Entertainment

राखी सावंत अपने पति का चेहरा ‘बिग बॉस 13’ में दिखाएंगी, होंगी पार्टनर के साथ शामिल, देखें वीडियो (Rakhi Sawant To Reveal The Identity Of Her Husband Ritesh On Bigg Boss 13: Watch Video)

हाल ही में एनआरआई से शादी (Marriage) करने के कारण राखी सावंत (Rakhi Sawant) बहुत चर्चा में हैं. हालांकि राखी ने अभी तक अपने पति का चेहरा नहीं दिखाया है, लेकिन शादी की पिक्स (Wedding Pics) वायरल होने के कुछ दिनों बाद ही राखी ने मीडिया के साथ पति का नाम (Husband Name) शेयर किया. राखी इन दिनों अपने सॉन्ग छप्पन छूरी के लॉन्च में व्यस्त हैं. इस गाने की लॉन्च के अवसर पर राखी ने अपने पति के बारे में मीडिया से बातें की. फिर राखी ने सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा की कि वे अपने पति रितेश के साथ बिग बॉस 13 में हिस्सा लेंगी.

आपको बता दें कि जब से राखी ने शादी की पिक्स सामने आई हैं कि तब से इस बात को लेकर फैन्स की दिलचस्पी बढ़ गई है. बहुतों को लग रहा था कि राखी ने झूठमूठ में शादी की अफवाह फैलाई है, लेकिन राखी ने इस बात से इंकार करते हुए कहा कि उसके पति काम में व्यस्त हैं. हालांकि शादी के बाद भी राखी भारत में ही हैं. राखी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए इस बात की घोषणा कि वे अपने पति के साथ बिग बॉस के नए सीज़न में आएंगी. वीडियो में राखी के मांग में सिंदूर साफ नज़र आ रहा है. उन्होंने अपने फैन्स को छप्पन छूरी पसंद करने के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि गाने को लाखों हिट मिल गए हैं. उन्होंने अपने फैन्स से कहा कि कितने लोग मेरे हैस्बेंड को देखने के लिए उतावले हैं. मैं भी उन्हें देखने के लिए उतावली हूं. क्योंकि वो मेरे चांद का टुकड़ा है. वे यूके में बैठे हैं और मैं इंडिया में. ऐसी कोई शादी होती है क्या. आप उनसे कहिए कि वे जल्दी से मुझे अपने साथ ले जाएं और उसके पहले बिग बॉस के घर में आ जाएं. रितेश जल्दी से बिग बॉस के घर में आ जाओ. वीडियो देखकर लगता है कि राखी अपने पति को बहुत मिस कर रही हैं. आप भी देखिए वीडियो…

ये भी पढ़ेंः जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगी मोना सिंहः एमएमएस लीक की वजह से टूटा था रिश्ता (Mona Singh Will Tie The Knot Soon: Previous Relationship Was Broken Due To MMS Leak)

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025
© Merisaheli