Entertainment

देवों की भूमि में दुनिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर पहुंच महादेव की भक्ति में लीन हुईं निया शर्मा, माथे पर चंदन लगाकर तुंगनाथ चंद्रशिला धाम से मंदिर और पर्वत शिखर की अद्भुत तस्वीरें कीं शेयर… (Nia Sharma Visits World’s Highest Shiva Temple Tungnath In Uttarakhand, Shares Stunning Pictures)

ग्लैमर गर्ल और फ़ैशन क्वीन निया शर्मा इन दिनों हॉलिडे पर हैं और इस दौरान वो कर रही हैं पहाड़ों की सैर. निया उत्तराखंड की पहाड़ियों में घूम रही हैं और उन्होंने चंद्रशिला पर्वत शिखर से बेहद अद्भुत तस्वीरें शेयर की हैं.

इन तस्वीरों में निया माथे पर चंदन का तिलक लगाए नज़र आ रही हैं और एक पिक्चर में वो मंदिर के बाहर बैठी दिखाई दे रही हैं. निया ने इस दौरान कैज़ुअल टी शर्ट और जींस पहने हुए थीं.

निया ने पहाड़ों से और भी कई पिक्चर्स शेयर की हैं जिनमें पहाड़ों का अद्भुत सौंदर्य और प्राकृतिक नज़ारे दिखाई दे रहे हैं. वाक़ई ये तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं.

फैन्स को निया की ये पोस्ट बेहद पसंद आ रही हैं और वो हर हर महादेव, जय शिव शंभु… जय भोलेनाथ जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. कई लोग यह भी कह रहे हैं कि निया ने अच्छे कपड़े कैसे पहन लिए. निया ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो पीक पर दोस्तों के साथ एंजॉय कर रही हैं और कह रही हैं कि हमने आकाश को छू लिया.

बात चंद्रशिला की करें तो यहां का तुंगनाथ मंदिर विश्व का सबसे ऊंचा शिव मंदिर है. इस मंदिर से जुड़ी कई पौराणिक कथाएं मशहूर हैं. कहते हैं रावण के वध के बाद भगवान राम ने भी ब्रह्म हत्या के पाप का प्रायश्चित करने के लिए यहीं तपस्या की थी.

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli