Categories: TVEntertainment

राखी सावंत ने निक्की तम्बोली को बताया कबाब में हड्डी, बोलीं अभिनव शुक्ला की वजह से नहीं गई ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में (Rakhi Sawant Calls Nikki Tamboli ‘Kabab Me Haddi’, Says Didn’t Enter ‘Khatron Ke Khiladi’ 11 Because of Abhinav Shukla)

बिग बॉस 14 में लोगों का जबरदस्त एंटरटेनमेंट करनेवाली ड्रामा क्वीन राखी सावंत बिग बॉस के बाद हालांकि अब किसी शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन फिर भी अपनी अजीबोगरीब हरकतों की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. राखी सावंत इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अक्सर ही पैपेराजी के साथ बातचीत करती नज़र आ जाती हैं.

इसी बीच राखी सावंत ने पैपेराजी से बात करते हुए इस बात का भी खुलासा किया है कि उनको ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में जाने का ऑफर मिला था. साथ ही राखी सावंत ने ये भी बताया है कि वो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में क्यों नहीं जा पाईं.

खतरों के खिलाड़ी में न जाने की वजह राखी ने अभिनव शुक्ला को बताया है. पैपेराजी से बात करते हुए राखी सावंत ने कहा, ‘सब दिग्गज इस बार ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में गए हैं. राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला ये सभी लोग केपटाउन में हैं. मैं नहीं जाना चाहती, क्योंकि वहां रुबीना नहीं है ना. क्या पता मेरा फिर से अभिनव शुक्ला के साथ फिर से अफेयर शुरू हो जाए. हां लेकिन एक कबाब में हड्डी है वहां पे, निक्की तम्बोली. वो भी केपटाउन में ही है. निक्की तम्बोली की निगाह अभिनव शुक्ला पर है. अभिनव शुक्ला बहुत हैंडसम और चार्मिंग है. वो एक अच्छा लड़का है.”

बता दें कि जब ‘बिग बॉस 14’ में राखी सावंत ने बतौर चैलेंजर एंट्री मारी थी, तो उन्होंने ऑडियंस को एंटरटेन करने के साथ ही अभिनव शुक्ला के साथ अपनी केमेस्ट्री भी सेट कर ली थी. उन्होंने रुबीना से भी कहा था कि वह एंटरटेनमेंट के लिए अभिनव के साथ लव एंगल बनाएंगी. अपना प्यार दिखाने के चक्कर में राखी ने अपने पूरे शरीर पर अभिनव का नाम लिखवाया. इतना ही नहीं राखी ने एक एपिसोड में अभिनव के शॉर्ट्स का नाड़ा भी खींचा था. इसके बाद दोनों की बीच तनाव बढ़ गया था और दोनों के बीच में काफी दरारें भी आ गई थीं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

 नागाअर्जूनने दिली लेकाच्या दुसऱ्या लग्नाची माहिती ( Chaitanya and Sobhita Dhulipala Get Married, Father Nagarjuna Shared All Details)

साउथ चित्रपटातील कलाकार नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला यांची या वर्षी ऑगस्ट महिन्यात एंगेजमेंट झाली…

November 23, 2024

इन छोटे-छोटे हेल्थ सिग्नल्स को न करें इग्नोर (Don’t Ignore These Small Health Signals)

महिलाएं आमतौर पर अपनी हेल्थ की केयर नहीं करतीं. कई बार वो कुछ स्वास्थ्य समस्याओं…

November 23, 2024

‘शका लका बूम बूम’फेम संजू अडकला विवाहबंधनात, कोरिओग्राफर गर्लफ्रेंडशी केलं लग्न (Shaka Laka Boom Boom actor Kinshuk Vaidya ties the knot with girlfriend Diiksha Nagpal )

'शका लका बूम बूम' या लोकप्रिय टीव्ही शोचा संजू आठवतोय? संजूची भूमिका करून घराघरात प्रसिद्ध…

November 23, 2024

कहानी- बॉबी का निर्णय (Short Story- Bobby Ka Nirnay)

"कैसे हो बॉबी?" फोन विनोद का था. दोनों ओर के हालचाल का आदान-प्रदान होने के…

November 23, 2024
© Merisaheli