Categories: FILMEntertainment

OMG: टाइगर श्रॉफ का जादू देख आंखें चौंधिया जाएंगी आपकी, एक बार जरूर देखें ये वीडियो (OMG : Your Eyes Will Be Stunned To See The Magic Of Tiger Shroff, Must Watch This Video Once)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के कमाल के एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपने शानदार डांस और जानदार एक्टिंग से लोगों को दीवाना तो बनाते ही हैं, लेकिन अब वो अपने जादू से भी हर किसी को हैरान करने में लगे हैं. जी हां दोस्तों, टाइगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई दंग रह जा रहा है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि इन दिनों टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हीरोपंती 2’ की शूटिंग में पूरी तरह से व्यस्त हैं. इसी दौरान शूटिंग से मिले कुछ आराम के पल में, जब वो वैनिटी वैन में हैं. वो वहां मौजूद क्रू मेंबर्स को एक कमाल का मैजिक ट्रिक दिखा रहे हैं, जिसे देख किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि, क्या ये सच में ऐसा है. ये भी पढ़ें : जब नोरा के लिए पैपराजी ने भारती सिंह को कर दिया इग्नोर, देखें कैसे कॉमेडियन को आ गया रोना (When The Paparazzi Ignored Bharti Singh For Nora Fatehi, See How The Comedian Made her Cry)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वीडियो में आप देखेंगे, कि टाइगर एक कार्ड को बिना छुए हवा में फ्लोट कराते हैं. वहां मौजूद क्रू मेंबर्स कार्ड के आस पास हाथ डालकर देखते हैं कि कहीं कुछ है तो नहीं. लेकिन सच में वहां तो कुछ नहीं है. वो कार्ड हवा में यूं ही लटक रहा है.

वो एक फेमस डायलॉग है ना कि, ‘पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त.’ जी हां दोस्तों, टाइगर ने कहा है कि वो आगे इससे भी बड़ा जादू दिखाने वाले हैं. उनका कहना है कि, “ये ट्रिक अगर आपको पसंद आई है तो बताइए, अगली बार किसी इंसान के साथ ऐसा ही करके दिखाऊंगा.” साथ ही टाइगर ने मैजीशियन अंकित वर्मा को इसके लिए शुक्रिया भी कहा है.  ये भी पढ़ें : जब शमा सिकंदर से डायरेक्टर ने कहा था- यहां तुम्हें कोई नहीं छोड़ेगा, इतनी कम उम्र में झेला यौन उत्पीड़न (When Shama Sikander Was Told By Director- No One Will Leave You Here, Faced Saxual Harassment At Such A Young Age)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

टाइगर के इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट आ रहे हैं. एक्टर की मां आयशा श्रॉफ ने कमेंट में WOW लिखा है. तो वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी ने लिखा है कि, “एटीएम में अब कभी भी कार्ड नहीं फंसेगा ब्रो.” ये भी पढ़ें : टाइगर श्रॉफ ने शेयर की कैलेंडर के लिए शूट कराई तस्वीरें, फोटोज़ देख उड़े फैंस के होश (Tiger Shroff Shared The Pictures Shot For The Calendar, The Fans Were Blown Away After Seeing The Photos)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कुछ दिनों पहले की बात है, जब टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अरबाज खान (Arbaaz Khan) के चैट शो ‘पिंच’ पर गए थे. अरबाज ने इंटरव्यू के दौरान टाइगर से उनके वर्जिनिटी को लेकर सवाल किया था. अरबाज ने सवाल किया था कि, “क्या आप वर्जिन हैं?” इस सवाल का बड़े ही मजाकिया अंदाज में टाइगर ने जवाब देते हुए कहा था, “देखो मैं सलमान भाई की तरह ही वर्जिन हूं.” इसके अलावा भी अरबाज खान ने टाइगर से कई सवाल किए जिसका बहुत ही बेबाकी से टाइगर ने जवाब दिया. 

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही फिल्म ‘हीरोपंती 2’ में तारा सुतारिया (Tara Sutaria) के साथ नज़र आने वाले हैं. इसके अलावा वो फिल्म ‘गणपत’ और ‘बागी 4’ भी कर रहे हैं. वहीं उनके पर्सनल लाइफ की बात करें, एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) के साथ अनके अफेयर की खबरें चर्चा में रहती है. फैंस को इनकी जोड़ी काफी पसंद है.

Meri Saheli Team

Recent Posts

Yes, You can be a Millionaire

Are you lost in the financial realm of things as you juggle household expenses, children’s…

March 16, 2025

फिल्म समीक्षाः द डिप्लोमैट- भारतीय डिप्लोमैसी को सलाम… (Movie Review- The Diplomat)

“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…

March 15, 2025

आमिर खानने कसं लपवलं त्याचं तिसरं अफेअर, स्वत:च केला खुलासा (How Aamir Khan Hidden New Love Story With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…

March 15, 2025

पहला अफेयर- रेत के आंसू (Love Story- Ret Ke Aansu)

“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…

March 15, 2025
© Merisaheli