अजय देवगन (Ajay devgn) और काजोल (Kajol) की लाड़ली न्यासा देवगन (Nyasa devgn) इन दिनों सबसे पॉप्युलर स्टार किड (popular star kid) है और काफ़ी खबरों में भी रहती हैं वो आजकल. फैंस पहले ही उनकी खूबसूरती के क़ायल हो चुके हैं. उनकी पॉप्युलैरिटी का इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वो न तो मॉडल हैं और न ही बॉलीवुड (bollywood) में एंट्री हुई है उनकी पर इंस्टाग्राम (Instagram) पर काफ़ी फैंस फ़ॉलोइंग है उनकी.
न्यासा लंदन में अपनी पढ़ाई कर रही हैं और आजकल वो पार्टी और वेकेशन मूड में दिखती हैं. इन दिनों वो ग्रीस में अपने दोस्तों संग छुट्टियां मना रही हैं और उन्होंने अपने लेटेस्ट पिक्चर्स और वीडियोज़ इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की है जिनमें से एक पोस्ट ने सभी का ध्यान खींचा. न्यासा समंदर किनारे बैठीं वाइन एंजॉय कर रही हैं और उन्होंने अपनी पोस्ट पर लिखा है कि वो जी रही हैं बेस्ट लाइफ़… न्यासा इस सन किस्ड फ़ोटो में बेहद फ़्रेश लग रही हैं.
https://www.instagram.com/reel/CgPkeRpANw3/?igshid=NWRhNmQxMjQ=
इससे पहले न्यासा ने पार्टी करते हुए दोस्तों संग डान्स का वीडियो पोस्ट किया था और एक पिक्चर में तो उन्होंने मेनू कार्ड के पीछे अपना चेहरा छिपा रखा है और सिर्फ़ उनकी प्यारी आंखें दिख रही हैं. फैंस भी उनकी खूबसूरत आंखों की तारीफ़ कर रहे हैं
एक पिक्चर में वो बेहद बोल्ड और स्टनिंग लुक में अपने दोस्तों संग पोज़ देरी दिख रही हैं. उनके दोस्त ओर्हान ने भी अपने इंस्टा पर ग्रीस वेकेशन कि फ़्रेश व न्यू पिक्चर्स पोस्ट की है. देखें कुछ स्टनिंग पिक्चर्स…
अॅनिमल हा चित्रपट सध्या अनेक गोष्टींमुळे चर्चेत आहे. रणबीर कपूरपासून बॉबी देओलच्या अभिनयापर्यंत, तसेच तृप्ती…
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट सऊदी अरब के जेद्दाह में चल रहे रेड…
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के फेमस कपल हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और आसिम…
रुबिना दिलैक तिच्या गरोदरपणाच्या नवव्या महिन्यात आहे. लवकरच रुबिना आणि अभिनव शुक्ला त्यांच्या बाळाचे स्वागत…
Getting down and dirty in bed, or verbalising about sex is ok, so long as…
सिनेमा की दुनिया से सुबह सुबह एक बुरी खबर सामने आ रही है. 60 और…