रिया चक्रवर्ती के नाम से कोई भी अंजान नहीं. सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड पर सुशांत की मौत के बाद कई आरोप भी लगे और उनको जेल भी जाना पड़ा. ख़ुद सुशांत के परिवार ने रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और उसके बाद ड्रग्स से उनका कनेक्शन उनको और मुसीबत में ले गया. लेकिन अब रिया वापसीकर रही हैं और वो भी रोडीज़ 19 से. वो शो में जज की कुर्सी पर बैठेंगी. उनके साथ प्रिंस नरूला, गौतम गुलाटी और सोनू सूद भी शो को जज करते नज़र आएंगे. सुशांत की मौत के बाद रिया का यह पहला बड़ा प्रोजेक्ट है. इस बीच रिया को बड़ा सपोर्ट मिला प्रिंस नरूला से. प्रिंस का कहना है कि ये शो यंगस्टर्स ज़्यादा देखते हैं. ऐसे में रिया के लिए यह शो एक बेहतरीन प्लेटफ़ॉर्म है अपनी बात और मैसेज लोगों तक पहुंचाने का. इससे रिया की इमेज भी बदलेगी. प्रिंस ने एक मीडिया हाउस को दिये इंटरव्यू में कहा कि हर किसी की इसके प्रति अलग धारणा है, लेकिन मंच पर वापस आने और लोगों का सामना करने के लिए हिम्मत चाहिए. हमारे दर्शक समझदार हैं और वे जिसे चाहेंगे उसका समर्थन करेंगे. अगर वे मुझसे ज्यादा रिया को पसंद करेंगे तो वे उसके लिए शो देखेंगे. अगर वे मुझे पसंद नहीं करते हैं, तो वे मेरी उपस्थिति को सीधे-सीधे नज़रअंदाज़ कर देंगे. प्रिंस ऐसा इसलिये कह रहे हैं कि रिया लगातार ट्रोल हो रही हैं. रिया को सुशांत की मौत के बाद हमेशा ट्रोल किया जाता रहा है और अब शो की बात सामने आने पर उनको काफ़ी ट्रोल किया जा रहा है. रिया का प्रोमो भी सामने आया है जिसमें वो कहती दिख रही हैं कि आपको क्या लगा मैं वापस नहीं आऊंगी, डर जाऊंगी, डरने की बारी किसी और की है. मिलते हैं ऑडिशंस पर. उनको इस प्रोमो पर काफ़ी ट्रोल किया जा रहा है. यूज़र्स कह रहे हैं कि रोडीज़ वालों को कोई और नहीं मिला, लगता है इस बार वो अपना शो पैक अप करवाना चाहते हैं. अन्य ने लिखा झारखंड में करो ऑडिशंस फिर देखते हैं और कौन डरता है.
बॉलीवूड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय आणि बच्चन कुटुंबातील मतभेदाच्या बातम्या बऱ्याच दिवसांपासून मीडियाच्या चर्चेत आहेत. यासोबतच…
टीव्ही इंडस्ट्रीतील लोकप्रिय अभिनेत्री श्वेता तिवारीचे वैयक्तिक आयुष्य फारसे चांगले नव्हते. श्वेताने दोनदा लग्न केले,…
आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…
कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी नहीं…
किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…