Entertainment

‘पापा कार्तिक आर्यन को फोन लगाइए…’ जब 3 साल की अनायरा ने कपिल शर्मा से की थी वीडियो कॉल पर एक्टर से बात कराने की जिद (‘Papa, Call Kartik Aaryan…’ When 3 Year Old Anayra Insisted Kapil Sharma to  Make Video Call to Actor)

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि कार्तिक आर्यन के फैन्स की एक लंबी फेहरिस्त है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा की लाड़ली अनायरा भी कार्तिक की क्यूट फैन्स में शुमार हैं. दरअसल, हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में होस्ट कपिल शर्मा ने बताया कि 3 साल की उम्र में उनकी बेटी अनायरा कार्तिक आर्यन से वीडियो कॉल पर बात करने के लिए जिद करने लगी थी, जिसके बाद उन्हें कार्तिक आर्यन से वीडियो कॉल पर अनायरा की बात करानी पड़ी. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा…

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ का 22 जून को लास्ट एपिसोड प्रीमियर हुआ. इस सीजन के 13वें और आखिरी एपिसोड में कार्तिक आर्यन अपनी मां के साथ बतौर मेहमान नजर आए. शो में कार्तिक ने जमकर मस्ती की तो वहीं उनकी मां ने उनके कई राज भी खोले. इस शो में कपिल शर्मा ने अपनी लाड़ली बेटी अनायरा से जुड़ा यह दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया. यह भी पढ़ें: कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा से बेहद खफा हैं सुमोना चक्रवर्ती, उनकी इस हरकत ने किया एक्ट्रेस को परेशान (Sumona Chakravarti is Very Angry with King of Comedy Kapil Sharma, This Action of His Upsets Actress)

कार्तिक आर्यन के फिल्मी सफर की तारीफ करते हुए कपिल शर्मा ने बताया कि कैसे एक्टर ने उनकी बेटी की एक विश पूरी की थी. कपिल ने कहा कि मेरी बेटी चार साल की है, लेकिन जब वो 3 साल की थी, तब उसे कार्तिक आर्यन की फिल्मों के बारे में पता नहीं था, लेकिन उसने एक्टर के गाने देखे थे. उनमें से ‘कैरेक्टर ढीला’ वाले सॉन्ग को अनायरा ने आईपैड पर कई बार देखा.

कपिल ने आगे बताया कि उनकी बेटी को ऐसा लगता है कि उनके पापा सभी को जानते हैं. ऐसे में एक दिन उसने मुझसे कहा कि पापा कार्तिक आर्यन को कॉल लगाइए. तब मैंने उससे कहा कि वो अभी शूटिंग में बिजी होंगे, लेकिन वो कार्तिक को फोन लगाने के लिए जिद करने लगी, जिसके बाद मैंने कार्तिक को मैसेज किया कि आप जब भी फ्री हों, तब प्लीज कॉल करना.

कॉमेडी किंग ने बताया कि उनके मैसेज को पढ़ने के बाद कार्तिक ने उन्हें कॉल किया, फिर बेटी वीडियो कॉल की जिद करने लगी, फिर क्या था कार्तिक ने वीडियो कॉल किया और उन्होंने अनायरा से वीडियो कॉल पर बात की. कपिल वे कार्तिक को कहा कि वो एक इंसान के तौर पर काफी स्वीट हैं और उनसे बात करके मेरी बेटी काफी खुश हुई थी.

कपिल ने आगे जो बताया वो इससे भी ज्यादा दिलचस्प है. उन्होंने कहा कि वो तब सबसे ज्यादा परेशान हो गए थे, जब अनायरा ने पेपा पिग नाम के कार्टून कैरेक्टर को कॉल करने की जिद पकड़ ली, फिर जैसे तैसे बेटी को समझाना पड़ा था. अनायरा से जुड़ी इस कहानी को सुनकर सेट पर मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंस पड़ते हैं. यह भी पढ़ें: ‘राहा हमें जगाने आती है और हमारा सबसे पहला काम…’ आलिया भट्ट ने किया मां बनने के बाद अपने मॉर्निंग रूटीन का खुलासा (‘Raha Comes to Wake Us Up and Our First Task Is…’ Alia Bhatt Reveals Her Morning Routine After Becoming a Mother)

अपनी लाड़ली से जुड़े इस मजेदार किस्से को शेयर करने के साथ ही कपिल ने बताया कि उनकी बेटी जब खाना नहीं खाती है तो उसे आईपैड देना पड़ता है. कॉमेडियन की मानें तो वो अपनी पत्नी गिन्नी को इसके लिए मना भी करते हैं, लेकिन जब तक बच्चों को आईपैड नहीं मिलता है वो खाना नहीं खाते हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- निमकी (Short Story- Nimkee)

एक अशिक्षित, मगर समझदार रानी के कथन से मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरे…

November 24, 2024

A Gentleman

Tushar, the safety valve of the tank is broken, all the water is spilling,” said…

November 24, 2024

 नागाअर्जूनने दिली लेकाच्या दुसऱ्या लग्नाची माहिती ( Chaitanya and Sobhita Dhulipala Get Married, Father Nagarjuna Shared All Details)

साउथ चित्रपटातील कलाकार नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला यांची या वर्षी ऑगस्ट महिन्यात एंगेजमेंट झाली…

November 23, 2024

इन छोटे-छोटे हेल्थ सिग्नल्स को न करें इग्नोर (Don’t Ignore These Small Health Signals)

महिलाएं आमतौर पर अपनी हेल्थ की केयर नहीं करतीं. कई बार वो कुछ स्वास्थ्य समस्याओं…

November 23, 2024
© Merisaheli