बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने हुस्न का जलवा बिखेरने वाली देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अमेरिकन सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) को डेट कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा का जन्म 18 जुलाई 1982 को हुआ था और आज वो अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं और उनके जन्मदिन को लेकर कई दिन पहले से ही उनके कथित बॉयफ्रेंड निक जोनस ने सरप्राइज़ भी प्लान किया है. निक और प्रियंका इन दिनों ज़्यादातर मौकों पर एक-दूसरे का हाथ थामें साथ-साथ नज़र आते हैं, लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब प्रियंका अपने अफेयर को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं,क्योंकि इससे पहले भी प्रियंका का नाम बॉलीवुड के जाने-माने सेलेब्स से जुड़ चुका है. तो चलिए प्रियंका के बर्थडे के इस ख़ास मौके पर हम आपको बताते हैं उनके 5 लव अफेयर्स…
1- असीम मर्चेंट
असीम मर्चेंट प्रियंका को मॉडलिंग के दिनों से जानते थे और फिल्मों में आने से पहले प्रियंका उन्हें डेट करती थीं, लेकिन जैसे ही प्रियंका को बॉलीवुड में क़ामयाबी मिली, उन्होंने अपने पहले प्यार यानी असीम मर्चेंट को डिच कर दिया.
2- अक्षय कुमार
प्रियंका चोपड़ा ने अपने फिल्मी करियर के शुरुआती दौर में अक्षय कुमार के साथ कई हिट फिल्में की. कई फिल्मों में साथ काम करते-करते दोनों एक-दूसरे के बेहद क़रीब आ गए थे और दोनों के अफेयर की ख़बरों ने काफ़ी सुर्खियां भी बटोरी, लेकिन पत्नी ट्विंकल ने जब तलाक की धमकी दी, तब जाकर अक्षय ने प्रियंका के साथ कभी फिल्म में काम न करने की कसम खाई. इस तरह से दोनों की राहें जुदा हो गईं.
3- शाहरुख खान
प्रियंका चोपड़ा के हुस्न के जादू से ख़ुद को किंग खान भी नहीं बचा सके. बता दें कि प्रियंका और शाहरुख खान ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया और देखते ही देखते दोनों के अफेयर के चर्चे बॉलीवुड की गलियारों में होने लगे. इन ख़बरों से तंग आकर शाहरुख की पत्नी गौरी ने उन्हें प्रियंका के साथ काम न करने और उनसे दूर रहने की हिदायत दी. यही वजह है कि अब शाहरुख और प्रियंका एक साथ ऑनस्क्रीन या ऑफस्क्रीन नज़र नहीं आते हैं.
4- शाहिद कपूर
फिल्म ‘कमीने’ में शाहिद कपूर और प्रियंका ने साथ काम किया था और इसी दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी थीं.दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन दोनों का रिश्ता ज़्यादा दिनों तक नहीं चल सका और अपने काम से काम रखने वाली प्रियंका चोपड़ा ने शाहिद से किनारा कर लिया.
5- हरमन बावेजा
देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड एक्टर हरमन बावेजा को भी डेट कर चुकी हैं. बता दें कि दोनों ने लव स्टोरी 2050 में साथ काम किया था, जिसके बाद से ही दोनों के अफेयर के किस्से काफ़ी मशहूर हो गए थे. लेकिन हरमन के डूबते फिल्मी करियर की वजह से प्रियंका ने हरमन से रिश्ता ख़त्म कर लेने में ही अपनी भलाई समझी.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…