बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) इस साल पॉर्न बनाने के आरोप में बुरी तरह फंसे. हालात यहां तक पहुंच गए कि उन्हें जेल तक जाना पड़ा. पूरे 2 महीने तक राज कुंद्रा को जेल में रहना पड़ा. कुछ दिनों पहले उन्हें जमानत पर रिहा किया गया. जब से वो जेल से बाहर आए थे, उनका कोई बयान सामने नहीं आया था. यहां तक सोशल मीडिया से अपना अकाउंट तक राज कुंद्रा ने डिलीट कर दिया. लेकिन अब पहली बार उनका बयान सामने आया है. राज ने इस पूरे मामले में खुद को निर्दोष बताते हुए अपना पक्ष रखा है.
एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये राज कुंद्रा ने अपनी बात कही है. राज का कहना है कि उनके ऊर जितने भी आरोप लगे हैं, वो सारे के सारे झूठे हैं. मीडिया के ऊपर आरोप लगाते हुए राज कुंद्रा ने कहा कि मीडिया ने उन्हें दोषी ठहराने का काम किया है. मीडिया ने उम्मीद दिलाई कि उनकी प्राइवेसी में और ज्यादा दखल नहीं दिया जाएगा. कुंद्रा ने कहा कि, “काफी सोचने समझने के बाद मैं कहना चाहता हूं कि मेरे बारे में काफी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं. मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझा जा रहा है. मैं अपनी जिंदगी में कभी भी पॉर्न फिल्में बनाने या उन्हें ऑनलाइन बेचने के काम में शामिल नहीं रहा हूं.”
राज कुंद्रा ने आगे कहा कि, “मुझे इस मामले में बलि का बकरा बनाया गया है. ये मामला अभी कोर्ट में चल रहा है इसलिए मैं इसके बारे में बहुत ज्यादा नहीं बोल सकता लेकिन मैं ट्रायल का सामना करने को तैयार हूं और मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. सच्चाई जल्द ही सामने आएगी. मेरे खिलाफ लगातार सोशल मीडिया पर गलत बातें फैलाई जा रही हैं. मैं साफ कह देना चाहता हूं कि मैं शर्म से अपना चेहरा नहीं छिपाऊंगा. मैं चाहता हूं कि मेरी फैमिली की प्राइवेसी का सम्मान किया जाना जाए.”
गौरतलब है कि पिछले महीने ही राज कुंद्रा को सुप्रीम कोर्ट की ओर से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने राज की गिरफ्तारी पर 1 महीने की रोक लगा दी थी. इसी साल जुलाई महीने में राज कुंद्रा को पॉर्न फिल्में बनाने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसके दो महिने बाद सितंबर के महीने में राज को जमानत पर रिहाई मिली थी.
एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) पिछले कुछ समय से मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) संग ब्रेकअप…
घर के अंदर आते ही प्राची निया का गुलाबी स्वेटर देखकर आश्चर्य से भर गई,…
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी पर्सनल को लेकर…
मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन (Raveena Tandon) 90 के दशक की उन पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार…
ऐश्वर्या रायने लेक आराध्याच्या तेराव्या वाढदिवसानिमित्त सोशल मीडियावर काही फोटो पोस्ट केले आहेत. परंतु या…
अहो, मी आता 75 वर्षांची झाले, कित्ती मोठ्ठा इव्हेन्ट आहे हा, शिवाय85 वर्षांचे तुम्ही… माझ्या…