Categories: FILMEntertainment

वेडिंग आउटफिट के लिए डिज़ाइनर लहंगे की जगह यामी गौतम ने पहनी मां की 33 साल पुरानी साड़ी, देखें शादी की कुछ नई तस्वीरें (Not Designer Lehenga, Yami Gautam Opted For Mother’s 33 Year Old Saree As Her Wedding Outfit, See Unseen Wedding Photos)

‘विकी डोनर’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस यामी गौतम  ने हाल ही में ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’  डायरेक्टर आदित्य धर से शादी करके सबको चौंका दिया है. आए दिन यामी गौतम की हल्दी, मेहंदी और शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. शादी की  इन तस्वीरों में यामी गौतम का ब्राइडल लुक इंटरनेट पर आग की तरह फ़ैल रहा है. आइए हम आपको बताते हैं उनके इस पीछे की सच्चाई क्या है.

शादी की अनाउंसमेंट और डिज़ाइनर वेडिंग आउटफिट के सिलेक्शन किए बिना बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और डायरेक्टर आदित्य धर ने बहुत ही सादे और सुरुचिपूर्ण तरीके से शादी के बंधन में बंध गए हैं. यामी गौतम और डायरेक्टर आदित्य धर ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मंडी में अपने फार्महाउस में एक अंतरंग समारोह में 4 जून को सात फेरे लिए.

यामी गौतम-आदित्य धर की शादी की खबर जहां सभी के लिए चर्चा का विषय बनी हुई थी, वहीँ यामी गौतम का ब्राइडल लुक भी इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है.

शादी में एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक बहुत ही सिंपल लेकिन ब्यूटीफुल था. उनके इस गॉर्जियस लुक के पीछे एक खास कारण है- वो यह है की यामी ने अपने शादी के दिन खास और यादगार बनाने के लिए उन्होंने अपनी मम्मी अंजलि की 33 साल पुरानी ट्रेडिशनल सिल्क साड़ी की साड़ी चुनी.

जी हां, ये सच है. एक्ट्रेस ने अपनी शादी के दिन जो वेडिंग आउटफिट पहना था, वो किसी फेमस डिज़ाइनर द्वारा तैयार नहीं किया गया था. शादी के दिन यामी गौतम ने अपनी मां की 33 साल पुरानी क्लासिक रेड साड़ी पहनी थी. ट्रेडिशनल रेशमी साड़ी के चारों बॉर्डर पर गोल्डन वर्क किया था.

साड़ी बहुत सिंपल थी, इस वेडिंग आउटफिट का मुख्य आकर्षण था उसका ब्लाउज. ब्लाउज पर गोल्डन फ्लोरल वर्क किया गया था. साथ में यामी ने मैचिंग का रेड दुपट्टा भी कैरी किया, था. इस दुपट्टे को उनकी नानी ने उन्हें गिफ्ट किया था. नानी द्वारा दिए गए इस रेड दुपट्टे से यामी ने अपने ब्राइडल लुक को कम्पलीट किया.

इतना ही नहीं यामी  ने वेडिंग डे दादी नानी द्वारा गिफ्ट की हुई ज्वेलरी पहनी थी.  दुल्हन के रूप  में जो ज्वेलरी पहनी थी उनमें एक रीगल गोल्ड चोकर सेट, मांग टीका और कलीरे था, जिन्हें कौड़ी और नारियल से सजाया गया था.

उनके ब्राइडल लुक में एक और खास ज्वेलरी थी- पारंपरिक पहाड़ी हिमाचली नथ. जो उन्हें उनकी दादी ने शादी के तोहफे के रूप में दिया था.

यामी के ब्राइडल मेकअप की बात करें, तो बता दें कि एक्ट्रेस ने अपना ब्राइडल मेकअप खुद किया था. बहुत ही सिंपल तरीके से मेकअप करके यामी ने इस दिन को खास बना दिया. आई लाइनर, गालों पर हल्का सा ब्लश और वेडिंग साडी के मैचिंग की रेड लिपस्टिक लगाकर अपना ब्राइडल  मेकअप कम्पलीट किया. उनकी बहन सुरीली गौतम ने उनका हेयर स्टाइल बनाया था.

ट्रेडिशनल ब्राइडल के रूप में यामी की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुई. सिंपल और एलिगेंट ब्राइडल यामी तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया. बता दें कि कोरोना महामारी के कारण उनकी शादी में केवल 18 लोग ही शामिल हुए थे. पूरे दोनों की शादी हिमाचली रीति-रिवाज से संपन्न हुई.

फैंस की जानकारी के लिए बता दें, कपल की लव स्टोरी फिल्म उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान शुरू हुई थी. काफी समय तक दोनों ने अपने रिश्ते को दुनिया से छिपाकर रखा. अब यामी गौतम का भी नाम उन स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गया है जिन्होंने सीक्रेट शादी रचाई हैं.

और भी पढ़ें: द फैमिली मैन 2: चेल्लम सर का नशा मुंबई पुलिस को भी चढ़ा! नशा मुक्ति जागरूकता के लिए किया मज़ेदार ट्वीट, मेकर्स ने भी किया रिएक्ट! (The Family Man 2: Chellam Sir Features In Mumbai Police Post On Addiction, Makers Love It)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- प्रायश्‍चित की शुरुआत (Short Story- Prayshchit Ki Shuruvat)

एक ओर यश जैसा संस्कारशील युवक है, जिसे देखकर कोई भी उसके माता-पिता की प्रशंसा…

May 26, 2023

#Confirmed: करण जौहर के बाद  Bigg Boss OTT सीजन 2 को होस्ट करने के लिए तैयार हैं सलमान खान (After Karan Johar, Salman Khan is all set to host Bigg Boss OTT Season 2)

बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. बिग बॉस ओटीटी…

May 26, 2023

जब नुसरत भरूचा के हाथ से निकल गई थी ये बड़ी फिल्म, मेकर्स ने इस वजह से एक्ट्रेस को किया था रिजेक्ट (When Nushrratt Bharuccha Lost This Big Film, Makers Rejected Actress for This Reason)

छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नुसरत भरूचा आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की…

May 26, 2023
© Merisaheli