रिया चक्रवर्ती के नाम से कोई भी अंजान नहीं. सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड पर सुशांत की मौत के बाद कई आरोप भी लगे और उनको जेल भी जाना पड़ा. ख़ुद सुशांत के परिवार ने रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और उसके बाद ड्रग्स से उनका कनेक्शन उनको और मुसीबत में ले गया. लेकिन अब रिया वापसीकर रही हैं और वो भी रोडीज़ 19 से. वो शो में जज की कुर्सी पर बैठेंगी. उनके साथ प्रिंस नरूला, गौतम गुलाटी और सोनू सूद भी शो को जज करते नज़र आएंगे. सुशांत की मौत के बाद रिया का यह पहला बड़ा प्रोजेक्ट है. इस बीच रिया को बड़ा सपोर्ट मिला प्रिंस नरूला से. प्रिंस का कहना है कि ये शो यंगस्टर्स ज़्यादा देखते हैं. ऐसे में रिया के लिए यह शो एक बेहतरीन प्लेटफ़ॉर्म है अपनी बात और मैसेज लोगों तक पहुंचाने का. इससे रिया की इमेज भी बदलेगी. प्रिंस ने एक मीडिया हाउस को दिये इंटरव्यू में कहा कि हर किसी की इसके प्रति अलग धारणा है, लेकिन मंच पर वापस आने और लोगों का सामना करने के लिए हिम्मत चाहिए. हमारे दर्शक समझदार हैं और वे जिसे चाहेंगे उसका समर्थन करेंगे. अगर वे मुझसे ज्यादा रिया को पसंद करेंगे तो वे उसके लिए शो देखेंगे. अगर वे मुझे पसंद नहीं करते हैं, तो वे मेरी उपस्थिति को सीधे-सीधे नज़रअंदाज़ कर देंगे. प्रिंस ऐसा इसलिये कह रहे हैं कि रिया लगातार ट्रोल हो रही हैं. रिया को सुशांत की मौत के बाद हमेशा ट्रोल किया जाता रहा है और अब शो की बात सामने आने पर उनको काफ़ी ट्रोल किया जा रहा है. रिया का प्रोमो भी सामने आया है जिसमें वो कहती दिख रही हैं कि आपको क्या लगा मैं वापस नहीं आऊंगी, डर जाऊंगी, डरने की बारी किसी और की है. मिलते हैं ऑडिशंस पर. उनको इस प्रोमो पर काफ़ी ट्रोल किया जा रहा है. यूज़र्स कह रहे हैं कि रोडीज़ वालों को कोई और नहीं मिला, लगता है इस बार वो अपना शो पैक अप करवाना चाहते हैं. अन्य ने लिखा झारखंड में करो ऑडिशंस फिर देखते हैं और कौन डरता है.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…