Categories: FILMEntertainment

ऊंचाई की स्क्रीनिंग पर कंगना रनौत को जया बच्चन ने किया इग्नोर, अब हो रही हैं बुरी तरह ट्रोल, लोग बोले- घमंडी-चिड़चिड़ी मोहल्ले की जया आंटी निडर कंगना से डर गई… (Uunchai Screening: Jaya Bachchan Gets Brutally Trolled For Ignoring Kangana Ranaut)

जया बच्चन (Jaya Bachchan) के ग़ुस्से से तो हर कोई वाक़िफ़ है और इसके चलते वो बुरी तरह ट्रोल (troll) भी होती हैं. एक बार फिर जया ने सरेआम मीडिया के कैमरों के बीच ऐसा घमंड दिखाया जो अब उन पर भारी पड़ रहा है, फ़िल्म ऊंचाई (uunchai) की स्पेशल स्क्रीनिंग (special screening) पर जया बच्चन भी पहुंचीं. इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अनुपम खेर, बोमन ईरानी, ​​ नीना गुप्ता, डैनी डेन्जोंगपा, सारिका व परिणीति चोपड़ा नज़र आनेवाले हैं. इस दौरान एक वीडियो ने सबका ध्यान खींचा. दरअसल स्क्रीनिंग में सलमान खान, अक्षय कुमार से लेकर शहनाज़ गिल व अन्य स्टार्स भी थे. इसी स्क्रीनिंग में कंगना रनौत (Kangna ranaut) भी मौजूद थीं.

वाईडियो में देखा जा सकता है कि अनुपम खेर जया का स्वागत रेड कार्पेट पर बड़े उत्साह व गर्मजोशी से करते हैं. उनको प्यार से सम्भालते हैं लेकिन वहीं जया की एक हरकत ने सबको ग़ुस्सा दिला दिया. जया जब पहुंचती हैं तो बाक़ी सबके अलावा कंगना भी मुस्कुराकर उनका स्वागत करती हैं और उनको हैलो कहती हैं लेकिन जया उनकी तरफ़ देखती तक नहीं और वीडियो से साफ़ ज़ाहिर है कि वो जानबूझकर कंगना को इग्नोर कर रही हैं. इसके बाद जया अनुपम खेर के साथ पिक्चर्स क्लिक करवाने लग जाती हैं.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CkvzuGFD0DO/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

जया के इस घमंड को देख लोग उनको बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं. लोग कमेंट कर रहे हैं कि आत्मविश्वास से भरी निडर कंगना से घमंडी जया आंटी डर गईं. कोई कह रहा है रेखा कितनी अच्छी है ये हड्डी बन गई, तो कोई कह रहा है कि न जाने ऐश कैसे रहती हैं इनके साथ. किसी ने कमेंट किया कि ये तो मोहल्ले की झगड़ालू आंटी जैसा व्यवहार करती है…

Geeta Sharma

Recent Posts

‘शका लका बूम बूम’फेम संजू अडकला विवाहबंधनात, कोरिओग्राफर गर्लफ्रेंडशी केलं लग्न (Shaka Laka Boom Boom actor Kinshuk Vaidya ties the knot with girlfriend Diiksha Nagpal )

'शका लका बूम बूम' या लोकप्रिय टीव्ही शोचा संजू आठवतोय? संजूची भूमिका करून घराघरात प्रसिद्ध…

November 23, 2024

कहानी- बॉबी का निर्णय (Short Story- Bobby Ka Nirnay)

"कैसे हो बॉबी?" फोन विनोद का था. दोनों ओर के हालचाल का आदान-प्रदान होने के…

November 23, 2024
© Merisaheli