Vastu and Fengshui

धन-संपत्ति पाने और आर्थिक लाभ के आसान वास्तु उपाय (Proven And Easy Vastu Tips For Money, Prosperity And Happiness)

महंगाई के इस दौर में हर कोई आर्थिक रूप से मज़बूत होना चाहता है, ताकि अपनी व परिवार की भौतिक ज़रूरतें पूरी कर सके. जीवन की ज़रूरतें धन के बिना पूरी नहीं हो सकतीं, इसलिए हम सभी धन कमाने के लिए ख़ूब मेहनत करते हैं. मेहनत के साथ यदि क़िस्मत भी रंग लाए तो क्या कहने. यहां हम आपको बता रहे हैं धन-संपदा बढ़ाने और आर्थिक लाभ के आसान वास्तु-फेंगशुई टिप्स.

लॉकर

धन में बढ़ोतरी के लिए कैश लॉकर को मकान की उत्तर या पूर्व दिशा में रखें. ऐसा करने से पैसों की कमी कभी नहीं होती है.

अलमारी 

वास्तु के अनुसार, मकान की उत्तर-पश्‍चिम दिशा में अलमारी रखना शुभ होता है. इससे घर में धन की बढ़ोतरी होती है. 

वॉटर टैंक

मकान की पश्‍चिम दिशा में वॉटर टैंक बनवाना शुभ होता है. इससे ज़मीन-ज़ायदाद में बढ़ोतरी होती है, परंतु दक्षिण दिशा या उत्तर-पश्‍चिम दिशा में वॉटर टैंक न बनवाएं. इससे धन हानि हो सकती है.

पानी का फव्वारा

मकान की उत्तर-पूर्व दिशा में पानी का फव्वारा (शो पीस) रखने से आर्थिक स्थिति मज़बूत होती है. हां, सजावट के लिए मकान में स्थिर स्थिति में पानी रखने की ग़लती न करें, इससे धन हानि हो सकती है.

टॉयलेट

मुख्य द्वार से ठीक सटा हुआ टॉयलेट आर्थिक स्थिति के लिए हानिकारक होता है. इससे मकान में रहनेवाले सदस्य कर्ज़ से घिरे रहते हैं. अतः मुख्य द्वार से ठीक सटाकर टॉयलेट न बनवाएं.

एक सीध में बने दरवाज़े

ऐसे मकान जिनके मुख्य द्वार के ठीक सीध में दरवाज़ा होता है, आर्थिक दृष्टि से अशुभ होते हैं. ऐसे घरों में निश्‍चित तौर पर धन हानि होती है. अतः आपके मकान के मुख्य द्वार के ठीक सामने यदि किसी अन्य कमरे का दरवाज़ा है, तो उसे बंद करवाकर दूसरा दरवाज़ा खुलवाएं.

सीढ़ियां

मकान की उत्तर-पूर्व दिशा में भूल से भी सीढ़ियां न बनवाएं. इससे न स़िर्फ धन हानि होती है, बल्कि कई तरह की बीमारियां भी हो सकती हैं.

टपकने वाले नल

यदि आपके मकान में टपकने वाले नल हैं, तो जल्द से जल्द उनकी मरम्मत करवाएं. वास्तु के अनुसार, पानी धन का प्रतीक है. ऐसे में पानी के निरंतर बहाव से धन का भी बहाव हो सकता है.

उत्तर दिशा का साफ रखें

मकान की उत्तर दिशा धन-दौलत से जुड़ी होती है. आर्थिक स्थिति मज़बूत बनाने के लिए उत्तर दिशा को हमेशा खुला व साफ़-सुथरा रखें. इस दिशा में बेकार की या अनुपयोगी चीज़ें न रखें.

लाफिंग बुद्धा

लाफिंग बुद्धा को सफलता और आर्थिक समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, इसलिए घर, ऑफिस, दुकान आदि जगहों पर लाफिंग बुद्धा की उपस्थिति शुभ मानी जाती है. ऐसा माना जाता है कि लाफिंग बुद्धा का मन जिस पर आ जाए, उसे ये तोहफ़ों से मालामाल कर देते हैं.

– लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को लगभग 30 इंच की ऊंचाई पर मुख्य द्वार के सामने रखें, ताकि घर के अंदर आते ही आपको इनका चेहरा दिखाई दे.

– यदि आप इन्हें ऑफिस में रखना चाहते हैं, तो मेन डोर के ठीक सामने या फिर आपकी ओर मुंह करके इन्हें रखें. ए- लाफिंग बुद्धा की मूर्ति तिरछी भी रखी जा सकती है, परंतु इसका चेहरा मुख्य द्वार के सम्मुख ही होना चाहिए.

– लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा को भूल से भी बेडरूम या किचन में न रखें.

– लाफिंग बुद्धा की मूर्ति पूजाघर या मंदिर में भी न रखें, क्योंकि इनकी पूजा नहीं की जाती.

चाइनीज़ सिक्के

ऐसा मान्यता है कि चाइनीज़ सिक्के धनवृद्धि में सहायक होते हैं और इन्हें घर में रखने से कभी धन का अभाव नहीं होता. 

– तीन चाइनीज़ सिक्कों को लाल रंग के धागे में बांधकर घर के मुख्य द्वार की कड़ी में अंदर की ओर लटकाएं.

– आप चाहें तो इन्हें लाल रंग के धागे में बांधकर अपने पर्स या नकद पेटी में भी रख सकते हैं.

– सिक्कों की संख्या तीन से कम या अधिक न हो, क्योंकि तीन अंक ऊर्जा, ख़ुशी एवं सफलता का प्रतीक होता है.

– ज़्यादा धन पाने के लालच में घर के सभी दरवाज़ों पर सिक्के लटकाने की भूल न करें, स़िर्फ मुख्य द्वार पर सिक्के लटकाना ही लाभप्रद होता है. 

थ्री लेग्ड टोड (तीन टांगों वाला मेंढक)

थ्री लेग्ड टोड यानी तीन टांगों वाला मेंढक बहुत भाग्यशाली माना जाता है. इसे धन आगमन के प्रतीक के रूप में जाना जाता है. इसे घर में रखने से धन-संपदा में वृद्धि होती है.

– घर में तीन टांगों वाले ऐसे मेंढक को रखें, जिसके मुंह में 1 या 3 चाइनीज़ सिक्के हों.

– इसे घर में अंदर की ओर मुख्य द्वार के आस-पास इस तरह से रखें कि ऐसा प्रतीत हो जैसे यह मेंढक अपने मुंह में सिक्का लिए हुए घर के अंदर आ रहा है.

– इसे ग़लती से भी किचन, बाथरूम या टॉयलेट में न रखें.

सिक्कों से भरा क्रिस्टल बाउल

ये एक तरह का लकी चार्म है और इसे घर में रखने से घर की आय में वृद्धि होती है. 

– सिक्कों से भरे क्रिस्टल बाउल को घर की उत्तर-पश्‍चिम दिशा में रखें. इस दिशा का संबंध घर के मालिक यानी रोज़ी कमानेवाले व्यक्ति से होता है. अतः इसे यहां रखने से घर की आय में वृद्धि होती है.

– सिक्कों से भरे क्रिस्टल बाउल को घर की उत्तर-पश्‍चिम दिशा में छिपा कर रखें, ताकि किसी बाहरी व्यक्ति की नज़र इस पर न जाए, वरना शुभफल प्राप्ति में बाधाएं आ सकती हैं.

– क्रिस्टल बाउल ख़रीदते समय इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि ये क्रिस्टल या ग्लास का हो, न कि मिट्टी या प्लास्टिक का, वरना शुभ फल की प्राप्ति में रुकावट आ सकती है.

घोड़े की नाल (हॉर्स शू)

घोड़े की नाल को घर के मुख्य द्वार पर लगाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है. ऐसी मान्यता है कि जिस घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल लगी होती है, वहां बुरी शक्तियां प्रवेश नहीं कर सकतीं और ये बुरी नज़र से भी बचाता है.

– घोड़े की नाल को यू शेप में लगाना ही सही माना जाता है.

– घोड़े की नाल को मुख्य द्वार पर बाहर की ओर डोर या डोर फ्रेम के ऊपर लगाएं.

– यह उत्तर, पश्‍चिम व उत्तर-पश्‍चिम दिशा वाले मुख्य द्वार के लिए अधिक लाभकारी होते हैं.

फिश टैंक

फिश टैंक में तैरती ख़ूबसूरत मछलियां न स़िर्फ घर की शोभा बढ़ाती हैं, बल्कि घर में सौभाग्य भी लाती हैं.

– फिश टैंक में कुल 9 मछलियां होनी चाहिए, जिसमें 8 मछलियां लाल या सुनहरे रंग की और 1 मछली काले रंग की होनी चाहिए.

– गोल्ड फिश वाले फिश टैंक को लिविंग रूम की पूर्व, उत्तर या दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना लाभदायक होता है.

– भूल से भी फिश टैंक को बेडरूम, किचन या बाथरूम में न रखें, इससे आर्थिक नुक़सान हो सकता है और आप बेचैन रह सकते हैं.

स्मार्ट आइडियाज़

– ईशान कोण में तांबे के बर्तन में पानी भरकर चांदी की प्लेट से ढंक दें, उसके ऊपर क्रिस्टल रख दें और तांबे के बर्तन पर ॐ नम: शिवाय लिख दें, इससे घर में पॉज़िटिव एनर्जी और समृद्धि बढ़ेगी.

– सुबह उठकर सबसे पहले दरवाज़े के बाहर सफ़ाई करके एक ग्लास पानी छिड़क दें. ऐसा करने से घर और व्यापार में संपन्नता आती है.

– यदि पानी में नमक मिलाकर 15 दिनों तक लगातार घर में पोंछा लगाया जाए और एक बाउल में पानी में नमक मिलाकर कमरे के एक कोने में बिना ढंके रख दिया जाए, तो नेगेटिव एनर्जी का दुष्प्रभाव ख़त्म हो जाता है और घर में पॉज़िटिव एनर्जी का संचार होता है.

– आंखें बंद करके शांत मन से सुबह व शाम ॐ की ध्वनि यानी उच्चारण करें.

– प्रवेश द्वार की चौखट पर लाल रिबिन लगाने से वास्तुदोष दूर होते हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

‘वामा – लढाई सन्मानाची’ कैलाश खेर यांनी महिला सक्षमीकरणासाठी गायले शक्तिशाली गाणे (Kailash Kher Sang A Song Of Women Empowerment For Forthcoming Marathi Film ” Wama-Ladhai Sanmanachi”)

जग आंतरराष्ट्रीय महिला दिन साजरा करत असताना, आगामी मराठी चित्रपट महिलांची ताकद, लवचिकता आणि समानतेसाठीच्या…

March 10, 2025

 “झामल झामल” गाण्यात दर्शवली व-हाडी भाषेची गुलाबी गोडी ! ( New Marathi Song Zamal Zamal Release )

महाराष्ट्रातील प्रत्येक प्रांतात एक बोली भाषा बोलली जाते. महाराष्ट्राच्या विदर्भात बोलली जाणारी वऱ्हाडी ही मराठीची अत्यंत महत्त्वाची…

March 10, 2025

पहला अफेयर- सुरों भरी शाम के नगमे… (Love Story- Suron Bhari Sham Ke Nagme…)

मैं तो सच में मदहोश हो गई. गाने के हर लफ़्ज़ के साथ जैसे एक…

March 10, 2025
© Merisaheli