Entertainment

‘मेरी नाक मत कटाना’ श्वेता तिवारी ने बेटी पलक को करियर की शुरुआत में दी थी वॉर्निंग, बेटी पर भरोसा नहीं करती थीं एक्ट्रेस, खुद पलक ने किया खुलासा (Palak Tiwari Reveals Mom Shweta Warned Her ‘Meri Naak Mat Katana’ When She Started Her Career)

श्वेता तिवारी ने टीवी इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है और एक सिंगल मदर होने के बाद भी उन्होंने पाने बच्चों की परवरिश बेहतरीन ढंग से की है. अब उनकी बेटी पलक भी ग्लैमर इंडस्ट्री में उतर चुकी हैं और उन्होंने इतनी कम उम्र में ही बॉलीवुड डेब्यू भी कर लिया है, वो भी सलमान ख़ान के साथ किसी का भाई किसी की जान से.

श्वेता के टैलेंट से तो सभी वाक़िफ़ हैं और अक्सर उनकी बेटी की तुलना उनकी मम्मी से की जाती है, न सिर्फ़ टैलेंट के लिए बल्कि ख़ूबसूरती और लुक्स को लेकर भी. लेकिन हाल ही में पलक ने एक ऐसा खुलासा किया जिसके बारे में कोई नहीं जानता था.

पलक ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां बहुत ही स्ट्रिक्ट थीं, ख़ासकर पैरेंटिंग को लेकर वो बेहद सख़्त थीं. पलक ने टीनएज में अपनी मां और अपने रिश्तों को लेकर कुछ खुलासे किए. पलाके ने बताया कि मैं एक टीनएजर के तौर पर काफ़ी बेतरतीब थी और इसीलिए मेरी मां को मुझ पर भरोसा करना मुश्किल होता था. इसमें उनका दोष नहीं था, मैं अव्यवस्थित थी तो उनको मुझ पर यक़ीन नहीं होता था, लेकिन फिर धीरे-धीरे मैंने उनका भरोसा जीता और उनको यह यक़ीन दिलाया कि मैं परफ़ेक्ट चाइल्ड नहीं हूं पर इतनी बुरी भी नहीं हूं.

पलक ने बताया कि इंडस्ट्री में भी जब मेरे करियर की शुरुआत हुई थी तो उन्होंने मुझे चेतावनी दी थी कि मेरी नाक मत कटाना. उनको हमेशा फ़िक्र रहती थी और वो पूछती रहती थीं कि मैं क्या कर रही हूं. उनकी फ़िक्र जायज़ थी.

पलक ने यह भी बताया कि मेरी मां मुझे जज नहीं करतीं और न ही वो कंट्रोल फ्रीक हैं, हमारी फ़ैमिली में कोई भी किसी को कंट्रोल नहीं करता. अगर मम्मी को भी मेरी चॉइस पसंद नहीं आती तो वो जज नहीं करती और वो मुझे अपने प्रॉब्लम्स से डील करने की पूरी आज़ादी देती हैं. वो मेरे लिए डैमेज कंट्रोल की तरह हैं क्योंकि अगर कुछ ग़लत होता है तो वो मुझे समझाती हैं कि रिलैक्स करो, ये दुनिया की सबसे बुरी चीज़ नहीं हुई, इससे भी ज़्यादा बुरा होता है लोगों के साथ और वो लोग भी ठीक हैं.

पलक ने स्क्रीन पर हार्डी संधु के साथ बिजली-बिजली गाने से शुरुआत की थी जो कि बेहद हिट साबित हुआ. अब पलक बॉलीवुड में भी एंट्री ले चुकी हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

जवानमध्ये एवढ्या महिला का? चाहत्याच्या प्रश्नाला किंग खानने दिले चोख उत्तर (Shahrukh Khan Gave Funny Reply To Fan Who Asking About Jawan Girl Gang…)

शाहरुख खानच्या अॅक्शन-थ्रिलर चित्रपट जवानमध्ये सर्व महिला अभिनेत्री आहेत. याबाबत किंग खानच्या एका चाहत्याने सोशल…

September 11, 2023

भाऊ शिजान खानमुळे तुटले शफक नाजचे नाते, लग्नातही आले विघ्न ? (Did Shafaq Naaz’s Marriage Break because of Brother Sheezan Khan?)

टीव्हीवरील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक शफाक नाज तिच्या वैयक्तिक आयुष्यामुळे बऱ्याच दिवसांपासून चर्चेत आहे. याआधी अशी…

September 11, 2023

कहानी- सास (Short Story- Saas)

बचपन से ही दादी मां की इस टोकाटाकी से आस्था के कोमल मन में 'पराया…

September 10, 2023

इन कारगर टिप्स को अपनाकर मॉनसून में रखें अपनी सेहत का ख़्याल (Monsoon Health Tips)

बारिश का मौसम आते ही सबके मुरझाए हुए चेहरों पर चमक लौट आती है. एक…

September 10, 2023

फिल्म ‘जवान’ की गर्ल गैंग के बारे में फैन ने किया सवाल तो शाहरुख खान ने दिया ये मज़ेदार जवाब (Shahrukh Khan Gave Funny Reply To A Fan Asking About Jawan Girl Gang)

शाहरुख खान की एक्शन-थ्रिलर से भरपूर फिल्म जवान में बाहर सारी फीमेल एक्ट्रेसेस हैं. इस…

September 10, 2023
© Merisaheli