ग्लोबल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा काफी दिनों से बॉलीवुड के डार्क साइड का खुलासा कर रही हैं. अपने इंटरव्यू में बॉलीवुड के एक के बाद डार्क सीक्रेट्स बताकर इंडस्ट्री के लोगों के असली चेहरा सामने ला रही हैं. इसी सिलसिले में देसी गर्ल ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक और चौंकाने वाला खुलासा किया. एक्ट्रेस ने बताया कि करियर के शरुआती दिनों में बॉलीवुड का एक डायरेक्टर उनको अंडरवियर में देखना चाहता था.
बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंटरव्यू में हैरान कर देने वाली बात बताई. एक्ट्रेस ने बताया कि करियर के शुरूआती दिनों में उन्होंने एक फिल्म साइन की थी. इस फिल्म में प्रियंका को एक किरदार को सिड्यूस करना था. सिड्यूस करने के लिए एक्ट्रेस को एक-एक करके अपने सारे कपडे उतारने थे. लेकिन प्रियंका इसके लिए कम्फर्ट नहीं थीं, वे पूरे कपडे पहनना चाहती थी. लेकिन इस फिल्म का डायरेक्टर उन्हें बस अंडरवियर में देखना चाहता था.
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए प्रियंका ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर ने उनके मेकअप मैन से जिस लहज़े में बात की, उसे देखकर वो चौंक गईं. डायरेक्टर ने मेकअप मैन से कहा कि वो फिल्म की एक्ट्रेस को सिर्फ अंडरवियर में देखना चाहता है, वरना उसकी मूवी कौन ही देखेगा? डायरेक्टर की बात सुनकर प्रियंका हैरान रह गई.
सिटाडेल एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि डायरेक्टर उन से ये बात सीधे न कहकर उनके मेकअप मैन से कही थी. अपने सामने डायरेक्टर के मुँह से इस बात को सुनकर प्रियंका शर्म से पानी-पानी हो गई और बाद में वो फिल्म छोड़ दी. क्योंकि वो फिल्म में ऐसे सीन्स करने के लिए कम्फर्टेबल नहीं थीं.
काल राजस्थानच्या जयपूरमध्ये 'मिस युनिव्हर्स इंडिया 2024' चा ग्रँड फिनाले झाला, ज्यामध्ये जयपूरची रहिवासी असलेल्या…
हिंदीसह मराठी कलाविश्वातील हरहुन्नरी अभिनेते म्हणून अशोक सराफ यांना ओळखलं जातं. अशोक सराफ यांनी आजवर…
राजस्थान के जयपुर में बीते कल 'मिस यूनिवर्स इंडिया 2024' का ग्रैंड फिनाले था, जिसमें…
पितृ पक्ष वह समय है, जब हम अपने पूर्वजों की आत्मा को श्रद्धांजलि देते हैं…
मैंने तो सासों के गढ़े-गढ़ाये सांचे देखे थे. निर्मम, क्रोधी, असहिष्णु, संकीर्ण… यहां जो मिला,…
टीवी की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार अनुष्का सेन (Anushka Sen) किसी पहचान की…