Categories: FILMEntertainment

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस: तनवीर हाशमी ने क्राइम ब्रांच से कहा, हम न्यूड फिल्में बनाते थे पोर्न नहीं (Raj Kundra Pornography Case: Tanveer Hashmi Reveals To Mumbai Crime Branch, Says, We Made Short Films With Nudity, Not Porn)

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस में अब एक नया ट्विस्ट आया है. मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ के दौरान राज कुंद्रा के एडल्ट फिल्म मामले में तनवीर हाशमी ने कहा है कि हम न्यूड फिल्में बनाते थे पोर्न नहीं.

शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में दिया ये बयान…
शिल्पा शेट्टी के पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी में शामिल होने और अश्लील फिल्में बनाने के केस में गिरफ्तारी के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने शिल्पा शेट्टी सहित कई लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है, जिससे इस केस के कई अन्य एंगल भी सामने आ रहे हैं. बता दें कि राज कुंद्रा की पुलिस हिरासत बढ़ने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम शिल्पा शेट्टी के मुंबई स्थित घर पर पूछताछ के लिए पहुंची थी.

दरअसल, पुलिस ये जांच कर रही है कि राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी में शामिल होने और अश्लील फिल्में बनाने के कारोबार से कथित तौर पर जुड़े होने की जानकारी उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को थी या नहीं. बता दें कि पुलिस की एक टीम उनके बंगले पर गई थी और वहां पर करीब पांच घंटे से ज्यादा समय तक रही थी. इसी के चलते शिल्पा शेट्टी का दिया हुआ एक बयान सुर्खियों में है. शिल्पा ने कहा है कि उन्हें Hotshot ऐप के कंटेंट के बारे में जानकारी नहीं थी और इससे उनका कोई लेनादेना नहीं है. इसके साथ ही शिल्पा शेट्टी ने ये बयान भी दिया है कि उनके पति राज कुंद्रा पोर्न नहीं इरॉटिक फिल्में बनाते थे, पॉर्न और इरॉटिक फिल्में अलग होती हैं.

मुंबई क्राइम ब्रांच ने ऐसे की पूछताछ…
शिल्पा शेट्टी के पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से अश्लील फिल्में बनाने के मामले में कई नए खुलासे हो रहे हैं. इसी कड़ी में राज कुंद्रा के खिलाफ उनकी कंपनी के चार कर्मचारियों ने गवाह बनने का फैसला भी किया है. राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने रविवार को अभिनेत्री गहना वशिष्ठ सहित 4 लोगों को समन भेजा और पूछताछ के लिए बुलाया.

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने किया शिल्पा शेट्टी के बयान का समर्थन, शिल्पा ने कहा, राज कुंद्रा पोर्न नहीं इरॉटिक फिल्में बनाते थे (Actress Gehana Vasisth Supports Shilpa Shetty’s Statement That Raj Kundra Was Not Involved In Pornography, He Made Erotic Films)

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में तनवीर हाशमी ने दिया ये बयान…
इसी सिलसिले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने तनवीर हाशमी से भी पूछताछ की है. बता दें कि अश्लील फिल्में बनाने का आरोप झेल रहे तनवीर हाशमी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं और उन्होंने राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस को लेकर कई खुलासे किए हैं. तनवीर हाशमी ने क्राइम ब्रांच को बताया कि वो सीधे तौर पर राज कुंद्रा की कंपनी से नहीं जुड़े हुए थे और वो पोर्नोग्राफी नहीं, न्यूड फिल्में बनाते थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट की खबर के अनुसार, तनवीर हाशमी ने कहा, “मुझे क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा केस के बारे में पूछताछ के लिए बुलाया था, उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं उनसे कभी मिला हूं. मैंने क्राइम ब्रांच को बता दिया है कि मैं राज कुंद्रा से कभी नहीं मिला हूं.” तनवीर हाशमी ने क्राइम ब्रांच को ये भी बताया कि उन्होंने कुछ प्लेटफॉर्म के लिए कंटेंट जरूर बनाए, लेकिन वो सीधे तौर पर राज कुंद्रा की कंपनी के लिए काम नहीं कर रहे थे. तनवीर हाशमी ने ये भी बताया कि वो 20-25 मिनट की शॉर्ट फिल्में बनाते थे, जिसमें न्यूडिटी होती थी, लेकिन इसे पोर्नोग्राफी नहीं कहा जा सकता है. तनवीर हाशमी ने कहा कि इन फिल्मों को सॉफ्ट एडल्ट फिल्म कहा जा सकता है.

पोर्नोग्राफी बनाम न्यूड फिल्मों के बारे में आपका क्या कहना है हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Kamla Badoni

Recent Posts

‘कोण होणार महाराष्ट्राचा लाडका कीर्तनकार’ च्या मंचावर कीर्तनात तल्लीन झाले प्रवीण तरडे (Praveen Tarde immersed himself in kirtan on the stage of Kon Honar Maharashtracha Ladka Kirtankar )

लोकप्रिय मराठी अभिनेते, दिग्दर्शक आणि लेखक प्रवीण तरडे… आपल्या मातीशी आणि संस्कृतीशी नाळ जोडून असलेलं…

April 14, 2025

समर सेक्स टिप्स (Summer Sex Tips)

हॉट समर सीज़न में अपने पार्टनर से दूरियां बढ़ाना और सेक्स के लिए बार-बार ना…

April 14, 2025

डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यांच्या बायोपिकच्या पोस्टरची सोशल मीडियावर हवा (Dr. A.P.J. Abdul Kalam’s biopic poster is trending on social media )

निर्माता अभिषेक अग्रवाल यांच्या वाढदिवसाच्या खास प्रसंगी, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यांच्या जीवनावर आधारित बहुप्रतिक्षित…

April 14, 2025

कहानी- अंतिम यात्रा (Short Story- Antim Yatra)

"ध्यान से सुन लो बुआ, वह व्यक्ति तुम्हारा भाई हो सकता है, मेरा पिता या…

April 14, 2025
© Merisaheli