FILM

अपने होने वाले पति राघव चड्ढा से उम्र में इतनी बड़ी हैं परिणीति चोपड़ा, जानें कौन-कौन है एक्ट्रेस के ससुराल में (Parineeti Chopra is Older than Raghav Chadha, Know about the Members of Actress’s In-Laws House)

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा अपनी शादी को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. 24 सितंबर को उदयपुर में परिणीति और राघव शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं और उनकी शादी से जुड़े फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि परिणीति चोपड़ा अपने होने वाले पति राघव चड्ढा से उम्र में बड़ी हैं? जी हां, इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि परिणीति और उनके होने वाले पति की उम्र में कितना फासला है. इसके साथ ही आइए जानते हैं एक्ट्रेस के ससुराल में कौन-कौन है?

आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा अपने होने वाले पति राघव चड्डा से उम्र में करीब 21 दिन बड़ी हैं. परी की डेट ऑफ बर्थ 22 अक्टूबर 1988 है, जबकि राघव चड्ढा की डेट ऑफ बर्थ 11 नवंबर 1988 है. परिणीति चोपड़ा हरियाणा के अंबाला कैंट की रहने वाली हैं. उनके पिता का नाम पवन चोपड़ा और मां का नाम रीना चोपड़ा है. यह भी पढ़ें: जब खुद को गरीब बताकर बुरी फंसी थीं परिणीति चोपड़ा, एक्ट्रेस के क्लासमेट ने बताई थी सच्चाई (When Parineeti Chopra was in Trouble after Calling Herself Poor, Actress’s Classmate Told the Truth)

वहीं आम आदमी पार्दी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की बात करें तो वो दिल्ली के राजेंद्र नगर में रहने वाली एक पंजाबी फैमिली से आते हैं. उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा एक छोटी बहन भी है. राघव चड्ढा के पिता सुनील चड्ढा एक बिज़नेसमैन हैं, जबकि उनकी मां अलका हाउसमेकर हैं और उनकी छोटी बहन पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं.

राघव ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से की है. कहा जाता है कि वो बचपन से ही पढ़ने में काफी होनहार थे और उन्हें स्कूल में होने वाले डिबेट में पार्टिसिपेट करना पसंद था. स्कूल के बाद उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है. इसके आगे की पढ़ाई के लिए वो विदेश चले गए और उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ईएमबीए का कोर्स किया है. राजनीति में कदम रखने से पहले राघव बतौर चार्टेड अकाउंटेंट अकाउंटेंसी फर्म में काम करते थे.

बतौर चार्टर्ड अकाउंटेंड अपने करियर की शुरुआत करने वाले राघव चड्ढा ने साल 2012 में राजनीति में कदम रखा था. दरअसल, साल 2011 में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के नेतृत्व में इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन चल रहा था और उसी समय उनकी मुलाकात अरविंद केजरीवाल से हुई थी. बताया जाता है कि जब साल 2012 में आम आदमी पार्टी बनी तब उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. यह भी पढ़ें: जब ब्राइडल लुक में परिणीति चोपड़ा ने बना दिया सबको दीवाना, देखें एक्ट्रेस के गॉर्जियस ब्राइडल लुक्स(Parineeti Chopra’s bridal looks that prove she’ll make the most gorgeous bride)

वहीं परिणीति चोपड़ा के पिता पवन चोपड़ा स्पेयर पार्ट्स के अप्रूव्ड आर्मी डीलर हैं. परिणीति चोपड़ा ने लंदन से मैनचेस्टर के बिजनेस स्कूल से फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में पढ़ाई की है. गौरतलब है कि परिणीति और राघव उदयपुर के द लीला पैलेस होटल में ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी में सात फेरे लेने वाले हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

करीपत्ते के लाजवाब फ़ायदे (Amazing benefits of curry leaves)

करीपत्ता न केवल सब्ज़ी व अन्य रेसिपी का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि कई शारीरिक समस्याओं…

March 13, 2025

रंगों में भीगे, यादों में सजे.. कलाकारों ने साझा किए होली के अपने ख़ास पल… (TV Stars shared their special moments of Holi)

होली सिर्फ़ रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह ख़ुशियों और यादगार पलों का उत्सव…

March 13, 2025

पिकलबॉल खेळताना अभिनेत्री भाग्यश्रीचा अपघात भाग्यश्रीचा, पार पडली शस्त्रक्रिया; कपाळावर पडले १३ टाके (Bollywood Actress Bhagyashree Injured During Pickleball Session And Undergoes Surgery)

अभिनेत्री भाग्यश्रीबद्दल एक बातमी समोर आली आहे. भाग्यश्रीला खेळादरम्यान गंभीर दुखापत झाली आहे. त्यानंतर तिला…

March 13, 2025

सलमान, शाहरुख आणि आमिर तीन खान इफ्तार पार्टीत एकत्र झाले स्पॉट (Salman Khan And Shah Rukh Khan Joins Aamir Khan Iftar Party At His Home Video Viral)

सलमान, शाहरुख आणि आमिर हे बॉलिवूडचे सुपरस्टार आहेत. पण फार कमी वेळा हे तीनही खान…

March 13, 2025

दुआची मीडियासोबत खास भेट, दीपिका रणवीरची खास विनंती (Ranveer Singh-Deepika Padukone introduce baby Dua to paparazzi)

बॉलिवूडमधील पॉवर कपल रणवीर सिंग आणि दीपिका पदुकोण यांनी अलीकडेच मीडियासाठी भेट आणि शुभेच्छा कार्यक्रमाचे…

March 13, 2025
© Merisaheli