Entertainment

रब राखा… अर्जुन कपूर ने मां को याद कर पीठ पर बनवाया खास टैटू, लिखा इमोशनल पोस्ट: थैंक यू मां मुझे आस्था सिखाने के लिए (Rab Rakha… Arjun Kapoor pays tribute to late mother with new tattoo, Writes emotional post, Thank You ma for teaching me faith)

एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) पिछले कुछ समय से मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) संग ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इसके अलावा वो इन दिनों रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again)की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. इस मूवी ने अर्जुन ने नेगेटिव रोल निभाया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. और अब एक्टर ने अपनी पीठ पर एक टैटू गुदवाया (Arjun Kapoor flaunts tattoo) है, जिसे उन्होंने अपनी मां को डेडिकेट किया है. 

अर्जुन कपूर अक्सर ही अपनी दिवंगत मां को याद करते हैं और मां के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर करते रहते हैं. इस बार फिर अर्जुन ने मां की याद में कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी अब उनके फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं. अर्जुन कपूर ने अपनी पीठ टैटू बनवाया है, जिसमें लिखा है रब राखा, जिसकी तस्वीरें अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं.

तस्वीरों में अर्जुन कपूर शर्टलेस दिख रहे हैं और टैटू बनवा रहे हैं. ये टैटू एक्टर ने ये टैटू अपनी मां मोना को डेडिकेट (Arjun Kapoor pays tribute to late mother) किया है और इसके साथ ही मां को याद करते हुए कैप्शन में इमोशनल नोट (Arjun Kapoor writes emotional note for mother) भी लिखा है. एक्टर ने लिखा, “चाहे अच्छा समय हो या फिर बुरा, मेरी मां हमेशा ये बात कहती थीं कि रब राखा यानी ईश्वर हमेशा तुम्हारे साथ हैं और आज भी मुझे भी लगता  है कि वह मेरे साथ हैं. मुझे गाइड कर रही हैं और मुझे देख रही हैं.”

अर्जुन कपूर ने आगे लिखा, मैंने यह टैटू सिंघम अगेन की रिलीज की शाम को बनवाया था और अब जब मैं इस नए चैप्टर की शुरुआत कर रहा हूं तो ऐसा लग रहा है कि मानो वह मेरे पीछे खड़ी हैं. मुझे याद दिला रही है कि ब्रह्मांड के पास एक योजना है.” अर्जुन ने आखिर में लिखा, “धन्यवाद मां मुझे विश्वास सिखाने के लिए. रब राखा, हमेशा.”

अर्जुन कपूर की इस पोस्ट पर परिणीति चोपड़ा से लेकर कई सेलेब्स रिएक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा फैंस भी अर्जुन की इस पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “क्या बात है सर दिल की बात लिख दी.” वहीं एक फैन ने लिखा, “जाको राखे साइयां, मार सके” 

बता दें, अर्जुन की मां मोना का एक्टर की डेब्यू फिल्म ‘इश्कजादे’ की रिलीज से कुछ दिन पहले ही निधन हो गया था. वो कैंसर से पीड़ित थी.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

प्रसिद्ध फॅशन डिझायनर व अभिनेत्री मसाबाने एकुलत्या एक लेकीचं नाव ठेवलं ‘मतारा’ (Bollywood Actress Fashion Designer Masaba Gupta Reveals Baby Girl Name)

ज्येष्ठ अभिनेत्री नीना गुप्ता यांची लेक मसाबा गुप्ता तीन महिन्यांपूर्वी आई झाली. प्रसिद्ध फॅशन डिझायनर…

January 13, 2025

वयाच्या ५२ व्या वर्षी करण जोहर कोणाला करतोय डेट? अखेर सोशल मीडियावर ‘ती’ पोस्ट शेअर करत केला मोठा खुलासा (I Am Dating Instagram Finally Karan Johar Reveals Personal Life Status)

बॉलिवूडचा प्रसिद्ध आणि लोकप्रिय दिग्दर्शक करण जोहर याला आज कोणत्याच ओळखीची गरज नाही. करण अशा…

January 13, 2025

कैल्शियम क्यों है ज़रूरी, किन चीज़ों से होगी कैल्शियम की कमी पूरी? (How does Calcium Deficiency affect Health? Include These Calcium Rich Foods In Your Daily Diet) 

30 की उम्र के बाद ख़ासतौर पर महिलाओं को ज़्यादा कैल्शियम की आवश्यकता होती है,…

January 13, 2025

मकर संक्रांति: तिथि, शुभ रंग और वास्तु उपाय… (Makar Sankranti: Date, Auspicious Colors And Vastu Remedies…)

मकर संक्रांति 2025 इस वर्ष 14 जनवरी, मंगलवार को मनाई जाएगी. वैदिक पंचांग के अनुसार,…

January 13, 2025
© Merisaheli