Close

आलिया भट्ट को मिली अस्पताल से छुट्टी, नन्ही परी को साथ लेकर घर पहुंचे पापा रणबीर कपूर, सामने आईं तस्वीरें और वीडियो (Alia Bhatt Discharged From Hospital, Brings Home Daughter With Ranbir Kapoor, See Photos And Video)

हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के घर में नन्ही परी की किलकारी गुंजी है. 6 नवंबर को आलिया ने बेबी गर्ल को जन्म दिया और आज आलिया को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद कपल अपनी नन्ही परी को लेकर घर पहुंचे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर बीते रविवार को बेबी गर्ल का आगमन हुआ. एक्ट्रेस ने बेबी गर्ल के आने की गुड न्यूज़ को अपने चाहने वालों के साथ अस्पताल से ही सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

बेबी गर्ल के आने से कपूर और भट्ट खानदान की खुशियां सातवें आसमान पर पर हैं.

बेबी गर्ल को जन्म देने के 4 दिन बाद आज आलिया भट्ट को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. रणबीर कपूर की रेंज रोवर कार सुबह ही एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल पहुंच गई थी.

सारी फॉर्मलिटीज करने के बाद रणबीर और आलिया भट्ट अपनी नन्ही परी को बड़े से प्यार से गोद में उठाए कार में सवार हुए.

लिटिल एंजल को अपनी बांहों में थामे हुए शमशेरा एक्टर और उनकी पत्नी आलिया वास्तु रेजिडेंस पहुंचे. बता दें कि वास्तु रेजिडेंस में ही आलिया और रणबीर की शादी हुई थी.

बॉलीवुड के अनेक सेलेब्रेटी और कपल्स के क्लोज फ्रेंड्स, जिनमें शाहरूख खान, आमिर खान, वरुण धवन शामिल हैं, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की न्यूबॉर्न  बेबी को मिलने के लिए हॉस्पिटल गए थे.

पैपरजी अकाउंट से शेयर की गई तस्वीरों में कार के अंदर बैकसीट पर आलिया भट्ट बैठी हुई नजर आ रही हैं. साथ रणबीर कपूर बेटी को अपनी गोद में थामे हुए नज़र आ रहे हैं. एक्ट्रेस के चेहरे पर लिटिल एंजल को घर लाने की खुशी साफ दिखाई दे रही है.

दादी नीतू कपूर भी अपनी पोती को लेने के लिए अस्पताल पहुंची थीं.

पैरेंट्स बनने के बाद से फैंस जमकर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को बधाई दे रहे हैं, साथ ही फैंस उनकी बेटी की झलक देखने को बेकरार है.

Share this article