Categories: FILMTVEntertainment

आलिया भट्ट ही नहीं ये एक्ट्रेसेस भी शादी के कुछ ही महीनों बाद बनीं मां, फैन्स को किया सरप्राइज़ (Not only Alia Bhatt, These Actresses Became Mothers After a Few Months of Marriage, Fans Got Surprised)

अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़ी कई एक्ट्रेसेस जहां शादी करने के बाद अपनी फैमिली लाइफ में बिज़ी हो गई हैं तो वहीं कई एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जो हाल ही में मां बनी हैं या फिर बनने वाली हैं. कई अभिनेत्रियों ने जहां मां बनने के लिए शादी के कई साल बाद तक इंतज़ार किया तो वहीं कई एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जो शादी के बाद कुछ ही महीनों में मां बन गईं और गुड न्यूज़ देकर अपने फैन्स को सरप्राइज़ कर दिया. हाल ही में आलिया भट्ट मां बनी हैं, लेकिन उनके अलावा भी कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो शादी के कुछ ही महीनों बाद मां बन गईं. आइए एक नज़र डालते हैं.

आलिया भट्ट

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की खूबसूरत और कामयाब अभिनेत्री आलिया भट्ट ने हाल ही में बेबी गर्ल को जन्म दिया है. आपको बता दें कि आलिया और रणबीर कपूर इसी साल अप्रैल महीने में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के दो महीने बाद ही कपल ने प्रेग्नेंसी की न्यूज़ फैन्स के साथ शेयर कर दी थी. आलिया और रणबीर अपनी बेबी गर्ल को अस्पताल से लेकर घर पहुंच गए हैं. यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा से लेकर बिपाशा बसु तक, जब फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाकर इन अभिनेत्रियों ने लूटी दर्शकों की वाहवाही (From Priyanka Chopra to Bipasha Basu, When These Actresses Played Negative Characters in Films)

नयनतारा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

साउथ फिल्मों की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने इसी साल जून महीने में डायरेक्टर विग्नेश शिवन के साथ सात फेरे लिए थे. शादी के बाद कपल्स से जुड़ी कई खबरें सुनने को मिली, जिसमें उनके मां बनने की खबर सबसे हैरान करने वाली थी. दरअसल, शादी के चार महीने बाद ही अचानक उनके जुड़वा बच्चों की खबर मिली. हालांकि सरोगेसी के ज़रिए एक्ट्रेस मां बनी हैं.

दीया मिर्जा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शादी के बाद कुछ ही महीनों में गुड न्यूज़ देने वाली अभिनेत्रियों में दीया मिर्ज़ा का नाम भी शामिल है. दरअसल, दीया ने फरवरी 2021 में बिज़नेसमैन वैभव रेखी से शादी की थी और मई महीने में बेटे की मां बन गई थीं. शादी के बाद इतनी जल्दी मां बनने की खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया था.

नेहा धूपिया

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शादी के बाद चंद महीनों में मां बनने वाली अभिनेत्रियों में नेहा धूपिया भी शामिल हैं. आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने मई 2018 में अंगद बेदी संग सात फेरे लिए थे और जल्द ही अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर दी. एक्ट्रेस ने नवंबर महीने में बेबी गर्ल को जन्म दिया था. यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट को मिली अस्पताल से छुट्टी, नन्ही परी को साथ लेकर घर पहुंचे पापा रणबीर कपूर, सामने आईं तस्वीरें और वीडियो (Alia Bhatt Discharged From Hospital, Brings Home Daughter With Ranbir Kapoor, See Photos And Video)

पूजा बनर्जी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की फेमस एक्ट्रेसेस में शुमार पूजा बनर्जी ने मार्च 2020 में एक्टर कुणाल वर्मा के साथ शादी की थी और उसी साल अक्टूबर महीने में बेटे को जन्म दिया था. शादी के बाद कुछ ही महीनों में मां बनने की गुड न्यूज़ शेयर करके एक्ट्रेस ने हर किसी को हैरान कर दिया था.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

पाकिस्तानच्या स्वातंत्रदिनाला रिलीज होणार हृतिक रोशनचा वॉर २, रिलीज डेटमध्ये मोठा बदल (Hrithik Roshan’s War 2 to release on Pakistan Independence Day, big change in release date)

यशराज फिल्मचा पुढील सिनेमा वॉर २ ची सध्या जोरदार चर्चा आहे. यामध्ये आता हृतिक रोशनचा…

November 29, 2023

फिल्म ‘कबीर सिंह’ के लिए शाहिद कपूर नहीं, रणवीर सिंह थे संदीप रेड्डी वांगा की पहली पसंद (Not Shahid Kapoor, Ranveer Singh Was Sandeep Vanga’s 1st Choice For ‘Kabir Singh’)

अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्मों के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने…

November 29, 2023

रणदिप हुड्डाच्या लग्नविधींना सुरुवात, दिर्घकालीन गर्लफ्रेंडसोबत अडकणार विवाहबंधनात(Inside Photos Of Randeep Hooda And Lin Laishram’s Pre-Wedding Festivities Goes Viral)

बॉलिवूड अभिनेता रणदीप हुड्डा आज त्याची दीर्घकाळची मैत्रीण लिन लैश्रामसोबत इंफाळमध्ये लग्न करणार आहे. लग्नापूर्वीचे…

November 29, 2023

कहानी- रुके रुके से कदम… (Short Story- Ruke Ruke Se Kadam…)

शादी के पांच साल बीत जाने के बाद अब भी ऐसा लगता है मानो वह…

November 29, 2023
© Merisaheli