Categories: FILMEntertainment

बेहद क्यूट और प्यारी हैं महिमा चौधरी की बेटी अरियाना, फैंस देखते ही लुटाते हैं प्यार, कोई कहता है बार्बी डॉल, कोई मां की कार्बन कॉपी, तो कोई भावी स्टार… (Oh So Cute And Pretty: Mahima Chaudhry’s Daughter Ariana Mukherji Looks Like A Barbie Doll, See Pictures)

महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry’s) को भला कौन भूल सका है. फ़िल्म परदेस (pardes movie) से एक प्यारी सी मासूम सी मुस्कान वाली लड़की ने बॉलीवुड (Bollywood) में कदम (debut) रखा और सबको दीवाना बना डाला. फ़िल्म से पहले वो मॉडल थीं और तब भी उनकी स्क्रीन प्रेज़ेन्स के फैंस दीवाने थे और अब महिमा की क्यूट बेटी अरियाना मुखर्जी (daughter Ariana Mukherji) भी अपनी क्यूटनेस (cuteness) से सबका दिल जीत रही हैं.

महिमा को अक्सर अपने बच्चों के साथ स्पॉट किया जाता है और वो पैपराज़ी के कैमरा में भी क़ैद होती हैं लेकिन इन सबके बीच सारी लाइम लाइट महिमा की टीनएज बिटिया चुरा लेती है क्योंकि फैंस उनकी प्यारी सूरत और क्यूटनेस से नज़रें ही नहीं हटा पाते.

कभी आउटिंग के वक्त तो कभी खुद महिमा ही अपनी बेटी संग सोशल मीडिया पर पिक्चर्स पोस्ट करती हैं और फैंस जमकर उनकी बेटी की तारीफ़ करते हैं. कोई उनको भावी सुपर स्टार तो कोई हूबहू मां की कार्बन कॉपी कहता है… कोई बार्बी डॉल तो कोई बेहद प्यारी कहता है.

अरियाना मुखर्जी, महिमा चौधरी और बॉबी मुखर्जी की बेटी हैं. साल 2006 में महिमा और बॉबी ने सात फेरे लिए थे लेकिन वर्ष 2016 में इनमें अलगाव हो गया और तलाक़ के बाद बच्चे अपनी मां महिमा के साथ ही रहते हैं. महिमा सिंगल मदर हैं और पिछले दिनों वो कैंसर से जूझ रही थीं जिसका उन्होंने दांतकर सामना किया.

हाल ही में महिमा को फ़िल्म ऊंचाई की स्क्रीनिंग पर बेटी संग स्पॉट किया गया और यहां भी सबका ध्यान उनकी बेटी पर ही था. अरियाना का अपना इंस्टाग्राम पेज भी हैं और उनकी अच्छी ख़ासी फ़ैन फ़ॉलोइंग भी है. 10 जून को जन्मी अरियाना इतनी प्यारी हैं कि फैंस चाहते हैं वो भी अपनी मॉम की तरह बॉलीवुड स्टार बनें.

फैंस कमेंट करते हैं कि महिमा की बेटी एकदम डॉल जैसी लगती हैं, अन्य यूज़र्स कहते हैं वो भी बिल्कुल अपनी मां की तरह ही प्यारी हैं. ज़्यादातर फैंस हार्ट के ईमोजी या इनको बार्बी डॉल कहते हैं. आप भी देखें अरियाना की प्यारी पिक्चर्स…

Geeta Sharma

Recent Posts

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025
© Merisaheli