अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंसी के बाद से ही कुछ ज़्यादा ही ख़ूबसूरत नज़र आने लगी हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. रविवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने शूटिंग से जुड़ी तस्वीरें शेयर कीं. उनकी पूरी टीम शूटिंग में हिस्सा ले रही थी. कईयों ने पीपीई किट भी पहने हुए थे. दुबई में आईपीएल टूर्नामेंट में विराट कोहली के साथ उनकी तस्वीरें लोग देखते रहे और पसंद करते रहे. उस पर अपने दिलचस्प कमेंट भी देते रहे. बहुत ही ख़ूबसूरत तस्वीरों के साथ विरूष्का, इस पावर कपल को लोगों ने ख़ूब पसंद किया. अब जहां विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में होनेवाले सीरीज में व्यस्त हैं, वही अनुष्का अपना क्वालिटी यहां भारत में परिवार के साथ बिता रही हैं. अनुष्का शर्मा जब भी अपनी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, लोग उसे पसंद करते हैं, लाइक करते हैं और वह देखते ही देखते वायरल हो जाती है. अभी उनके पीच कलर के ड्रेस में खुले बाल के साथ से रेड लिपस्टिक लगाए सादगी भरी अदा भी फैन्स को बेहद पसंद आई. इससे पहले अनुष्का के पापा ने उनकी तस्वीर खींची थी. इसमें वे काफ़ी प्यारी लग रही थी गुलाबी ड्रेस में. उन्होंने इससे जुड़ी एक मज़ेदार बात भी बताई. उन्होंने कहा कि उनके पापा नहीं चाहते थे कि इस तस्वीर में जो उनकी छाया आई है वे उसे रखें. पापा ने अनुष्का को उसे कट करने के लिए कहा था. लेकिन अनुष्का ने ऐसा नहीं किया. तस्वीर में अपने पापा की परछाई रहने दी. इसी तरह से अलग-अलग ड्रेस में उनकी ख़ूबसूरती का निखार दिखाई दे रहा है. उनका बेबी बंप प्लांट भी आकर्षण का केंद्र बना रहता है. आइए अनुष्का शर्मा के इन वायरल तस्वीरों को देखते हैं…
अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंसी के बाद से ही कुछ ज़्यादा ही ख़ूबसूरत नज़र आने लगी हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. रविवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने शूटिंग से जुड़ी तस्वीरें शेयर कीं. उनकी पूरी टीम शूटिंग में हिस्सा ले रही थी. कईयों ने पीपीई किट भी पहने हुए थे.
दुबई में आईपीएल टूर्नामेंट में विराट कोहली के साथ उनकी तस्वीरें लोग देखते रहे और पसंद करते रहे. उस पर अपने दिलचस्प कमेंट भी देते रहे. बहुत ही ख़ूबसूरत तस्वीरों के साथ विरूष्का, इस पावर कपल को लोगों ने ख़ूब पसंद किया. अब जहां विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में होनेवाले सीरीज में व्यस्त हैं, वही अनुष्का अपना क्वालिटी यहां भारत में परिवार के साथ बिता रही हैं.
अनुष्का शर्मा जब भी अपनी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, लोग उसे पसंद करते हैं, लाइक करते हैं और वह देखते ही देखते वायरल हो जाती है. अभी उनके पीच कलर के ड्रेस में खुले बाल के साथ से रेड लिपस्टिक लगाए सादगी भरी अदा भी फैन्स को बेहद पसंद आई.
इससे पहले अनुष्का के पापा ने उनकी तस्वीर खींची थी. इसमें वे काफ़ी प्यारी लग रही थी गुलाबी ड्रेस में. उन्होंने इससे जुड़ी एक मज़ेदार बात भी बताई. उन्होंने कहा कि उनके पापा नहीं चाहते थे कि इस तस्वीर में जो उनकी छाया आई है वे उसे रखें. पापा ने अनुष्का को उसे कट करने के लिए कहा था. लेकिन अनुष्का ने ऐसा नहीं किया. तस्वीर में अपने पापा की परछाई रहने दी.
इसी तरह से अलग-अलग ड्रेस में उनकी ख़ूबसूरती का निखार दिखाई दे रहा है. उनका बेबी बंप प्लांट भी आकर्षण का केंद्र बना रहता है. आइए अनुष्का शर्मा के इन वायरल तस्वीरों को देखते हैं…
Photo Courtesy: Instagram
बॉलीवुड के मि परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) अक्सर अपने रिलेशनशिप, अपनी पर्सनल लाइफ को…
'सुसराल सिमर का' (Sasaural Simar Ka) से घर हर में मशहूर हुई दीपिका कक्कड़ (Dipika…
Do you suffer from abdominal bloating, low energy, anaemia and red rashes? You may be…
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Sidharth Chopra) शादी रचाने जा रहे…
विकी कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छावा (Chhaava) को लेकर सुर्खियों में…
नोरा फतेही आणि जेसन डेरुलो यांचे 'स्नेक' गाणे सध्या यूट्यूबवर प्रचंड चर्चेत आहे. या गाण्याने…