Categories: TVEntertainment

पति आदिल की बेवफाई ने तोड़ा राखी सावंत का दिल, रोते-रोते बोलीं- आदमी तो कुत्ता होता है, समय आने पर दूंगी सबूत (Rakhi Sawant’s Heart Broke due to Cheat by Husband Adil, She Cried and Said- Aadmi to Kutta hota hai, Will Give Proof Against Him)

लगता है कि बीते काफी समय से राखी सावंत के सितारे कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं. पहले उनकी मां के ब्रेन ट्यूमर का पता…

लगता है कि बीते काफी समय से राखी सावंत के सितारे कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं. पहले उनकी मां के ब्रेन ट्यूमर का पता चलने पर राखी टूट गईं, फिर आदिल दुर्रानी से शादी से जुड़े विवाद को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी, उसके बाद शर्लिन चोपड़ा पर विवादित टिप्पणी मामले में उन्हें पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने पड़े और अब मां की मौत के बाद राखी पूरी तरह से इस गम से ऊबर भी नहीं पाईं कि पति आदिल की बेवफाई ने उनका दिल तोड़ दिया. पति की वेबफाई का पता चलने पर राखी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. उन्होंने पैपराज़ी के कैमरे पर रोते-रोते कहा कि आदमी तो कुत्ता होता है, समय आने पर वो आदिल के खिलाफ सबूत देंगी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जी हां, लगता है कि राखी सावंत की शादी अब खतरे में पड़ गई है, क्योंकि राखी ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर गंभीर लगाए हैं. दरअसल, जब जिम के बार ड्रामा क्वीन राखी सावंत को पैपराज़ी के कैमरों ने स्पॉट किया तो उन्होंने अपने पति आदिल खान पर बेवफाई करने का आरोप लगाते हुए उनकी गर्लफ्रेंड का ज़िक्र किया. इसके साथ ही राखी ने बताया कि किस तरह से वह उनकी मैरिड लाइफ को बर्बाद कर रही है. इतना ही नहीं राखी ने पैपराज़ी से यह रिक्वेस्ट भी की कि वो आदिल खान को बिल्कुल भी कवर न करें. यह भी पढ़ें: ‘मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं बचा, आपके बिना कुछ नहीं रहा मां’ राखी सावंत ने शेयर किया मां के आखिरी पलों का वीडियो, रोती-बिलखती राखी को संभालना हुआ मुश्किल (‘I have nothing left to lose, nothing remains without you mother’ Rakhi Sawant shares the video of her mother’s last moments, Rakhi cries inconsolably)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

राखी सावंत ने कैमरे पर कहा कि आदिल खान उन्हें धोखा दे रहे हैं और उनकी लाइफ में एक लड़की है. जब वो ‘बिग बॉस मराठी’ में थीं, तब से आदिल का उस लड़की से चक्कर चल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल वो उस लड़की का नाम नहीं बताएंगी, लेकिन सही समय आने पर आदिल और उस लड़की के खिलाफ सबूत के तौर पर फोटो और वीडियो ज़रूर दिखाएंगी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपने पति आदिल दुर्रानी पर आरोप लगाते हुए राखी ने कहा कि आदिल ने उन्हें 8 महीने शादी को न बताने के लिए इसलिए कहा, क्योंकि उनका अफेयर चल रहा है. कैमरे के सामने रोते-रोते एक्ट्रेस ने कहा कि तुम मेरी भगवान हो, खुदा हो, अल्लाह के बाद तुम हो. ऐसा कहने वाले आदिल मुझे खुदा से कंपेयर मत करो, मैं मिट्टी में मिल जाऊंगी. मुझे तो बस बीवी और बच्चों की मां बनना है. राखी ने बताया कि उस लड़की की वजह से ही आदिल शादी को छुपा रहे थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

राखी ने बताया कि मां की बीमारी के बाद से ही उनकी ज़िंदगी की मुश्किलें काफी बढ़ गईं. अपनी शादीशुदा जिंदगी को तबाह करने वाली लड़की को राखी ने चेतावनी देते हुए कहा कि एक औरत ही औरत का घर तोड़ रही है. मैं तुम्हारा नाम नहीं ले रही, तुम्हारे वीडियो वायरल नहीं कर रही, इसके लिए तुम्हे तो मेरा शुक्रिया अदा करना चाहिए. इसके साथ ही राखी ने कहा आदमी तो कुत्ता होता है, तुम जाओगे तो करेगा ही.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इतना ही नहीं राखी ने आदिल को भी चेतावनी देते हुए कहा कि वो उस लड़की को छोड़ दें, वरना राखी उनके खिलाफ सारे सबूत पेश करेंगी. इसके साथ ही कहा कि ये मत सोचना कि अब मैं चुप रहूंगी, अगर तुमने मुझे धमकी दी तो अब मैं बर्दाश्त नहीं करूंगी. यह भी पढ़ें: पैपराज़ी के सामने इमोशनल होकर फूट-फूटकर रोई राखी सावंत, बोलीं- ‘जिस दिन मैं मर गई, मेरी कब्र पे भी आओगे क्या?’ एक ने कहा- ‘मैं आऊंगा…’ (Emotional Rakhi Sawant Asks Paparazzi- ‘Jis Din Main Mar Gai, Meri Kabra Pe Bhi Aaoge Kya?’)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि राखी ने कुछ समय पहले आदिल के साथ अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसपर खूब विवाद हुआ. पहले तो आदिल शादी को मानने से इनकार कर रहे थे, लेकिन जब विवाद बढ़ गया तब आखिरकार उन्होंने राखी के साथ शादी की बात मान ली और अब राखी के इस बयान से लगता है कि उनकी शादी खतरे में है.

Recent Posts

कहानी- सिर्फ़ तीन दिन (Short Story- Sirf Teen Din)

सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…

अब्दु रोजिक के बाद बिग बॉस-16 के शिव ठाकरे ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट (After Abdu Rozik, Bigg Boss 16’s Shiv Thakare Opens His New Restaurant)

बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…

© Merisaheli