Entertainment

रब राखा… अर्जुन कपूर ने मां को याद कर पीठ पर बनवाया खास टैटू, लिखा इमोशनल पोस्ट: थैंक यू मां मुझे आस्था सिखाने के लिए (Rab Rakha… Arjun Kapoor pays tribute to late mother with new tattoo, Writes emotional post, Thank You ma for teaching me faith)

एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) पिछले कुछ समय से मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) संग ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इसके अलावा वो इन दिनों रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again)की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. इस मूवी ने अर्जुन ने नेगेटिव रोल निभाया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. और अब एक्टर ने अपनी पीठ पर एक टैटू गुदवाया (Arjun Kapoor flaunts tattoo) है, जिसे उन्होंने अपनी मां को डेडिकेट किया है. 

अर्जुन कपूर अक्सर ही अपनी दिवंगत मां को याद करते हैं और मां के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर करते रहते हैं. इस बार फिर अर्जुन ने मां की याद में कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी अब उनके फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं. अर्जुन कपूर ने अपनी पीठ टैटू बनवाया है, जिसमें लिखा है रब राखा, जिसकी तस्वीरें अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं.

तस्वीरों में अर्जुन कपूर शर्टलेस दिख रहे हैं और टैटू बनवा रहे हैं. ये टैटू एक्टर ने ये टैटू अपनी मां मोना को डेडिकेट (Arjun Kapoor pays tribute to late mother) किया है और इसके साथ ही मां को याद करते हुए कैप्शन में इमोशनल नोट (Arjun Kapoor writes emotional note for mother) भी लिखा है. एक्टर ने लिखा, “चाहे अच्छा समय हो या फिर बुरा, मेरी मां हमेशा ये बात कहती थीं कि रब राखा यानी ईश्वर हमेशा तुम्हारे साथ हैं और आज भी मुझे भी लगता  है कि वह मेरे साथ हैं. मुझे गाइड कर रही हैं और मुझे देख रही हैं.”

अर्जुन कपूर ने आगे लिखा, मैंने यह टैटू सिंघम अगेन की रिलीज की शाम को बनवाया था और अब जब मैं इस नए चैप्टर की शुरुआत कर रहा हूं तो ऐसा लग रहा है कि मानो वह मेरे पीछे खड़ी हैं. मुझे याद दिला रही है कि ब्रह्मांड के पास एक योजना है.” अर्जुन ने आखिर में लिखा, “धन्यवाद मां मुझे विश्वास सिखाने के लिए. रब राखा, हमेशा.”

अर्जुन कपूर की इस पोस्ट पर परिणीति चोपड़ा से लेकर कई सेलेब्स रिएक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा फैंस भी अर्जुन की इस पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “क्या बात है सर दिल की बात लिख दी.” वहीं एक फैन ने लिखा, “जाको राखे साइयां, मार सके” 

बता दें, अर्जुन की मां मोना का एक्टर की डेब्यू फिल्म ‘इश्कजादे’ की रिलीज से कुछ दिन पहले ही निधन हो गया था. वो कैंसर से पीड़ित थी.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli