नए सिरे से घर सजाने या घर का लुक बदलने के लिए परदे बेस्ट ऑप्शन हैं. ख़ूबसूरत और ट्रेंडी परदों से कैसे करें अपने ड्रीम होम का मेकओवर? आइए, जानते हैं.
क्या आप अभी अपने नए घर में शिफ्ट हुई हैं और आपके घर पर मेहमान आने वाले हैं? क्या आप अपने घर की सजावट को लेकर परेशान हैं? तो अब रिलैक्स हो जाइए. बस, बाज़ार से कुछ ख़ूबसूरत परदे ले आइए और मिनटों में कीजिए अपने ड्रीम होम का मेकओवर.
लिविंग रूम
सबसे पहले अपने लिविंग एरिया को सजाइए. लिविंग रूम के लिए सोफे के कुशन से मैच करते हुए कलर के हैवी परदे चुनें. ऐसा करने से आपका लिविंग रूम रॉयल व क्लासी नज़र आएगा. हां, परदों का चुनाव करते समय दीवार के कलर को भी ध्यान में रखें.
डायनिंग रूम
डायनिंग रूम को एलिगेंट लुक देने के लिए लंबे और क्लासी ब्रोकेड कर्टन का चुनाव करें, जिनकी लंबाई फ्लोरिंग से चार इंच ऊपर हो. ये कर्टन डायनिंग रूम को न्यू लुक देंगे और घर आए मेहमान आपकी ख़ातिरदारी से इंप्रेस हुए बिना नहीं रह पाएंगे.
गेस्ट रूम
गेस्ट रूम के लिए परदों का चुनाव करते समय कमरे की सीलिंग का विशेष ध्यान रखें. कमरे की सीलिंग से मैच करते हुए परदे गेस्ट रूम को आकर्षक बनाते हैं. सीलिंग अगर क्रीम या व्हाइट कलर की है, तो परदे का कलर भी उससे मैच करता हुआ ही रखें. हां, रॉयल लुक के लिए गोल्डन बॉर्डर ट्राई किया जा सकता है.
बेडरूम
बेडरूम को डार्क पिंक कलर के परदे से सजाएं. स्ट्राइप्ड पिंक परदे बेडरूम को कंटेम्प्रेरी लुक देते हैं. पिंक के साथ आप दूसरे लाइट कलर भी मिक्स कर सकती हैं. बेडरूम में हल्के फैब्रिक, जैसे- सिल्क, सिंथेटिक आदि का प्रयोग करें.
लॉबी/स्टडी रूम
लॉबी/स्टडी रूम के लिए ब्लैक एंड व्हाइट कलर बेस्ट ऑप्शन है. इससे यहां बैठकर पढ़ने या बात करने वालों को अच्छा माहौल मिलेगा. इस एरिया के लिए हैवी परदे का चुनाव करें.
किड्स रूम
बच्चों के कमरे को सजाने के लिए खिड़कियों छोटे परदे लगाएं. इससे परदे में फंसकर उनके गिरने का डर नहीं रहेगा. आपने कई बार देखा होगा कि लंबे परदों के पीछे छुपकर बच्चे आपको बुलाते हैं. अतः बच्चों के कमरे में बहुत लंबे परदे लगाने से बचें. बच्चों के कमरे में उनकी पसंद के कार्टून कैरेक्टर या फ्लोरल प्रिंट वाले परदे लगाएं.
मेन डोर
घर का पहला आकर्षण मेन डोर होता है इसीलिए घर का मुख्य दरवाज़ा बहुत ख़ूबसूरती से बनाया जाता है. ऐसे में परदे लगाने के बाद उसकी ख़ूबसूरती कहीं ख़राब न हो जाए इसलिए परदों का चयन करते समय ख़ास ध्यान दें. मेन डोर के लिए हैवी और ट्रेडिशनल परदे का चुनाव करें. इससे कमरे को क्लासी और रॉयल टच मिलेगा.
कैसे करें सफ़ाई?
खाना बनाते समय धुंआ, तेज़ हवा चलने पर बाहर की मिट्टी, सिगरेट का धुंआ… परदों को बहुत कुछ झेलना पड़ता है. ऐसे में परदों की ख़ूबसूरती और रंगत बनाए रखने के लिए उनकी इस तरह सफ़ाई करेंः
स्मार्ट टिप्स
टीवी की मोस्ट पॉपुलर नागिन मौनी रॉय (Mouni Roy) का आज यानी 28 सितंबर को…
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के लिए आज स्पेशल डे है. आज यानी 28 सितंबर को…
बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने धर्म की दीवार को तोड़ते हुए…
'एनिमल' स्टार रणबीर कपूर (Animal Star Ranbir Kapoor) आज अपना 42वा बर्थडे (42th Birthday) सेलिब्रेट…
पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय बच्चन…
रेटिंग: ** 2 जूनियर एनटीआर 'देवरा' फिल्म में देवरा के क़िरदार में पूरी तरह से…