Entertainment

प्रियंका चोपड़ा पहुंचीं अयोध्या, पति निक जोनस और बेटी मालती संग किए रामलला के दर्शन, तस्वीरें वायरल (Priyanka Chopra Visits Ayodhya, Seeks Blessings Of Ramlala With Nick Jonas And Maltie, Pics Goes Viral)

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों इंडिया आई हुई हैं. और फुर्सत मिलते ही आज पति निक जोनस (Nick Jonas) और बेटी मैरी मालती जोनास (Maltie Jonas) के साथ अयोध्या पहुंचीं और रामलला के दर्शन किए, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा भारी सुरक्षा के बीच आज अयोध्या (Priyanka Chopra Visits Ayodhya) पहुंचीं. वहां बेटी मालती को गोद में लिए उन्होंने पति निक जोनस के साथ रामलला के दर्शन (Priyanka Chopra seeks bleesings at Ram Mandir) किए और मत्था टेक कर श्रीराम का आशीर्वाद लिया. 

प्रियंका ट्रेडिशनल लुक में अयोध्या पहुंची थीं और पूरी तरह भारतीय रंग में रंगी नजर आईं. उन्होंने येलो कलर की साड़ी पहनी थी और सिंपल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने गोद में बेटी मालती को उठाया हुआ था और मां बेटी एक साथ बेहद क्यूट लग रही थीं. वहीं निक जोनस भी इंडियन ट्रेडिशन को फॉलो करते हुए व्हाइट कुर्ता पायजामा में नजर आए. 

राम की नगरी पहुंचीं प्रियंका और उनके परिवार का स्वागत रामनामी गमछा पहनाकर किया गया. प्रियंका को मंदिर के पुजारी से माथे पर तिलक लगवाते भी देखा जा सकता है. वहीं निक को पुजारी रामनामी गमछा पहनाते नजर आ रहे हैं. मंदिर पहुंचकर एक्ट्रेस ने फैमिली संग श्रीराम की पूजा करके उनका आशीर्वाद लिया.

इस मौके पर प्रियंका की मां मधु भी साथ में थीं. मां मधु भी रेड कलर की साड़ी पहने दिखाई दी.

ये तस्वीरें इतनी प्यारी हैं कि  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस प्रियंका और उनकी फैमिली पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं और एक्ट्रेस विदेश में जाने के बाद भी भारतीय जड़ों से जुड़ी हुई हैं, इस बात के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं. 

प्रियंका काफी दिनों बाद बेटी संग भारत आई हैं. उनके आने के कुछ दिन बाद निक जोनस भी मुंबई पहुंचे थे. मुंबई आने के बाद से ही प्रियंका कई सारे इवेंट्स अटेंड कर रही हैं. और फुर्सत मिलते ही अयोध्या भी पहुंची हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli