Categories: FILMTVEntertainment

राहुल वैद्य को मिले टीवी, फिल्मों और वेबसीरीज़ के कई ऑफर्स, लेकिन इस वजह से सिंगर ने किया रिजेक्ट (Rahul Vaidya Got Many Offers for TV, Films and Web series This Year, Know Why singer Rejected Them)

‘बिग बॉस 14’ के फर्स्ट रनर अप और सिंगर राहुल वैद्य के लिए साल 2021 कई मायनों में बेहद खास रहा है, क्योंकि इसी साल वो ‘बिग बॉस 14’ में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आए तो वहीं ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में वो खतरों से खेलते दिखाई दिए और तो और इसी साल उन्होंने अपनी लेडीलव दिशा परमार संग सात फेरे भी लिए. बेशक राहुल वैद्य किसी पहचान के मोहताज नहीं है, शायद इसलिए उनकी पॉपुलैरिटी को कई मेकर्स ने भी भुनाने की भरपूर कोशिश की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी साल राहुल वैद्य को टीवी, फिल्मों और वेब सीरीज़ के कई ऑफर्स भी मिले, लेकिन सिंगर ने सिर्फ एक वजह से इन सारे ऑफर्स को रिजेक्ट कर दिया. चलिए जानते हैं आखिर क्यों सिंगर ने इन ऑफर्स को ठुकरा दिया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जाता है कि इस साल राहुल वैद्य को कई फिल्मों, टीवी शोज़ और वेब सीरीज़ के ऑफर मिले, लेकिन सिंगर ने इन सारे प्रोजेक्ट्स को करने से इनकार कर दिया. एक इंटरव्यू में राहुल वैद्य ने इन ऑफर्स को ठुकराए जाने की वजह भी बताई. सिंगर ने खुलासा किया कि उन्हें एक फिल्म, दो वेब सीरीज़ और दो टीवी शो के ऑफर मिले थे, लेकिन वो अपने सिंगिंग करियर पर फोकस करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने इन सारे प्रोजेक्ट्स को करने से इनकार कर दिया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

राहुल ने इंटरव्यू में कहा कि मैं बतौर सिंगर काफी खुश हूं और मुझे अपना खुद का म्यूज़िक बनाना पसंद है. लाइव परफॉर्मेंस करना पसंद है. उनका कहना है कि वो फिलहाल अपने हैप्पी स्पेस में हैं और जब तक उन्हें कोई अच्छा प्रोजेक्ट नहीं मिल जाता, तब तक वे एक्टिंग के ऑफर्स को एक्सेप्ट नहीं करेंगे. बता दें कि इस साल राहुल वैद्य के एक के बाद एक कई म्यूज़िक वीडियो रिलीज़ हुए हैं, जिनमें ‘गरबे की रात’, ‘मधानिया’ जैसे म्यूज़िक वीडियो शामिल हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी यह साल राहुल वैद्य के लिए काफी अच्छा रहा है, क्योंकि इसी साल उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ शादी की है. शादी से पहले काफी वक्त तक दोनों रिलेशनशिप में थे. बता दें कि राहुल ने ‘बिग बॉस 14’ में नेशनल टीवी पर दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज़ किया था और दिशा ने भी शो में आकर उन्हें हां कहा था. प्रपोज़ल पर हामी भरने के बाद कपल ने शादी करने का फैसला किया और इसी साल शादी के बंधन में बंधे. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुए थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

राहुल वैद्य की प्रोफेशनल लाइफ भी इस साल काफी बेहतरीन रही है और राहुल वैद्य का भी यही मानना है कि यह साल उनके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया. सिंगर की मानें तो लॉकडाउन कई लोगों के लिए बुरा रहा, लेकिन उनके लिए लॉकडाउन उतना बुरा भी नहीं था. इसके लिए राहुल खुद को काफी खुशकिस्मत भी मानते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि राहुल वैद्य सबसे पहले सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में नज़र आए थे. इस शो के बाद उन्होंने दुनिया भर में शो और म्यूज़िक कॉन्सर्ट किए. इसके बाद राहुल को ‘बिग बॉस 14’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया. इन रियलिटी शोज़ में हिस्सा लेने की वजह से उन्हें घर-घर में पहचान मिली. सोशल मीडिया पर भी राहुल काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी पत्नी दिशा परमार के साथ रोमांटिक फोटोज़ फैन्स के साथ शेयर करते हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

India’s Got Latent विवाद के बाद विराट कोहली ने किया अनफॉलो, रणवीर इलाहाबादिया को एक और झटका (Virat Kohli Unfollows Ranveer Allahbadia Amid ‘India’s Got Latent’ Controversy, Another Major Setback for the YouTuber)

यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…

February 13, 2025

किन राशियों के लिए कैसा होगा वैलेंटाइन डे? (How Will Valentine’s Day Be For Which Zodiac Signs?)

अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…

February 13, 2025

न्याय मिळवला (Short Story: Nyay Milavla 1)

एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्‍या संघात निवड झाली. तो फारच…

February 13, 2025

अर्जुन कपूर- ऐसा कौन है, जिसने कभी अपने एक्स को मैसेज नहीं किया… (Arjun Kapoor- Aisa Kaun Hai, Jisne Kabhi Apne Ex Ko Message Nahi Kiya…)

लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…

February 13, 2025
© Merisaheli