नए सिरे से घर सजाने या घर का लुक बदलने के लिए परदे बेस्ट ऑप्शन हैं. ख़ूबसूरत और ट्रेंडी परदों से कैसे करें अपने ड्रीम…
नए सिरे से घर सजाने या घर का लुक बदलने के लिए परदे बेस्ट ऑप्शन हैं. ख़ूबसूरत और ट्रेंडी परदों से कैसे करें अपने ड्रीम होम का मेकओवर? आइए, जानते हैं.
क्या आप अभी अपने नए घर में शिफ्ट हुई हैं और आपके घर पर मेहमान आने वाले हैं? क्या आप अपने घर की सजावट को लेकर परेशान हैं? तो अब रिलैक्स हो जाइए. बस, बाज़ार से कुछ ख़ूबसूरत परदे ले आइए और मिनटों में कीजिए अपने ड्रीम होम का मेकओवर.
लिविंग रूम
सबसे पहले अपने लिविंग एरिया को सजाइए. लिविंग रूम के लिए सोफे के कुशन से मैच करते हुए कलर के हैवी परदे चुनें. ऐसा करने से आपका लिविंग रूम रॉयल व क्लासी नज़र आएगा. हां, परदों का चुनाव करते समय दीवार के कलर को भी ध्यान में रखें.
डायनिंग रूम
डायनिंग रूम को एलिगेंट लुक देने के लिए लंबे और क्लासी ब्रोकेड कर्टन का चुनाव करें, जिनकी लंबाई फ्लोरिंग से चार इंच ऊपर हो. ये कर्टन डायनिंग रूम को न्यू लुक देंगे और घर आए मेहमान आपकी ख़ातिरदारी से इंप्रेस हुए बिना नहीं रह पाएंगे.
गेस्ट रूम
गेस्ट रूम के लिए परदों का चुनाव करते समय कमरे की सीलिंग का विशेष ध्यान रखें. कमरे की सीलिंग से मैच करते हुए परदे गेस्ट रूम को आकर्षक बनाते हैं. सीलिंग अगर क्रीम या व्हाइट कलर की है, तो परदे का कलर भी उससे मैच करता हुआ ही रखें. हां, रॉयल लुक के लिए गोल्डन बॉर्डर ट्राई किया जा सकता है.
बेडरूम
बेडरूम को डार्क पिंक कलर के परदे से सजाएं. स्ट्राइप्ड पिंक परदे बेडरूम को कंटेम्प्रेरी लुक देते हैं. पिंक के साथ आप दूसरे लाइट कलर भी मिक्स कर सकती हैं. बेडरूम में हल्के फैब्रिक, जैसे- सिल्क, सिंथेटिक आदि का प्रयोग करें.
लॉबी/स्टडी रूम
लॉबी/स्टडी रूम के लिए ब्लैक एंड व्हाइट कलर बेस्ट ऑप्शन है. इससे यहां बैठकर पढ़ने या बात करने वालों को अच्छा माहौल मिलेगा. इस एरिया के लिए हैवी परदे का चुनाव करें.
किड्स रूम
बच्चों के कमरे को सजाने के लिए खिड़कियों छोटे परदे लगाएं. इससे परदे में फंसकर उनके गिरने का डर नहीं रहेगा. आपने कई बार देखा होगा कि लंबे परदों के पीछे छुपकर बच्चे आपको बुलाते हैं. अतः बच्चों के कमरे में बहुत लंबे परदे लगाने से बचें. बच्चों के कमरे में उनकी पसंद के कार्टून कैरेक्टर या फ्लोरल प्रिंट वाले परदे लगाएं.
मेन डोर
घर का पहला आकर्षण मेन डोर होता है इसीलिए घर का मुख्य दरवाज़ा बहुत ख़ूबसूरती से बनाया जाता है. ऐसे में परदे लगाने के बाद उसकी ख़ूबसूरती कहीं ख़राब न हो जाए इसलिए परदों का चयन करते समय ख़ास ध्यान दें. मेन डोर के लिए हैवी और ट्रेडिशनल परदे का चुनाव करें. इससे कमरे को क्लासी और रॉयल टच मिलेगा.
कैसे करें सफ़ाई?
खाना बनाते समय धुंआ, तेज़ हवा चलने पर बाहर की मिट्टी, सिगरेट का धुंआ… परदों को बहुत कुछ झेलना पड़ता है. ऐसे में परदों की ख़ूबसूरती और रंगत बनाए रखने के लिए उनकी इस तरह सफ़ाई करेंः
स्मार्ट टिप्स
दिल्ली का वायु प्रदूषण मुख्य रूप से पूरी सर्दियों में एक गंभीर समस्या बना रहता…
"ऐसे टीम नहीं बनेगी. टीम मेरे हिसाब से बनेगी." सभी बच्चों को एक लाइन में…
'बधाई हो' एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने अपने बॉयफ्रेंड सत्यदीप संग सात…
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान की बेगम साहिब करीना कपूर खान को भला कौन…
खूबसूरत तो हम सभी दिखना चाहते हैं और जब भी कोई त्योहार या बड़ा मौक़ा आता है तो हम कोशिश करते हैं कि अपनी ब्यूटी काख़ास ख़याल रखें. शादी के मौक़े पर भी हम अलग ही तैयारी करते हैं, लेकिन सवाल ये है कि सिर्फ़ विशेष मौक़ों पर ही क्यों, हर दिनखूबसूरत क्यों न लगें? है न ग्रेट आइडिया? यहां हम आपको बताएंगे डेली ब्यूटी डोज़ के बारे में जो आपको बनाएंगे हर दिन ब्यूटीफुल… स्किन को और खुद को करें पैम्पर फेशियल, स्किन केयर और हेयर केयर रूटीन डेवलप करें, जिसमें सीटीएम आता है- क्लेंज़िंग, टोनिंग और मॉइश्चराइज़िंग.स्किन को नियमित रूप से क्लींज़ करें. नेचुरल क्लेंज़र यूज़ करें. बेहतर होगा कि कच्चे दूध में थोड़ा-सा नमक डालकर कॉटनबॉल से फेस और नेक क्लीन करें.नहाने के पानी में थोड़ा दूध या गुलाब जल मिला सकती हैं या आधा नींबू कट करके डालें. ध्यान रहे नहाने का पानी बहुत ज़्यादा गर्म न हो, वरना स्किन ड्राई लगेगी. नहाने के लिए साबुन की बजाय बेसन, दही और हल्दी का पेस्ट यूज़ कर सकती हैं. नहाने के फ़ौरन बाद जब स्किन हल्की गीली हो तो मॉइश्चराइज़र अप्लाई करें.इससे नमी लॉक हो जाएगी. हफ़्ते में एक बार नियमित रूप से स्किन को एक्सफोलिएट करें, ताकि डेड स्किन निकल जाए. इसी तरह महीने में एक बार स्पा या फेशियल कराएं.सन स्क्रीन ज़रूर अप्लाई करें चाहे मौसम जो भी हो. इन सबके बीच आपको अपनी स्किन टाइप भी पता होनी चाहिए. अगर आपकी स्किन बेहद ड्राई है तो आप ऑयल या हेवी क्रीमबेस्ड लोशन या क्रीम्स यूज़ करें.अगर आपको एक्ने या पिम्पल की समस्या है तो आप हायलूरोनिक एसिड युक्त सिरम्स यूज़ करें. इसी तरह बॉडी स्किन की भी केयर करें. फटी एड़ियां, कोहनी और घुटनों की रफ़, ड्राई व ब्लैक स्किन और फटे होंठों को ट्रीट करें. पेट्रोलियम जेली अप्लाई करें. नींबू को रगड़ें, लिप्स को भी स्क्रब करें और मलाई, देसी घी या लिप बाम लगाएं. खाने के सोड़ा में थोड़ा पानी मिक्स करके घुटनों व कोहनियों को स्क्रब करें. आप घुटने व कोहनियों पर सोने से पहले नारियल तेल से नियमित मसाज करें. ये नेचुरल मॉइश्चराइज़र है और इससे कालापनभी दूर होता है. फटी एड़िययां आपको हंसी का पात्र बना सकती हैं. पता चला आपका चेहरा तो खूब चमक रहा है लेकिन बात जब पैरों की आईतो शर्मिंदगी उठानी पड़ी. फटी एड़ियों के लिए- गुनगुने पानी में कुछ समय तक पैरों को डुबोकर रखें फिर स्क्रबर या पमिस स्टोन से हल्के-हल्के रगड़ें.नहाने के बाद पैरों और एड़ियों को भी मॉइश्चराइज़र करें. चाहें तो पेट्रोलियम जेली लगाएं. अगर पैरों की स्किन टैन से ब्लैक हो है तो एलोवीरा जेल अप्लाई करें.नेल्स को नज़रअंदाज़ न करें. उनको क्लीन रखें. नियमित रूप से ट्रिम करें. बहुत ज़्यादा व सस्ता नेल पेंट लगाने से बचें, इससे नेल्स पीले पड़ जाते हैं.उनमें अगर नेचुरल चमक लानी है तो नींबू को काटकर हल्के हाथों से नाखूनों पर रगड़ें. नाखूनों को नियमित रूप से मॉइश्चराइज़ करें. रोज़ रात को जब सारे काम ख़त्म हो जाएं तो सोने से पहले नाखूनों व उंगलियों परभी मॉइश्चराइज़र लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. इससे ब्लड सर्कूलेशन बढ़ेगा. नेल्स सॉफ़्ट होंगे और आसपास की स्किनभी हेल्दी बनेगी.क्यूटिकल क्रीम लगाएं. आप क्यूटिकल ऑयल भी यूज़ कर सकती हैं. विटामिन ई युक्त क्यूटिकल ऑयल या क्रीम से मसाज करें.नाखूनों को हेल्दी व स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए नारियल या अरंडी के तेल से मालिश करें. इसी तरह बालों की हेल्थ पर भी ध्यान दें. नियमित रूप से हेयर ऑयल लगाएं. नारियल या बादाम तेल से मसाज करें. हफ़्ते में एक बार गुनगुने तेल से बालों की जड़ों में मालिश करें और माइल्ड शैम्पू से धो लें. कंडिशनर यूज़ करें. बालों को नियमित ट्रिम करवाएं. अगर डैंड्रफ या बालों का टूटना-झड़ना जैसी प्रॉब्लम है तो उनको नज़रअंदाज़ न करें. सेल्फ ग्रूमिंग भी है ज़रूरी, ग्रूमिंग पर ध्यान दें… रोज़ ब्यूटीफुल दिखना है तो बिखरा-बिखरा रहने से बचें. ग्रूम्ड रहें. नियमित रूप से वैक्सिंग, आईब्रोज़ करवाएं. ओरल व डेंटल हाईजीन पर ध्यान दें. अगर सांस से दुर्गंध आती हो तो पेट साफ़ रखें. दांतों को साफ़ रखें. दिन में दो बार ब्रश करें. कोई डेंटल प्रॉब्लम हो तो उसका इलाज करवाएं.अपने चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल हमेशा बनाकर रखें. अच्छी तरह ड्रेस अप रहें. कपड़ों को अगर प्रेस की ज़रूरत है तो आलस न करें. वेल ड्रेस्ड रहेंगी तो आपमें एक अलग ही कॉन्फ़िडेन्स आएगा, जो आपको खूबसूरत बनाएगा और खूबसूरत होने का एहसास भीजगाए रखेगा. अपनी पर्सनैलिटी और स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए आउटफ़िट सिलेक्ट करें. एक्सेसरीज़ आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं. उनको अवॉइड न करें. मेकअप अच्छे ब्रांड का यूज़ करें, लेकिन बहुत ज़्यादा मेकअप करने से बचें. कोशिश करें कि दिन के वक्त या ऑफ़िस में नेचुरल लुक में ही आप ब्यूटीफुल लगें. फ़ुटवेयर भी अच्छा हो, लेकिन आउटफ़िट व शू सिलेक्शन में हमेशा कम्फ़र्ट का ध्यान भी ज़रूर रखें. आपके लुक में ये बहुतमहत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस बार अपनी शानदार एक्टिंग और बेटी राहा की वजह…