TV

इसलिए ‘संध्या बिंदणी’ ने छोड़ी टीवी की दुनिया, ‘दीया और बाती हम’ फेम दीपिका सिंह ने बताई वजह (That’s Why ‘Sandhya Bindani’ Left TV World, ‘Diya Aur Baati Hum’ Fame Deepika Singh Told The Reason)

टीवी के हिट शो ‘दीया और बाती हम’ में संध्या बिंदणी का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली दीपिका सिंह को भला कौन नहीं जानता है. दीपिका ने संध्या बिंदणी के रोल में ऐसी जान डाल दी थी कि आज भी लोग उन्हें उनके असली नाम के बजाय संध्या बिंदणी के नाम से ही जानते हैं. दीपिका ने इसी सीरियल से अपना डेब्यू किया था और इसी शो की बदौलत रातों-रात उनकी किस्मत के सितारे भी चमक उठे थे, लेकिन बाद में दीपिका ने एक्टिंग से ही ब्रेक ले लिया. आखिर संध्या बिंदणी ने टीवी की दुनिया से क्यों दूरी बना ली, इसकी वजह का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया था.

दीपिका सिंह ने साल 2011 में टीवी शो ‘दीया और बाती हम’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस सीरियल में सूरज राठी यानी अनस राशिद के साथ दीपिका की ऑनस्क्रीन जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. दीपिका करीब 5 साल तक इस शो का हिस्सा रहीं और जब साल 2016 में यह शो ऑफ एयर हो गया तो दीपिका ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया और बीते कई साल से वो टीवी से दूर हैं. यह भी पढ़ें: जब टीवी की ‘संध्या बिंदणी’ यानी दीपिका सिंह को स्कूल प्रिसिंपल ने मारा था ताना, पिता के दिवालिया होने से घर पर टूट पड़ा था दुखों का पहाड़ (When TV’s ‘Sandhya Bindani’ Deepika Singh Was Taunted by School Principal, Family had Faced from Financial Crisis due to Bankruptcy of Her Father)

शो में संध्या बिंदणी का किरदार निभाने वाली दीपिका ने इसी शो में काम करने के दौरान शादी कर ली. उन्हें सेट पर शो के डायरेक्टर रोहित राज गोयल से प्यार हो गया था, जिसके बाद दोनों ने साल 2014 में शादी कर ली. शादी के बाद साल 2017 में दीपिका ने बेटे को जन्म दिया और बच्चे की परवरिश के लिए उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली. दीपिका ने साल 2022 में बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन वो टीवी पर काम नहीं करना चाहती हैं.

दरअसल, एक इंटरव्यू में दीपिका ने टीवी से दूरी बनाने के अपने फैसले के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि टीवी पर कई-कई घंटे तक लगातार काम करने की वजह से उनकी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगा था. दीपिका की मानें तो टीवी पर काम करने की वजह से उन्हें सेहत से जुड़ी कई परेशानियां होने लगी थीं. हेल्थ इश्यूज की वजह से उन्होंने टीवी से ब्रेक ले लिया था.

एक्ट्रेस ने बताया था कि टीवी पर काम करने के दौरान उनका जो लाइफस्टाइल बन गया था, उसकी वजह से उनकी हेल्थ पर बुरा असर पड़ रहा था. हेल्थ इश्यूज की वजह से दीपिका ने डेली सोप न करने का फैसला किया. दीपिका ने कहा था कि इस उम्र में वो ज्यादा घंटों तक काम नहीं कर सकतीं. डेली सोप करते समय यह तक पता नहीं होता है कि अगला ऑफ या छुट्टी कब मिलेगी, इसलिए शो से दूरी बना ली. यह भी पढ़ें: इस वजह से टीवी की ‘संध्या बिंदणी’ दीपिका सिंह ने झटके में एक्टिंग को कह दिया अलविदा, जानकर रह जाएंगे दंग (Because of This TV’s ‘Sandhya Bindani’ Deepika Singh Said Goodbye to Acting, You Will be Stunned to Know)

आगे दीपिका ने यह भी बताया था कि उन्होंने एक दूसरा प्रोजेक्ट साइन करके टाइम मैनेज करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. अपने हिट शो के ऑफ एयर होने के बाद उन्होंने ‘कवच’ सीरियल साइन किया था, लेकिन उसकी शूटिंग के दौरान भी दिक्कतें होने लगी थीं. दीपिका ने बताया कि ‘कवच’ के दौरान वो अपने हेल्थ या डायट पर ध्यान नहीं दे पा रही थीं, जिसके चलते उनका बीपी कम होने लगा था. तब उन्होंने एक्टिंग को ही हमेशा के लिए छोड़ने का मन बना लिया, लेकिन अब उन्होंने छोटे पर्दे के बजाय फिल्मों और ओटीटी का रुख किया है.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

India’s Got Latent विवाद के बाद विराट कोहली ने किया अनफॉलो, रणवीर इलाहाबादिया को एक और झटका (Virat Kohli Unfollows Ranveer Allahbadia Amid ‘India’s Got Latent’ Controversy, Another Major Setback for the YouTuber)

यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…

February 13, 2025

किन राशियों के लिए कैसा होगा वैलेंटाइन डे? (How Will Valentine’s Day Be For Which Zodiac Signs?)

अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…

February 13, 2025

न्याय मिळवला (Short Story: Nyay Milavla 1)

एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्‍या संघात निवड झाली. तो फारच…

February 13, 2025

अर्जुन कपूर- ऐसा कौन है, जिसने कभी अपने एक्स को मैसेज नहीं किया… (Arjun Kapoor- Aisa Kaun Hai, Jisne Kabhi Apne Ex Ko Message Nahi Kiya…)

लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…

February 13, 2025
© Merisaheli