Fashion

फिर आ गया पोल्का डॉट का फैशन- बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह आप भी पहनें पोल्का डॉट ड्रेसेज़ (Polka Dot Is Back In Trend: Bollywood Actresses And Polka Dots)

पोल्का डॉट का फैशन (Polka Dot Trend) बार-बार आता है और पॉप्युलर हो जाता है. पॉल्का डॉट की खासियत ये है कि ये हर किसी पर सूट करता है और ट्रेंडी लुक देता है. एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेसेज पर पॉल्का डॉट ड्रेसेज का जादू छाया है इसीलिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेज इन दिनों जमकर पॉल्का डॉट ड्रेसेज पहन रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस से आइडिया लेकर आप भी सेलिब्रिटीज़ की तरह पहनें पोल्का डॉट ड्रेसेज़ और नज़र आएं सुपर स्टाइलिश.

1) शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)
सुपर स्टाइलिश शिल्पा शेट्टी ने कई फंक्शन में पोल्का डॉट ड्रेसेस को अलग-अलग अंदाज़ में पहना है.

2) प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने पोल्का डॉट्स को देसी और मॉडर्न दोनों तरह से पहना है और उनका हर लुक लाजवाब था.

3) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
दीपिका पादुकोण का हर लुक इन दिनों पॉप्युलर हो रहा है. दीपिका पादुकोण ने जब भी पोल्का डॉट ड्रेसेज़ पहने, हर बार उनका लुक पसंद किया गया.

यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपने लाइफ पार्टनर से मिली सबसे महंगी डायमंड रिंग (Most Expensive Wedding Rings Of 10 Bollywood Actresses)

4) सोनम कपूर (Sonam Kapoor)
स्टाइल दिवा सोनम कपूर का हर आउटफिट स्टाइलिश होता है. सोनम कपूर ने पोल्का डॉट ड्रेसेज़ भी अपने अलग अंदाज़ में पहने हैं.

5) आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
क्यूट आलिया भट्ट के पोल्का डॉट आउटफिट्स उनकी तरह ही क्यूट नज़र आ रहे हैं. आप भी ट्राई कर सकती हैं आलिया भट्ट की स्टाइल.

6) करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)
बोल्ड एंड बिंदास करीना कपूर हर आउटफिट को अपने अंदाज़ में पहनती हैं. करीना कपूर की पोल्का डॉट ड्रेस आपको ज़रूर पसंद आएगी.

7) अनन्या पांडे (Ananya Panday)
बबली अनन्या पांडे आजकल यंगस्टर्स की पहली पसंद बन गई है. पोल्का डॉट ड्रेसेज़ में अनन्या पांडे का फ्रेश लुक आपको भी ज़रूर पसंद आएगा.

1 ड्रेस को 5 अलग अंदाज़ में कैसे पहनें ? जानने के लिए देखें वीडियो:

इन एक्ट्रेसेस ने भी पहने हैं स्टाइलिश पोल्का डॉट ड्रेसेज़:

यह भी पढ़ें: लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2019 में फिर लौटा फ्रिल्स का फैशन (Latest Frill Ruffles Trends In Lakme Fashion Week Winter Festive 2019)

 

Kamla Badoni

Recent Posts

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025
© Merisaheli