दिशा पाटनी (disha patani) इन दिनों टाइगर श्रॉफ़ (tiger Shroff) से अपने ब्रेकअप (breakup) की खबरों के चलते लगातार सुर्ख़ियों में हैं. इस बीच एक्ट्रेस (actress) को मुंबई के वर्ली में डायरेक्टर मोहित सूरी (director mohit suri) के साथ स्पॉट (spotted) किया गया जहां पैपराज़ी (paparazzi) ने उनको कैमरे में क़ैद कर लिया.
दिशा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने स्वेटर का वाइट क्रॉप टॉप पहना हुआ है. इस टॉप में महज़ एक ही बटन लगा हुआ था और साइड से टॉप के विंग्स थे जो लगातार हवा में उड़ रहे थे. दिशा को इसी वजह से बार-बार अपना टॉप हाथ से पकड़कर रखना पड़ रहा था. वो टॉप को लगातार ठीक करती दिखीं और कैमरे के सामने भी थोड़ी असहज नज़र आई.
दिशा ने टॉप के साथ लूज़ डेनिम और स्पोर्ट्स शूज़ पहने हुए थे. लेकिन स्टाइलिंग के चक्कर में एक्ट्रेस वॉर्डरोब मैल्फ़ंक्शन का शिकार होते-होते बचीं.
यहां देखें वीडियो… https://www.instagram.com/reel/Cg9BOYBqlG9/?igshid=NWRhNmQxMjQ=
दिशा ने ज़्यादा पोज़ भी नहीं दिए और न वो वहां रुकीं. वो जल्दी से गाड़ी की तरफ़ दौड़ते हुए जाना चाह रही थीं. लोगों ने उनको उनके टॉप की वजह से काफ़ी ट्रोल किया. किसी ने उनके उर्फ़ी जावेद पार्ट 2 बताया तो किसी ने कमेंट किया कि जब आप सहज ही नहीं हो तो ऐसे कपड़े पहनने ही क्यों?
कुछ यूज़र्स कह रहे हैं कि कोई दिशा को बताओ कि जो टॉप उसने पहना है वो उसके साइज़ का नहीं है. एक यूज़र ने लिखा इतना प्यारा चेहरा है, इतनी प्यारी स्माइल है बस आप कपड़े थोड़े अच्छे पहना करो… कुछ फैंस उनको पूनम पांडे तक कहने से बाज़ नहीं आए तो वो ने कमेंट किया कि एक ही बटन पर टॉप टिका हुआ है…
Photo/video Courtesy: Instagram/viralbhayani
गर्मी के मौसम में आपकी सेहत ख़राब न हो, आप सेहतमंद रहें, इसके लिए ज़रूरी…
“हम तुम्हें अच्छी लड़की समझते थे, मगर तुम्हारा इरादा जानकर मुझे नफ़रत होती है. आज…
राघव चड्ढा यूं तो अपने गुड लुक्स से पहले से मोस्ट हैंडसम पॉलिटिशियन का ख़िताब…
टीवी की मशहूर और ग्लैमरस एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna), जो कई टीवी शोज़ में…
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन वैसे तो कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम…
किसी की शादी तय हो या ब्रेकअप, किसी पति पत्नी में आपस में न बनती…