ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप बिना सोचे-समझे अपने वॉर्डरोब को ज्वेलरी और एक्सेसरीज़ से भर दें. सिर्फ़ बेस्ट दिखने केलिए ऐसा करना रॉन्ग चॉइस है, क्योंकि ग़लत ज्वेलरी सिलेक्शन से आप क्लम्ज़ी और अनकम्फ़र्टेबल लगेंगी और आपकी ख़राब फ़ैशनसेंस ही सामने नज़र आएगी. वहीं राइट ज्वेलरी आपके लुक को पलभर में बना सकती है बेहद अट्रैक्टिव. किसी भी आउटफ़िट के लिए येसबसे स्ट्रॉन्ग ऐड-ऑन में से एक है क्योंकि एक राइट पीस से आपके स्टाइल सेंस की झलक मिल जाती है और वो आपके लुक को निखार सकता है.
अलग-अलग पीसेज़ के साथ आउटफिट्स को एक्सेसराइज़ करने से आपका लुक पूरी तरह बदल सकता है. लेकिन कभी-कभी सही ज्वेलरी सिलेक्शन थोड़ा मुश्किल लगता है, ऐसे में फैशन और लाइफस्टाइल प्रोफेशनल आतिफ़ा अख्तर बता रही हैं पॉप्युलर नेकलाइनऔर उनके साथ पेयर किए जा सकने वाली एक्सेसरीज़-ज्वेलरीज़ की चीट शीट.
क्रू नेक या हाई-राउंड नेकलाइन
जब आप राउंड नेकलाइन का ब्लाउज़ पहनती हैं तो हेवी ज्वेलरी आपके आउटफ़िट के लुक को खराब कर सकती हैं, क्योंकि ये नेकलाइन कॉलर बोंस को कवर करती है, इसलिए इन ब्लाउज़ के साथ हार पहनने से बचना बेहतर है, खासकर अगर वो ब्रोकेड से बनेहों. एलीगेंट लुक के लिए बड़े स्टड या हेवी-लंबी बालियां,जैसे- झुमका या चांदबाली पहनी जा सकती हैं. हालांकि, बड़े फ़ंक्शन्स के लिए, नेकलाइन को कॉम्प्लिमेंट करते हुए नेकलेस ट्राई किए जा सकते हैं. अगर ब्लाउज़ सॉलिड कलर का है, तो लॉन्ग चेन आपके ब्लाउज़ की सिम्प्लिसिटी को बढ़ा देगी.
बोट नेक, डीप राउंड या स्क्वायर नेक
डीप कॉलरबोन या यहां तक कि बोट नेक जैसी नेकलाइन के लिए चोकर्स हैं परफेक्ट चॉइस. वे आपके कॉलरबोन पर फ़ोकस करते हैं, जिससे आप लम्बी नज़र आती हैं. चोकर के साथ स्टड ईयररिंग्स या छोटे हैंगिंग ईयररिंग्स पेयर करें. जब आप बोट नेक पहनती हैं तोझुमके और बड़े ईयररिंग्स परफेक्ट लगते हैं और कभी-कभी पतला चोकर भी कमाल का काम करता है.
कॉलर नेक
ब्लाउज़ में कॉलर नेकलाइन पिछले कुछ समय से बेहद पॉप्युलर है और ये आज एक ट्रेंड या फैशन बन गया है. टेक्सचर्ड या ब्रोकेडफैब्रिक से बने कॉलर ब्लाउज़ के साथ ज्वेलरी अच्छी नहीं लगती. आपके आउटफिट को और अधिक पंच देने के लिए सॉलिड कॉलरवाले ब्लाउज़ के साथ लंबी चेन पहनी जा सकती है.
डीप वी नेकलाइन
छोटे, चौड़े नेकलेस या स्टेटमेंट ज्वेलरी डीप वी नेकलाइन्स के साथ पूरी तरह से मेल खाती हैं. वे आपकी नेकलाइन को शेप देती हैं, जिससे आपको और अट्रैक्टिव लुक मिलता है. इसके अलावा, कुछ लॉन्ग-एंग्यूलर पेंडेंट वी-नेक साड़ी-ब्लाउज़ के लिए वॉल्यूम काकाम करते हैं.
स्वीटहार्ट नेकलाइन
स्वीटहार्ट नेकलाइन पहनते समय हमेशा बैलेन्स करने की कोशिश करें ताकि इस ब्रॉड नेकलाइन का लुक अच्छा लगे. छोटी चेन वालास्टेटमेंट नेक पीस जो नेकलाइन के क्लोज़ हो, उसे ट्राई करें. मेटल या स्टोंस का चंकी और बोल्ड नेकपीस इस नेकलाइन को कॉम्प्लिमेंटकरके आपके पूरे लुक को बेहद अट्रैक्टिव बना देगा.
वन शोल्डर नेकलाइन
इस बात को ध्यान में रखते हुए कि वन शोल्डर टॉप या ड्रेस थोड़ा ड्रामैटिक हो सकता है, इसलिए इसे सही ज्वेलरी के साथ पेयर करकेइस रॉयल एसिमेट्रिकल नेकलाइन के साथ आप जस्टिस कर पाएंगी. चंकी या स्टेटमेंट ईयररिंग्स सिलेक्ट करें. ओवरसाइज़्ड हूप्स याडैंगलर्स ट्राई करे और नेकपीस को पूरी तरह स्किप कर दें. कॉकटेल या स्टेटमेंट फ़िंगर रिंग और भी ड्रामा ऐड करेगी और आपका लुकलगेगा और भी रॉयल.
आज लोग ज्वेलरी के साथ भी एक्सपेरिमेंट करते हैं और उनके पास इसमें वेरायटी भी काफ़ी है- सिम्पल से लेकर फ़ैंसी तक कोई भीराइट पीस आपके पूरे फेस्टिव लुक को निखार सकता है. यह आपके लुक का सबसे स्ट्रॉन्ग ऐड-ऑन है जो आपके स्टाइल को पूरी तरहसे सबके सामने लाने में मदद करता है
घर के अंदर आते ही प्राची निया का गुलाबी स्वेटर देखकर आश्चर्य से भर गई,…
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी पर्सनल को लेकर…
मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन (Raveena Tandon) 90 के दशक की उन पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार…
ऐश्वर्या रायने लेक आराध्याच्या तेराव्या वाढदिवसानिमित्त सोशल मीडियावर काही फोटो पोस्ट केले आहेत. परंतु या…
अहो, मी आता 75 वर्षांची झाले, कित्ती मोठ्ठा इव्हेन्ट आहे हा, शिवाय85 वर्षांचे तुम्ही… माझ्या…
To look and be at your best on your wedding day requires intensive and organized…