Entertainment

मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा… शादी के बाद परिणीति चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा और ससुराल वालों के संग ऐसे मनाई पहली लोहड़ी, सामने आईं लोहड़ी सेलिब्रेशन की तस्वीरें (Parineeti Chopra and Raghav Chadha celebrate their first Lohri post-wedding together, Actress flaunts Sindoor and Chooda With big smile)

13 जनवरी को पूरे देश भर में लोहड़ी का त्योहार बड़े धूम-धाम से सेलिब्रेट किया गया. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक लोहड़ी के रंग में रंगे नजर आए. शादी के बाद परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की भी ये पहली लोहड़ी थी और फैंस उनकी पहली लोहड़ी की तस्वीरें देखने के लिए बेताब थे. और लीजिए परिणीति की पहली लोहड़ी सेलिब्रेशन की झलक सामने आ गई है. परी ने पति और ससुराल वालों के साथ धूमधाम से लोहड़ी सेलिब्रेट (Parineeti Chopra celebrates first Lohri) की, जिसकी कुछ इनसाइड तस्वीरें सामने आई हैं. 

शादी के बाद परिणीति चोपड़ा की ये पहली लोहड़ी थी, इसलिए परिणीति काफी एक्साइटेड लगीं. उन्होंने पति राघव चड्डा (Raghav Chaddha) संग दिल्ली में अपने ससुराल में धूमधाम से लोहड़ी मनाई, जिसमें उनके ससुरलवाले और फ्रेंड्स भी शामिल हुए. इस दौरान की कुछ इनसाइड फोटोज (inside pics of Parineeti Chopra first Lohri) सामने आई हैं, जिनमें एक्ट्रेस ससुराल वालों के साथ खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं. 

हालांकि खुद परिणीति (Parineeti Chopra) ने लोहड़ी की तस्वीरें शेयर नहीं की हैं, लेकिन उनके और राघव के एक करीबी रिश्तेदार ने उनके सेलिब्रेशन की कुछ इनसाइड तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में परिणीति और राघव अपनी मां, चाचा पवन सचदेवा और अन्य फैमिली मेंबर्स के साथ नजर आ रहे हैं. 

लोहड़ी सेलिब्रेशन के लिए ब्लैक आउटफिट कैरी किया था, जिसके साथ मांग में सिंदूर, चूड़ा और ज्वेलरी फ्लॉन्ट करती नजर आईं. वहीं राघव चड्ढा भी परी को ट्विनिंग करते हुए ब्लैक पठानी सूट में नजर आए. इन तस्वीरों में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं और सेल्फी किया पोज़ करते वक्त उनके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल नजर आ रही है. 

इससे पहले परिणीति ने शादी के बाद पहला करवा चौथ, दिवाली और क्रिसमस भी दिल्ली में ससुराल में ही सेलिब्रेट किया था और अब पहली लोहड़ी पर उन्हें ससुराल वालों के साथ देखकर फैंस खुश हो गए हैं. 

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने24 सितंबर, 2023 को राजस्थान के उदयपुर में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी की थी. कपल के इस ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें काफी दिनों तक सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं. वर्क फ्रंट की बात करें तो, परिणीति चोपड़ा जल्द ही फिल्म चमकीला में नजर आने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli