Entertainment

बिग बॉस 16 एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी की बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में हैं एडमिट, तस्वीर देख फैंस को हुई चिंता (Priyanka Chahar Choudhary gets hospitalized, Co-Actor shares pic from hospital, Fans are worried about her health)

‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) और उडारियां (Udariyaan) फेम एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) अपने फैंस की फेवरेट हैं. बिग बॉस से तो उन्हें खूब नेम फेम मिला ही है, सोशल मीडिया पर भी उनकी ह्यूज फैन फॉलोइंग है. और अब प्रियंका को लेकर एक ऐसी न्यूज आ रही है कि उनके फैंस चिंतित हो गए हैं. 

दरअसल प्रियंका चाहर चौधरी की एक तस्वीर सामने आई है. ये तस्वीर एक हॉस्पिटल की (Priyanka Chahar Choudhary hospitalized) है. ये तस्वीर उनकी एक फ्रेंड ने शेयर की है और उनकी हेल्थ अपडेट दी है. तस्वीर प्रियंका के हाथ में कैनुला लगा हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस के हाथ में ड्रिप पाइप भी देखने को मिल रही है. उनकी फ्रेंड ने लिखा, “गेट वेल सून. जल्दी ही दोबारा अपने गर्ल गैंग के साथ एन्जॉय करो.”

जैसे ही ये तस्वीर सामने आई और उनकी हेल्थ की बात फैंस को पता चली तो वह सभी चिंता में आ गए. ढेर सारे यूजर्स प्रियंका के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं. यूजर्स कमेंट करके उनकी प्रियंका की तबीयत का हाल जानना चाह रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘ओह माय गॉड, प्लीज बताओ. आखिर परी को क्या हुआ.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘प्रियंका फाइटर है. वह जल्द ठीक हो जाएंगी.’ 

हालांकि प्रियंका चौधरी को क्या हुआ है और उन्हें हॉस्पिटल में क्यों एडमिट किया गया है, इस बारे में अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है. प्रियंका की तरफ से भी इस बारे में कोई न्यूज नहीं आई है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चाहर चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. उन्होंने ‘ये है चाहतें’ और ‘गठबंधन’ के साथ टेलीविजन में कदम रखा था, लेकिन उन्हें पहचान ‘उडारियां’ से मिली. इसके बाद बिग बॉस 16 के जरिए उन्हें नेम और फेम मिला.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli