Categories: FILMEntertainment

कोविड-19 पॉज़िटिव होने के बाद रकुल प्रीत सिंह ने खुद को किया क्वारंटाइन, पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने की यह अपील (Rakul Preet Singh Tests Positive For COVID-19, Actress Shares This News By Her Social Media Post)

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलम तो यह है कि कई फ़िल्मी सितारे भी लगातार इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. इसी कड़ी में खबर है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी कोरोना वायरस संक्रमण की शिकार हो गई हैं. जी हां, एक्ट्रेस रकुल प्रीत की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है और इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए दी है. कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद एक्ट्रेस ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. बता दें कि हाल ही में रकुल हैदराबाद में अजय देवगव और अमिताभ बच्चन स्टारर अपकमिंग फ़िल्म ‘मेडे’ (MayDay) की शूटिंग कर रही थीं.

रकुल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें रकुल ने बताया कि उन्होंने खुद को क्वारंटाइन किया है और साथ ही उन्होंने उन सभी से अपना टेस्ट कराने की अपील की है, जो उनसे हाल ही में मिले हैं.

रकुल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है- मैं सभी को सूचित करना चाहती हूं कि मुझे कोरोना संक्रमण हुआ है. मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. हालांकि मैं अभी ठीक महसूस कर रही हूं और आराम कर रही हूं, ताकि जल्द से जल्द रिकवर होकर फिर से शूटिंग पर लौट सकूं. मेरा निवेदन है कि जो लोग हाल ही में मुझसे मिले हैं वो अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. धन्यवाद और आप सब सेफ रहें. यह भी पढ़ें: कोविड-19 पॉज़िटिव होने के बाद क्वारंटाइन में हैं कृति सेनन, अपनी और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म ‘राब्ता’ देखकर बिता रही हैं समय (Kriti Sanon Watches Her and Late Actor Sushant Singh Rajput Movie ‘Raabta’ during her Quarantine Period)

दरअसल, हाल ही में रकुल प्रीत ने अपनी अपकमिंग फ़िल्म ‘मेडे’ की शुटिंग स्टार्ट की थी और शूटिंग स्टार्ट होने की खुशी को अपने फैन्स के साथ शेयर किया था. उन्होंने शूटिंग की कई तस्वीरों को शेयर करके इसकी जानकारी दी थी.

बता दें कि कोरोना काल में फ़िल्म जगत से जुड़े कलाकार कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए फ़िल्मों की शूटिंग कर रहे हैं, बावजूद इसके कई सितारों के कोविड-19 संक्रमित होने की खबरें सामने आ रही हैं.

हाल ही में एक्ट्रेस कृति सेनन और मनीष पॉल के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी. एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपने कोरोना पॉज़िटिव होने की खबर सोशल मीडिया के जरिए दी थी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था. उससे भी पहले फ़िल्म ‘जगु-जुग जियो’ के स्टारकास्ट वरुण धवन और नीतू कपूर के कोरोना पॉज़िटिव होने की खबरों ने सुर्खियां बटोरी थी. नीतू कपूर और वरुण धवन के कोरोना संक्रमित होने के बाद फ़िल्म की शूटिंग रोक दी गई थी, लेकिन अब ये सितारे कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं.

बात करें रकुलप्रीत की फ़िल्म ‘मेडे’ की तो यह फ़िल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है. बताया जा रहा है कि इसमें रकुल एक को-पायलट की भूमिका में नज़र आएंगी. हालांकि अभी तक फ़िल्म के किसी भी कलाकार का लुक रिलीज़ नहीं किया गया है. यह भी पढ़ें: वरुण धवन, नीतू कपूर और डायरेक्टर राज मेहता को हुआ कोरोना, रुकी फ़िल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग (Varun Dhawan, Neetu Kapoor And Director Raj Mehta Tested Positive For COVID-19, They Were Shooting For Film ‘Jug Jugg Jeeyo’)

गौरतलब है कि रकुल प्रीत ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2009 में ‘गिल्ली’ नामक कन्नड फ़िल्म से की थी, जिसकी कहानी सेल्वाराघवन की फ़िल्म ‘7जी रैनबो कॉलोनी’ पर आधारित थी. हालांकि हिंदी सिनेमा में रकुल की एंट्री दिव्या कुमार की फ़िल्म ‘यारियां’ से हुई थी. इस फ़िल्म में रकुल हिमांश कोहली के अपोज़िट नज़र आई थीं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025
© Merisaheli