Top Stories

क्या आप भी 4, 13, 22 और 31 को जन्में हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है 4 (Numerology No 4: Personality, Love Life And Characteristics)

जिन लोगों का जन्म 4, 13, 22 और 31 और होता है, उनका मूलाकं 4 ( Numerology number 4 ) होता है. जिस तरह स्क्वेयर की चारों भुजाएं समान होती हैं और उसी तरह अंक 4 वाले भी हर तरह से समान, सुलझे हुए व व्यवस्थित व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं. आइए नंबर 4 से जुड़े लोगों के बारे में विस्तार से जानते हैं. 

स्वभावः इस अंक वाले व्यक्ति कर्मठ व उत्साही होते हैं. ये अपने काम के प्रति बेहद सजग रहते हैं. इनसे कोई भी चीज़ छूटती नहीं है, इसलिए ये अपने काम में बहुत सफलता प्राप्त करते हैं. ये बहुत व्यवहारिक होते हैं और कल्पना की उड़ान नहीं भरते. व्यवहारिकता के घरातल पर रहकर ही सभी फैसले लेते हैं. ये अपनी उम्र से ज़्यादा समझदार होते हैं. कभी भी बड़ी-बड़ी बातें नहीं बघारते हैं. ये गजब से मेहनती होते हैं. अगर वे किसी काम पर भिड़ जाएं तो उससे करके ही छोड़ते हैं. ये ईमानदार व विश्‍वासपात्र होते हैं और अपने सभी कामों को पूर्वनिर्धारित व पूर्वनियोजित तरी़के से करते हैं.

करियरः इस नंबरवाले व्यक्ति अच्छे प्लानर होते हैं. योजना बनाना व उसे सही तरह से कार्यान्वित करना इनकी प्रमुख विशेषता है. ये जिस काम को भी मन लगाकर करते हैं, उसमें सफलता प्राप्त करते हैं, क्योंकि ये अपने काम को पूरी ईमानदारी व लगन से करते हैं, लेकिन अफसोस की बात यह है कि अपनी सफलता का श्रेय ये अपनी मेहनत को न देकर भाग्य को देते हैं. ये अच्छे स्टेनोग्राफर, लैक्चरर, अकाउंटेंट व मैनेजर बन सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः : क्या आप भी 3, 12, 21 और 30 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 3

सकारात्मक पक्ष
ये योजना बनाने व चीज़ों को ऑर्गनाइज़ करने में निपुण होते हैं. ये जिम्मेदारी, भरोसेमंद और व्यवहारिक होते हैं. ये धार्मिक होते हैं. ये अपने रिश्ते के प्रति बेहद ईमानदार होते हैं और जल्दी-जल्दी पार्टनर नहीं बदलते. इन्हें स्थिरता पसंद है. इसलिए जो लोग रिश्ते में स्थिरता चाहते हैं, वो नंबर 4 की ओर आर्कषित होते हैं. इन्हें कोई भी काम में जल्दीबाज़ी पसंद नहीं आती.

ये भी पढ़ेंः क्या आप भी 2, 11, 20 और 29 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 2 

नकारात्मक पक्ष
ये अकड़ू, जिद्दी व संकीर्ण विचारधारा वाले होते हैं. ये अपनी भवानाओं को व्यक्त नहीं कर पाते, इसलिए लोग इन्हें ठंडा समझते हैं, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं होता. ये कहने से ज़्यादा करने में विश्‍वास रखते हैं. यानि अगर आपका पार्टनर का मूलांक 4 है तो वो आपके लिए कविता लिखने के बजाय चॉकलेट या फूल देना ज़्यादा पसंद करेगा. कुला मिलाकर ये थोड़े बोरिंग होते हैं और सामाजिक नहीं होते.
अभिभावक के रूप में 4 नंबर वाले अपने बच्चों को संस्कार व विश्‍वास का पाठ पढ़ाकर बड़ा करते हैं. ये घर को साफ़-सुथरा व व्यवस्थित रखना पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें क्या आप भी 8, 17 और 26 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 8 

पसंदः इन्हें खाने, घूमने, म्यूज़िक व डांस का शौक़ होता है.

लकी स्टोनः गोमेद
लकी दिशाः पूर्व
लकी डेट्स- 1, 10, 19. जिन अंक का जोड़ 1 या 5 होता है, वे उनके लिए भाग्यशाली होता है.
लकी डेज़ः रविवार व गुरुवार
अनलकी डेट्स- 8, 17, 26, 28.
लकी कलर- ब्लू, येलो व गोल्ड
अनलकी कलर- ब्लैक, कॉफी ब्राउन व सभी गाढ़े रंग
लकी सिग्नेचरः आपका सिग्नेचर 4 सेटिंमीटर से कम छोटा होना चाहिए.
लकी नंबर्सः 5, 7, 8.
यह भी पढ़ें: क्या आप भी 5, 14 और 23 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 5 

सावधानः मूलांक 4 के पुरुष और मूलांक 4 की महिला से शादी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि दोनों ही डॉमिनेटिंग स्वभाव के होते हैं. ऐसे में झगड़े की आशंका बढ़ जाती है.

फेमस पर्सनैलिटीः चेतन भगत, किशोर कुमार, श्रीदेवी, तब्बू, सनी लियोनी, कोंकणा सेन शर्मा, अरबाज़ ख़ान, इमरान ख़ान, परिणीती चोपड़ा, जयाप्रदा, महिमा चौधरी, उर्मिला मातोंडकर, शशि कपूर.

ये भी पढ़ेंः क्या आप भी 6, 15 और 24 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 6

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

मराठीतील विक्रमी चित्रपट ‘माहेरची साडी’चे निर्माते विजय कोंडके यांचा ३४ वर्षानंतर नवा चित्रपट ‘लेक असावी तर अशी’ (‘Lek Asavi Tar Ashi’ Is New Film Of Producer- Director Vijay Kondke : His Comeback After 34 Years Of Blockbuster Film ‘Maherchi Sadi’)

मोठमोठ्या कलाकारांना एकत्र घेऊन चांगल्या दर्जाचा सिनेमा बनवणं हे निर्माता दिग्दर्शकांसाठी मोठं आव्हान असतं. काही…

April 18, 2024

‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत स्मिता तांबेची वकिलाच्या भूमिकेत एन्ट्री (Actress Smita Tambe Enters As A Lawyer In “Man Dhaga Dhaga Jodte Nava” Serial)

स्टार प्रवाहवरील ‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत सार्थक-आनंदीचं नातं अतिशय नाजूक वळणावर आहे. काही…

April 18, 2024

वळवाचा पाऊस (Short Story: Valvacha Pause)

निशा नंदन वर्तक हा अचानक आलेला वळवाचा पाऊस !! अवंतिकेचा उदासपणा कुठच्या कुठे पळून गेला..…

April 18, 2024
© Merisaheli