Categories: FILMEntertainment

छोटे-से टॉप में बेहद असहज दिखीं दिशा पाटनी, ऊप्स मोमेंट का शिकार होते-होते बचीं एक्ट्रेस, हवा में उड़ते टॉप को लगातार ठीक कर रही दिशा खूब हुईं ट्रोल… (Oops Moment: Disha Patani Gets Brutally Trolled For Her Bold Crop Top, Watch)

दिशा पाटनी (disha patani) इन दिनों टाइगर श्रॉफ़ (tiger Shroff) से अपने ब्रेकअप (breakup) की खबरों के चलते लगातार सुर्ख़ियों में हैं. इस बीच एक्ट्रेस (actress) को मुंबई के वर्ली में डायरेक्टर मोहित सूरी (director mohit suri) के साथ स्पॉट (spotted) किया गया जहां पैपराज़ी (paparazzi) ने उनको कैमरे में क़ैद कर लिया.

दिशा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने स्वेटर का वाइट क्रॉप टॉप पहना हुआ है. इस टॉप में महज़ एक ही बटन लगा हुआ था और साइड से टॉप के विंग्स थे जो लगातार हवा में उड़ रहे थे. दिशा को इसी वजह से बार-बार अपना टॉप हाथ से पकड़कर रखना पड़ रहा था. वो टॉप को लगातार ठीक करती दिखीं और कैमरे के सामने भी थोड़ी असहज नज़र आई.

दिशा ने टॉप के साथ लूज़ डेनिम और स्पोर्ट्स शूज़ पहने हुए थे. लेकिन स्टाइलिंग के चक्कर में एक्ट्रेस वॉर्डरोब मैल्फ़ंक्शन का शिकार होते-होते बचीं.

यहां देखें वीडियो… https://www.instagram.com/reel/Cg9BOYBqlG9/?igshid=NWRhNmQxMjQ=

दिशा ने ज़्यादा पोज़ भी नहीं दिए और न वो वहां रुकीं. वो जल्दी से गाड़ी की तरफ़ दौड़ते हुए जाना चाह रही थीं. लोगों ने उनको उनके टॉप की वजह से काफ़ी ट्रोल किया. किसी ने उनके उर्फ़ी जावेद पार्ट 2 बताया तो किसी ने कमेंट किया कि जब आप सहज ही नहीं हो तो ऐसे कपड़े पहनने ही क्यों?

कुछ यूज़र्स कह रहे हैं कि कोई दिशा को बताओ कि जो टॉप उसने पहना है वो उसके साइज़ का नहीं है. एक यूज़र ने लिखा इतना प्यारा चेहरा है, इतनी प्यारी स्माइल है बस आप कपड़े थोड़े अच्छे पहना करो… कुछ फैंस उनको पूनम पांडे तक कहने से बाज़ नहीं आए तो वो ने कमेंट किया कि एक ही बटन पर टॉप टिका हुआ है…

Photo/video Courtesy: Instagram/viralbhayani

Geeta Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli