अगर आपका बर्थडे भी नवंबर में आता है, तो आप... - प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के धनी हैं - यूनीक और ब्रिलियंट हैं - आपमें लीडरशिप क्वॉलिटीज़…
अगर आपका बर्थडे भी नवंबर में आता है, तो आप…
– प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के धनी हैं
– यूनीक और ब्रिलियंट हैं
– आपमें लीडरशिप क्वॉलिटीज़ हैं
– आप सबसे वफ़ादार दोस्त माने जाते हैं
– कमिटेड और मेहनती हैं
– हिम्मती और बहादुर हैं
– आप कभी हार नहीं मानते
– आपकी सोच काफ़ी अग्रसर है
यह भी पढ़ें: क्या आप भी 1, 10, 19 और 28 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 1
यह भी पढ़ें: क्या आप भी 2, 11, 20 और 29 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 2
– नवंबर में जन्मे लोग काफ़ी प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के धनी होते हैं.
– इसकी पर्सनालिटी बाकी लोगों से अलग होती है, इसलिए ये यूनिक और ब्रिलियंट माने जाते हैं.
– ये सबसे वफ़ादार दोस्त माने जाते हैं. इन पर आसानी से भरोसा कर सकते हैं.
– इनमें लीडरशिप क्वॉलिटीज़ होती हैं. इस महीने में जन्मे लोग अपने फिल्ड में काफ़ी आगे जाते हैं.
– इनके पास हमेशा नए व क्रिएटिव आइडियाज़ होते हैं.
– ये कमिटेड और मेहनती होते हैं, जो भी काम करते हैं, उसमें अपना 100% देते हैं.
– इनकी सोच काफ़ी अग्रसर होती है. ये हमेशा आगे बढ़ने के बारे में सोचते हैं.
– कभी-कभार ये सिक्रेटिव भी होते हैं. अपने राज़ और बातें सभी से शेयर नहीं करते.
– दूसरों के बारे में जानना इन्हें बहुत पसंद रहता है.
– ये हमेशा कुछ न कुछ सोचते रहते हैं. कभी-कभी ओवर थिंकिंग के कारण परेशान भी हो जाते हैं.
– नवंबर में जन्मे लोग काफ़ी हिम्मती और बहादुर होते हैं.
– इनकी एक ख़ूबी जो दूसरों को इनकी ओर ओर आकर्षित करती है, वो ये कि ये कभी हार नहीं मानते.
– इन्हें बहुत जल्दी ग़ुस्सा नहीं आता, जब तक कि कोई इन्हें छेड़ता नहीं.
– ‘अगर चाह है, तो राह है’ में ये काफ़ी यकीन रखते हैं.
यह भी पढ़ें: ख़ुशमिज़ाज व बेमिसाल होते हैं अक्टूबर में जन्मे लोग
यह भी पढ़ें: परफेक्शनिस्ट होते हैं सितंबर में जन्मे लोग
मुझे और भी बहुत कुछ ध्यान आ रहा था. औरतों की बाबूजी से एक-दो रुपए…
जाने माने क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट से गुरुवार को बड़ा…
दीपिका पादुकोण की ख़ूबसूरती ने हर किसी को प्रभावित किया है. उस पर उनका एक…
साल 2017 के मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर देश का नाम रौशन करने वाली मानुषी…
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. अपने दमदार एक्टिंग स्किल…
टेलीविज़न के लोकप्रिय सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ (Devon Ke Dev Mahadev) में ‘पार्वती’ की…