तीन साल पहले दिव्या पुनेठा के साथ सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधने वाले पंड्या स्टोर फेम एक्टर अक्षय खरोडिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सबको चौंका दिया है. एक्टर ने अपनी इस पोस्ट में वाइफ दिव्या पुनेठा से सेपरेशन होने की अनाउंसमेंट की है.
टीवी शो ‘पंड्या स्टोर’ में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले एक्टर अक्षय खरोदिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद एक्टर के फैंस और फॉलोअर्स को जबरदस्त झटका लग गया है.
इस पोस्ट में अक्षय ने वाइफ दिव्या पुनेठा से सेपरेट होने की घोषणा की है. एक्टर ने कैप्शन में लिखा है कि वाइफ से सेपरेट होने का फैसला लेना उनके लिए आसान नहीं था. इसी के साथ अक्षय अपने फैंस से ये अपील की है वे उनकी प्राइवेसी को रिस्पेक्ट करें.
एक्टर ने अपने नोट में लिखा है, “हैलो एवरी वन, बहुत भारी मन से मैं एक पर्सनल अपडेट आप सभी के साथ शेयर करना चाहता हूं. बहुत सोचने और भावनात्मक रूप से बातचीत करने के बाद दिव्या और मैंने अलग होने का फैसला किया है.
एक्टर ने लिखा है – हम दोनों के लिए ही ये मुश्किल फैसला रहा है. दिव्या मेरी लाइफ का एक हिस्सा रही है. हमने जो प्यार, हंसी और यादें शेयर की हैं, वे हमेशा मेरे लिए अनमोल रहेंगी. इसी के साथ हमें सबसे बड़ा उपहार मिला हमारी बेटी रूही. जो हमेशा हमारी दुनिया के सेंटर में रहेगी.
जब हम ये कदम उठा रहे हैं तो रूही के प्रति हमारी कमिटमेंट अटूट बनी हुई है. हमेशा उसे अपने माता-पिता का प्यार, केयर और सपोर्ट मिलेगा. हम उसकी भलाई के लिए प्यार और सम्मान के साथ उसके को-पेरेंट बने रहेंगे.
प्राइवेसी की अपील करते हुए अक्षय ने आगे लिखा है – हमारे परिवार के लिए यह आसान पल नहीं है.वोइस चुनौतीपूर्ण समय से निपटने के लिए आपकी समझ, दयालुता और प्राइवेसी की मांग करते हैं.
प्लीज हमें सेपरेशन के लिए नहीं, बल्कि उस प्यार और खुशी के लिए याद रखें जो हमने आपके साथ शेयर किए हैं. सपोर्ट और कमपैशन साथ हमारे साथ खड़े रहने के लिए थैंक्यू.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…