परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) पिछले काफी समय से अपनी शादी (Parineeti Chopra's wedding) को लेकर न्यूज में बनी हुई हैं. वो 24 सितंबर को राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) संग ब्याह के बंधन में बंध जाएंगी. उनकी शादी में अब बस दो दिन बचे हैं. शादी की तैयारियां यहां पूरे जोर शोर से चल रही हैं. परिणीति-राघव के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं. कल अरदास और कीर्तन के साथ उनके शादी की रस्मों (Parineeti Chopra's pre wedding functions) की शुरुआत हो चुकी है. परिणीति दुल्हन बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फैंस भी परिणीति को दुल्हन के लिबास में देखने के लिए बेताब हैं. रियल लाइफ में उन्हें ब्राइड बनने में तो अभी तीन दिन बाकी हैं, लेकिन आज हम आपको परिणीति की दुल्हन (Parineeti Chopra's bridal looks) बनी कुछ रील लाइफ तस्वीरें दिखाएंगे, जिसमें दुल्हन के रूप में परिणीति बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
हर किसी की नजरें फिलहाल परिणीति के ब्राइडल लुक पर टिकी हैं. फैंस परिणीति को राघव की दुल्हनिया बनते देखने के लिए बेकरार है. लेकिन उनकी शादी की तस्वीर के लिए फैंस को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है. परिणीति के रियल लाइफ ब्राइडल लुक्स की तस्वीरें हम जल्दी ही आपको दिखाएंगे, लेकिन आज हम आपको दिखा रहे हैं कैटरीना के रील लाइफ ब्राइडल लुक्स, जिसमें हर बार वो स्टनिंग लगी हैं.
परिणीति डिजाइनर्स के लिए ब्राइडल आउटफिट में कई बार शूटिंग करवाई है. इतना ही नहीं दुल्हनिया बनकर कई बार वो रैंप पर भी उतर चुकी हैं.
हाल ही में परिणिता ने एक मैगज़ीन के ब्राइडल कवर के लिए शूट किया था, जिसमें ब्राइडल लुक में वो कमाल की लग रही थीं.
इसके अलावा ज्वेलरी ब्रांड के लिए उन्होंने कई कैंपेन भी शूट किए हैं, जिसमें दुल्हन के रूप में वो काफी स्टनिंग लगी थीं.
जहां तक परिणीति के रियल लाइफ ब्राइड की बात है तो खबर है कि उनकी शादी के लिए पर्ल व्हाइट थीम रखी गई है और दूल्हा दुल्हन दोनो पर्ल व्हाइट आउटफिट में नजर आएंगे. परिणीति का लहंगा सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा डिजाइन कर रहे हैं जो उनके बहुत अच्छे फ्रेंड भी हैं. इससे पहले सगाई में भी दोनों ने पर्ल व्हाइट कलर ही सेलेक्ट किया था और सगाई के फंक्शन में दोनों ही बेहद प्यारे लगे थे.
बता दें परिणीति 24 सितंबर को अपने लव राघव चड्ढा संग विवाह बंधन में बंधने जा रही हैं. ये पूरी तरह से रॉयल वेडिंग होगी. शादी से पहले कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो गए हैं. कपल पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधेंगे. खबर है कि राघव चड्ढा बोट पर अपनी दुल्हनिया की बारात लेने जाएंगे. इस रॉयल वेडिंग के बाद 30 सितंबर को राघव-परिणीति का वेडिंग रिसेप्शन होगा.