मालदीव में ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और फैमिली के साथ छुट्टियां बिताकर हिना खान अब लौट आई हैं लेकिन उनका स्वैग कम नहीं हुआ है. मालदीव में भी उन्होंने पिंक बिकिनी पहन इंटरनेट पर आग लगा दी थी और अब लौटने के बाद उन्होंने जो फोटो शूट कराया है उसमें भी वो बला की हसीन लग रही हैं, इसीलिए उनकी ये तस्वीरें हो रही हैं वायरल. हिना ने इस लुक को ये रिश्ता क्या कहलाता है कि अक्षरा से जोड़ा है, क्योंकि हिना ने इसको ख़ास इवेंट के लिए पहना है, स्टार परिवार करेगा वेल्कम 2021 के लिए हिना अक्षरा की तरह तैयार हुई हैं.
हिना ने पिंक कलर की चोली और वाइट-पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ है. साथ ही हेवी ट्रेडिशनल ज्वेलरी के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया है. हिना ने बालों में मांग टीका, गले में हार और उंगली में बड़ी सी ट्रेडिशनल अंगूठी.
हिना का आउट फिट बेहद प्यारा है पूरा लुक ट्रेडिशनल है इसलिए मेकअप उन्होंने लाइट ही रखा है.
फैंस को भी उनका यह अंदाज़ बेहद पसंद आ रहा है. फैंस कहते भी हैं कि हिना पर हर लुक अच्छा लगता है, चाहे वो वेस्टर्न पहने, बिकिनी पहनें या पारम्परिक लिबास, हिना का कोई नहीं जवाब, ग़ज़ब का है उनका हर अंदाज़!
इससे पहले हिना इस सीज़न के बिग बॉस में नज़र आई थी जहां वो तूफ़ानी सीनियर्स की भूमिका में थीं और वो नागिन 5 में भी आदी नागिन के रोल में दिखी थीं पर वो मात्र चंद एपिसोड में थीं, उन्हें नागिन के अवतार में भी काफ़ी पसंद किया गया था.
फ़िलहाल इन तस्वीरों को देख फैंस हिना को बार्बी डॉल का ख़िताब दे रहे हैं.
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…