राहुल वैद्य और दिशा परमार की बेटी नव्या पांच महीने की हो चुकी है और राहुल व दिशा उसे महालक्ष्मी जगदम्बा मंदिर में माता रानी के दर्शन के लिए लेकर गए. इसी मंदिर परिसर में गौशाला में भी वो नन्ही नव्या को लेकर गए.
राहुल और दिशा ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी और मंदिर में दर्शन की झलकियां भी दिखाईं, जिनमें नन्ही नव्या माता रानी के चरणों में लेटी हुई नज़र आ रही है.
राहुल ने कैप्शन में लिखा है- जब मेरा जन्म हुआ था तब मेरी माता जी ने मुझे इसी महाल्क्ष्मी माता के चरनों में रखकर आशीर्वाद लिया था.. वैसे ही हमारी बिटिया नव्या को माताजी के पैरों में रखकर दिशा और मैंने उसके लिए आशीर्वाद लिया.. मंदिर के ही परिसर मे एक गौशाला का ये वीडियो.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C3uPebxtKCr/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
फैन्स कमेंट कर नव्या को आशीर्वाद और प्यार दे रहे हैं. फैन्स अक्सर कहते हैं कि नव्या पापा राहुल की कार्बन कॉपी है. पिछले साल 20 सितंबर को राहुल और दिशा ने बेबी गर्ल को वेलकम किया था.
दिशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी नव्या की छह दिन की एक पिक्चर भी शेयर की है. एक्ट्रेस ने लिखा है कि ये मेरी फ़ेवरेट पिक्चर है जब नव्या सिर्फ़ छह दिन की थी.
'वो अपना सा' या टीव्ही मालिकेतून चाहत्यांच्या मनावर राज्य करणारी दिशा परमार ही एक लोकप्रिय…
विकी कौशल सध्या त्याच्या आगामी 'छावा' चित्रपटाच्या प्रमोशनमध्ये व्यस्त आहे. या संदर्भात तो सतत मुलाखती…
परिपूर्ण व्हॅलेंटाइन्स डे गेटवेचे नियोजन करण्यासाठी वेळ नाही आहे का? व्हिसा अधिक बचत करणाऱ्या टिप्स…
जिओ स्टुडिओज प्रस्तुत आणि केदार शिंदे दिग्दर्शित मराठीतला ब्लॉकबस्टर चित्रपट बाईपण भारी देवा पुन्हा सिनेमागृहांत…
अभिनय, नृत्य व निर्माती अशा विविध भूमिकेतून अभिनेत्री प्राजक्ता माळीने स्वत:ची वेगळी ओळख निर्माण केली…
मॉडर्नाइजेशन के इस दौर में हर चीज़ के मायने बदल रहे हैं, रिश्तों के भी.…