ग्लोबल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा काफी दिनों से बॉलीवुड के डार्क साइड का खुलासा कर रही हैं. अपने इंटरव्यू में बॉलीवुड के एक के बाद डार्क सीक्रेट्स बताकर इंडस्ट्री के लोगों के असली चेहरा सामने ला रही हैं. इसी सिलसिले में देसी गर्ल ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक और चौंकाने वाला खुलासा किया. एक्ट्रेस ने बताया कि करियर के शरुआती दिनों में बॉलीवुड का एक डायरेक्टर उनको अंडरवियर में देखना चाहता था.
बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंटरव्यू में हैरान कर देने वाली बात बताई. एक्ट्रेस ने बताया कि करियर के शुरूआती दिनों में उन्होंने एक फिल्म साइन की थी. इस फिल्म में प्रियंका को एक किरदार को सिड्यूस करना था. सिड्यूस करने के लिए एक्ट्रेस को एक-एक करके अपने सारे कपडे उतारने थे. लेकिन प्रियंका इसके लिए कम्फर्ट नहीं थीं, वे पूरे कपडे पहनना चाहती थी. लेकिन इस फिल्म का डायरेक्टर उन्हें बस अंडरवियर में देखना चाहता था.
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए प्रियंका ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर ने उनके मेकअप मैन से जिस लहज़े में बात की, उसे देखकर वो चौंक गईं. डायरेक्टर ने मेकअप मैन से कहा कि वो फिल्म की एक्ट्रेस को सिर्फ अंडरवियर में देखना चाहता है, वरना उसकी मूवी कौन ही देखेगा? डायरेक्टर की बात सुनकर प्रियंका हैरान रह गई.
सिटाडेल एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि डायरेक्टर उन से ये बात सीधे न कहकर उनके मेकअप मैन से कही थी. अपने सामने डायरेक्टर के मुँह से इस बात को सुनकर प्रियंका शर्म से पानी-पानी हो गई और बाद में वो फिल्म छोड़ दी. क्योंकि वो फिल्म में ऐसे सीन्स करने के लिए कम्फर्टेबल नहीं थीं.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…