TV

राजीव सेन ने फिर जताई एक्स-वाइफ चारू असोपा के साथ रहने की इच्छा, हाल ही में दोनों का हुआ है तलाक (Rajeev Sen again expressed his desire to be with ex-wife Charu Asopa, Both Got Divorced Recently)

टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस चारू असोपा हाल ही में आधिकारिक तौर पर तलाक लेकर अपने पति राजीव सेन से अलग हुई हैं. शादी के चार साल के भीतर ही कपल ऑफिशियली अलग हो चुका है, लेकिन तलाक के कुछ ही दिन बाद से अपनी एक्स-वाइफ के लिए राजीव सेन के बोल कुछ बदले-बदले से नज़र आने लगे हैं. जी हां, तलाक के कुछ ही दिनों बाद राजीव सेन ने चारू असोपा के साथ फिर से रहने की इच्छा ज़ाहिर की है और उन्हें इस बात की उम्मीद है कि वह फिर से चारू के साथ रह सकेंगे.

आपको बता दें कि चारू असोपा और राजीव सेन साल 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे, दोनों बेटी जियाना के पैरेंट्स भी हैं. हालांकि शादी के बाद से ही दोनों के रिलेशनशिप में खटपट शुरु हो गई थी और दोनों ने एक-दूसरे को कई मौके भी दिए, लेकिन जब बात नहीं बन सकी तो साल 2022 में दोनों ने तलाक के लिए अर्ज़ी दे दी. यह भी पढ़ें: बेटी जियाना के साथ नए घर में शिफ्ट हुईं चारू असोपा, घर में फर्नीचर न होने पर हुईं ट्रोल, तो एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब- ‘धीरे-धीरे ज़्यादा काम करूंगी, कमाऊंगी और नई चीज़ें लाऊंगी…’ (Charu Asopa Gets Trolled For Not Having Furniture In Her New House, Actress Reacts)

ऑफिशियली तलाक लेकर अलग होने के बाद चारू और राजीव ने अपनी बेटी का साथ में मिलकर ख्याल रखने और उसकी परवरिश को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था. तलाक के लिए अर्ज़ी देने से पहले कई बार दोनों साथ आए और अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश की, लेकिन हर कोशिश नाकाम होने के बाद आखिरकार 8 जून को उनका तलाक हो गया.

तलाक के बाद चारू और राजीव दोनों मिलकर अपनी बेटी की परवरिश करेंगे. पत्नी से ऑफिशियली अलग होने के बाद राजीव ने कहा कि भले ही वो चारू से एक पति के तौर पर अलग हो गए हैं, लेकिन एक माता-पिता के तौर पर दोनों अब भी एक-दूसरे से जुड़े हैं. एक इंटरव्यू में राजीव ने उम्मीद भी जताई कि वो फिर से कभी चारू के साथ होंगे.

चारू के साथ अपने तलाक को लेकर राजीव ने इंटरव्यू में कहा कि जब मेरी बेटी की बात आती है तो प्यार खत्म नहीं होता. हमारी बच्ची जियाना की परवरिश ही हमारी पहली प्राथमिकता है. एक पिता के तौर पर मुझे अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपनी बेटी को देना है. मेरा प्यार और समर्थन हमेशा उनके लिए बना रहेगा. इसके साथ ही राजीव ने अपनी इच्छा ज़ाहिर करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि किसी दिन चारू और मैं फिर साथ आ सकते हैं. यह भी पढ़ें: अलग होने और गंभीर आरोप लगाने के बाद चारू असोपा के लिए उमड़ा राजीव सेन का प्यार, कह दी दिल की बात (Rajeev Sen Shows Love for Charu Asopa After Separation and Making Serious Allegations, He Said This Thing)

उधर, चारू ने भी इस इंटरव्यू में कहा था कि भले ही राजीव और मेरा आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया है, लेकिन हम एक अच्छे पैरेंट्स की तरह साथ मिलकर अपनी बेटी जियाना की परवरिश करेंगे. हमारे बीच एक निश्चित स्तर पर दोस्ती बनी रहेगी, क्योंकि जब एक बच्चा आपके बीच शामिल होता है तो इसकी ज़रूरत होती है.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024
© Merisaheli