Categories: FILMTVEntertainment

ट्रेडिशनल अवतार में नोरा फतेही ने एक बार फिर बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, तस्वीरों ने उड़ाए फैन्स के होश (Nora Fatehi Once Again Flaunts Her Beauty in a Traditional Avatar, Photos Goes Viral)

अपनी खूबसूरती और जबरदस्त डांसिंग स्किल से लाखों-करोड़ों दिलों को जीतने वाली नोरा फतेही किसी पहचान की मोहताज नहीं है. बहुत कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाने वाली नोरा की टीवी पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. फिल्मों में अपनी डांसिंग का जलवा बिखेरने वाली नोरा टीवी के कई रियलिटी शो में पहुंचकर शो में चार चांद लगाने के लिए भी जानी जाती है. वैसे तो उनके स्टाइल का हर कोई दीवाना है और खासकर नोरा का ट्रेडिशन अवतार फैन्स का दिल चुरा लेता है. बंगाली स्टाइल में साड़ी पहनकर अपने चाहने वालों को मदहोश करने वाली नोरा ने एक बार फिर से ट्रेडिशनल अवतार में अपने हुस्न का जलवा बिखेरा है. उनकी लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर फैन्स के होश उड़ गए हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

नोरा की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और वो अक्सर अपनी तस्वीरों व वीडियो के ज़रिए फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं. हर बार अपने ग्लैमरस अवतार से चाहने वालों के दिलों को जीतने वाली नोरा ने जो लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें एक्ट्रेस का ट्रेडिशन अवतार देखते ही बन रहा है. नोरा ने ऑफ व्हाइट सूट कैरी किया है और अपने लुक से कहर बरपा रही हैं. तस्वीरों के अलावा नोरा ने एक वीडियो भी शेयर किया है. यह भी पढ़ें: नोरा फतेही ने बंगाली स्टाइल में साड़ी पहनकर बरपाया कहर, उनकी खूबसूरत अदा पर फिदा हुए फैन्स (Nora Fatehi Looks Stunning Wearing Bengali Style Saree, Fans Get Crazy on Her Beautiful Look)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इन तस्वीरों और वीडियो में नोरा कैमरे के लिए अलग-अलग पोज़ देती नज़र आ रही हैं. नोरा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- ‘चांद से बात करते हुए.’ नोरा की इन तस्वीरों और वीडियो पर फैन्स जमकर कमेंट और लाइक कर रहे हैं. अपनी प्रतिक्रियाओं के ज़रिए फैन्स एक्ट्रेस के हुस्न और अदा दोनों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

इससे पहले हाल ही में नोरा ने पिंक कलर की शिमरी साड़ी में अपनी कुछ हॉट तस्वीरें शेयर की थीं, जिन्होंने न सिर्फ फैन्स को मदहोश कर दिया, बल्कि उनके चाहने वालों की रातों की नींद तक उड़ा दी. पिंक साड़ी में नोरा की खूबसूरत तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुईं.

वहीं हाल ही में नोरा की बंगाली स्टाइल में खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं. बांग्ला स्टाइल में साड़ी पहनी हुई नोरा को मुंबई में स्पॉट किया गया और उनके इस अंदाज़ को देखते ही हर कोई उनकी इस अदा का कायल हो गया. नोरा की वायरल हो रही तस्वीरों में एक्ट्रेस को क्रीम कलर की बांग्ला साड़ी में देखा गया. ट्रेडिशनल अवतार में नोरा का लुक जिसने भी देखा बस देखता ही रह गया. उनके इस लुक को फैन्स ने खूब पसंद किया और उनकी सुंदरता की जमकर तारीफ भी की. यह भी पढ़ें: डांस दीवाने 3: हर्ष लिंबाचिया के लिए नोरा फतेही और भारती सिंह ने किया शानदार डांस, उनकी क्यूट हरकतों को देख दर्शक हुए मदहोश (Dance Deewane 3: Nora Fatehi and Bharti Singh Dance for Harsh Limbachiyaa, Viewers Gets Crazy With Their Cute Antics)

गौरतलब है कि नोरा जल्द ही ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नज़र आएंगी. यह फिल्म 13 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी. फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, एमी विर्क, सोनाक्षी सिन्हा, शरद केलकर और नोरा फतेही मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे. हालांकि इससे पहले नोरा ‘रॉकी हैंडसम’, ‘सत्यमेव जयते’, ‘बाटला हाउस’ जैसी कई फिल्मों में अपने जबरदस्त डांस से हर किसी को अपना दीवाना बना चुकी हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli