Entertainment

पलक तिवारी के टॉप देसी लुक्स: ट्रेडिशनल वेयर में बेहद प्यारी लगती हैं पलक, आप भी हार बैठेंगे दिल… (Palak Tiwari’s Top Desi Looks: Actress Looks Gorgeous In Traditional Avatar, See Pictures)

श्वेता तिवारी की लाड़ली बिटिया पलक तिवारी इन दिनों कामयाबी की ऊंचाइयों को छू रही हैं. एक तरफ़ जहां उन्होंने कई बड़े ब्रांड्स एंडोर्स किए हैं, वहीं यूएस पोलो जैसे विदेशी ब्रांड की वो ब्रांड एम्बेसडर भी बन चुकी हैं. पलक पहली भारतीय हैं जो इस विदेशी ब्रांड की ब्रांड एम्बेसडर बनी हैं. मां श्वेता भी बेहद ख़ुश हैं बेटी की कामयाबी पर.

वैसे पलक इन दिनों नवाब साहब यानी सैफ़ अली ख़ान के बेटे इब्राहिम ख़ान के साथ रिलेशन को लेकर भी काफ़ी सुर्ख़ियां बटोर रही हैं. दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है.

ख़ूबसूरती के मामले में भी वो अपनी मां से कम नहीं. आजकल वो और भी हसीन होती जा रही हैं. पलक दरअसल हर आउटफिट में खूबसूरत लगती हैं. वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक वो सब पहनती हैं और ग्रेसफ़ुली कैरी भी करती हैं.

उनकी चिकनकारी कुर्तियां तो काफ़ी मशहूर हैं… उनको अक्सर एयरपोर्ट या अन्य जगहों पर चिकन कुर्ती के साथ देखा जाता है.

साथ ही वो साड़ी और लहंगे में भी क़हर ढाती हैं. आप भी देखें उनके टॉप ट्रेडिशनल लुक्स और चाहें तो उनसे इंस्पिरेशन भी ले सकती हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

कविता- निःशब्द (Poem- Nishabd)

न!कहीं मत जाओयूँ ही बैठे हमदेखते रहेंउस नभ खंड कोजहाँ अभी अभीइक सिंदूरी गोलासोने के…

September 29, 2024

कहानी- कुंठा (Short Story- Kuntha)

यहां उस बच्चे की डायरी के पन्ने समाप्त हो गए हैं या फिर आगे क्या…

September 29, 2024

सुष्मिता सेन से लेकर सैफ अली खान तक, हार्ट अटैक को मात देकर जिंदगी की जंग जीत चुके हैं ये मशहूर सितारे (From Sushmita Sen to Saif Ali Khan, These Famous Stars Have Won Battle of Life by Defeating Heart Attack)

ग्लैमर इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों…

September 29, 2024
© Merisaheli