FILM

अपने होने वाले पति राघव चड्ढा से उम्र में इतनी बड़ी हैं परिणीति चोपड़ा, जानें कौन-कौन है एक्ट्रेस के ससुराल में (Parineeti Chopra is Older than Raghav Chadha, Know about the Members of Actress’s In-Laws House)

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा अपनी शादी को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. 24 सितंबर को उदयपुर में परिणीति और राघव शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं और उनकी शादी से जुड़े फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि परिणीति चोपड़ा अपने होने वाले पति राघव चड्ढा से उम्र में बड़ी हैं? जी हां, इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि परिणीति और उनके होने वाले पति की उम्र में कितना फासला है. इसके साथ ही आइए जानते हैं एक्ट्रेस के ससुराल में कौन-कौन है?

आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा अपने होने वाले पति राघव चड्डा से उम्र में करीब 21 दिन बड़ी हैं. परी की डेट ऑफ बर्थ 22 अक्टूबर 1988 है, जबकि राघव चड्ढा की डेट ऑफ बर्थ 11 नवंबर 1988 है. परिणीति चोपड़ा हरियाणा के अंबाला कैंट की रहने वाली हैं. उनके पिता का नाम पवन चोपड़ा और मां का नाम रीना चोपड़ा है. यह भी पढ़ें: जब खुद को गरीब बताकर बुरी फंसी थीं परिणीति चोपड़ा, एक्ट्रेस के क्लासमेट ने बताई थी सच्चाई (When Parineeti Chopra was in Trouble after Calling Herself Poor, Actress’s Classmate Told the Truth)

वहीं आम आदमी पार्दी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की बात करें तो वो दिल्ली के राजेंद्र नगर में रहने वाली एक पंजाबी फैमिली से आते हैं. उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा एक छोटी बहन भी है. राघव चड्ढा के पिता सुनील चड्ढा एक बिज़नेसमैन हैं, जबकि उनकी मां अलका हाउसमेकर हैं और उनकी छोटी बहन पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं.

राघव ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से की है. कहा जाता है कि वो बचपन से ही पढ़ने में काफी होनहार थे और उन्हें स्कूल में होने वाले डिबेट में पार्टिसिपेट करना पसंद था. स्कूल के बाद उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है. इसके आगे की पढ़ाई के लिए वो विदेश चले गए और उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ईएमबीए का कोर्स किया है. राजनीति में कदम रखने से पहले राघव बतौर चार्टेड अकाउंटेंट अकाउंटेंसी फर्म में काम करते थे.

बतौर चार्टर्ड अकाउंटेंड अपने करियर की शुरुआत करने वाले राघव चड्ढा ने साल 2012 में राजनीति में कदम रखा था. दरअसल, साल 2011 में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के नेतृत्व में इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन चल रहा था और उसी समय उनकी मुलाकात अरविंद केजरीवाल से हुई थी. बताया जाता है कि जब साल 2012 में आम आदमी पार्टी बनी तब उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. यह भी पढ़ें: जब ब्राइडल लुक में परिणीति चोपड़ा ने बना दिया सबको दीवाना, देखें एक्ट्रेस के गॉर्जियस ब्राइडल लुक्स(Parineeti Chopra’s bridal looks that prove she’ll make the most gorgeous bride)

वहीं परिणीति चोपड़ा के पिता पवन चोपड़ा स्पेयर पार्ट्स के अप्रूव्ड आर्मी डीलर हैं. परिणीति चोपड़ा ने लंदन से मैनचेस्टर के बिजनेस स्कूल से फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में पढ़ाई की है. गौरतलब है कि परिणीति और राघव उदयपुर के द लीला पैलेस होटल में ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी में सात फेरे लेने वाले हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli