Entertainment

हे भगवान, क्या आप ठीक हैं? ‘सुहागन चुड़ैल’ के सेट पर आग में झुलसने से बाल-बाल बचीं निया शर्मा, एक्ट्रेस के लिए परेशान हुए फैन्स (Oh God, Are You Okay? Nia Sharma Narrowly Escaped Getting Burnt in Fire on Sets of ‘Suhagan Chudail, Fans Worried For Actress)

टीवी की खूबसूरत ‘नागिन’ निया शर्मा (Nia Sharma) अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के अलावा अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वो अक्सर अपने बोल्ड लुक्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. छोटे पर्दे पर नागिन का किरदार निभाने के बाद अब निया शर्मा ‘सुहागन चुड़ैल’ (Suhagan Chudail) में नजर आ रही हैं. वो अपने इस शो के लिए लगातार शूटिंग में बिजी हैं, जिसकी झलकियां भी वो अक्सर फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. इस बीच एक्ट्रेस को लेकर खबर आ रही है कि ‘सुहागन चुड़ैल’ के सेट पर आग में झुलसने से एक्ट्रेस बाल-बाल बच गईं. इस हादसे के बाद फैन्स एक्ट्रेस को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मानें तो हाल ही में टीवी शो ‘सुहागन चुड़ैल’ के सेट पर निया शर्मा के साथ हादसा हो गया, जिसमें वो आग में झुलसने से बाल-बाल बच गईं. दरअसल, एक सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान अचानक से आग की लपटें उनके चेहरे पर आ गईं, जिससे एक्ट्रेस एकदम लड़खड़ा गईं. हालांकि उनकी किस्मत अच्छी थी कि वो इस हादसे की शिकार होने से बच गईं. यह भी पढ़ें: ‘जो अच्छा हो और एक ही जगह पर…’ लव लाइफ को लेकर ऐसे हैं निया शर्मा के ख्याल, बताया- कैसा चाहिए लाइफ पार्टनर (Such are Nia Sharma Thoughts About Love Life, Told- What Kind of Life Partner Should She Want?)

इस हादसे के बाद फौरन शूटिंग को रोक दिया गया, लेकिन चाहने वालों को अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी देने के लिए निया शर्मा ने अपनी तस्वीरों के साथ वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो को देखने के बाद फैन्स उनके लिए परेशान नजर आ रहे हैं और लगातार उनसे उनका हाल पूछ रहे हैं.

निया शर्मा ने जो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि वो अपने शो के किरदार में नजर आ रही हैं. एक सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान कुछ लोग हाथ में मशाल लिए उन्हें घेरे हुए दिखाई दे रहे हैं. निया उनसे बचने की कोशिश करती नजर आ रही हैं, जैसे ही वो उन लोगों के बीच से निकलती हैं वैसे ही आग की लपटें बिल्कुल उनके चेहरे के पास आ जाती हैं. आग की लपटों को देखकर एक्ट्रेस चिल्लाती हैं और लड़खड़ा कर गिर जाती हैं.

आग की लपटों से खुद को बचाते हुए जैसे ही निया जमीन पर गिरती हैं, वैसे ही डायरेक्टर कट बोलता है. इसके साथ ही शूटिंग को रोक दिया जाता है. बता दें कि इससे पहले निया ने एक और वीडियो शेयर किया था और कैप्शन लिखा था- दुर्घटना से हमेशा ही एक कदम दूर रहती हूं. हालांकि जिस दौरान निया के साथ हादसा हुआ, उस दौरान एक्ट्रेस ने मिरर वर्क वाला ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था. यह भी पढ़ें: देवों की भूमि में दुनिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर पहुंच महादेव की भक्ति में लीन हुईं निया शर्मा, माथे पर चंदन लगाकर तुंगनाथ चंद्रशिला धाम से मंदिर और पर्वत शिखर की अद्भुत तस्वीरें कीं शेयर… (Nia Sharma Visits World’s Highest Shiva Temple Tungnath In Uttarakhand, Shares Stunning Pictures)

गौरतलब है कि निया शर्मा के इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स एक्ट्रेस को लेकर परेशान हो गए और उनका हाल पूछने लगे. एक फैन ने कमेंट कर लिखा- ‘हे भगवान, क्या आप ठीक हैं?’ दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा है- ‘हॉट चुड़ैल.’ इसके अलावा कई यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं. ‘सुहागन चुड़ैल’ को कलर्स टीवी और जियो सिनेमा ऐप पर टेलिकास्ट किया जाता है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

राक्षस (Short Story: Rakshas)

अमृतला विसरणं तिच्यासाठी शक्य नव्हतं…पण आई-वडिलांच्या आग्रहापुढे तिचं काहीच चाललं नाही. खुशी आता पंधरा वर्षांची…

September 18, 2024

बेरोजगारी भोगली, तर कधी आपल्याच पैशांसाठी भीक मागितली, आता आहे टीव्हीवरील आघाडीची नायिका (Faced Unemployment for Many Months, She Struggled For Money, Today This TV Actress Is Popular )

अशा अनेक टीव्ही अभिनेत्री आहेत ज्यांनी आपल्या दमदार अभिनयाने प्रत्येक घराघरात लोकप्रियता मिळवली आहे आणि…

September 18, 2024

‘उदे गं अंबे… कथा साडे तीन शक्तिपीठांची’ मालिकेत अभिनेत्री मयुरी कापडणेला आला दैवी अनुभव (Actress Mayuri Kapadane Shared Her Divine Experience In The Making Of Mythology Series ‘Ude Ga Ambe…’)

स्टार प्रवाहवर ११ ऑक्टोबरपासून सुरु होणाऱ्या ‘उदे गं अंबे… कथा साडे तीन शक्तिपीठांची’ या पौराणिक…

September 18, 2024

या कारणामुळ ऋषी कपूर कधीच रणबीरचे मित्र होऊ शकले नाहीत(For This Reason, Rishi Kapoor Never Maintained Friendly Relationship With His Son Ranbir Kapoor)

हिंदी चित्रपटसृष्टीतील अनेक दिग्गज तारे आहेत जे आपल्या मुलांशी मैत्रीपूर्ण संबंध ठेवतात, तर काही सेलिब्रिटी…

September 18, 2024

कविता- कामकाजी गृहिणी (Poetry- Kamkaji Grihinee)

ख़ुद की तलाश में निकलती हूंमानो हर रोज़ अपने ही वजूद को तराशती हूं मैं  समेट…

September 17, 2024
© Merisaheli