Close

वरुण धवन, नीतू कपूर और डायरेक्टर राज मेहता को हुआ कोरोना, रुकी फ़िल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग (Varun Dhawan, Neetu Kapoor And Director Raj Mehta Tested Positive For COVID-19, They Were Shooting For Film ‘Jug Jugg Jeeyo’)

क्या नेता, क्या अभिनेता और क्या आम लोग? ज़रा की लापरवाही किसी को भी कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार बना सकती है. अब तक बॉलीवुड और टीवी के कई जाने माने सेलिब्रिटीज़ कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. हाल ही में अभिनेता और बीजेपी सासंद सनी देओल के कोरोना पॉज़िटिव होने की ख़बर सामने आई थी और अब ख़बर है कि अभिनेत्री नीतू कपूर, अभिनेता वरुण धवन और निर्देशक राज मेहता भी कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं. ये सभी धर्मा प्रोडक्शन की फ़िल्म 'जुग-जुग जियो' की शूटिंग कर रहे थे. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, अनिल कपूर और कियारा आडवाणी भी सेट पर मौजूद थे, लेकिन इनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि अफवाहें यह थी कि वरुण धवन, नीतू कपूर के साथ अनिल कपूर भी कोरोना संक्रमित हुए हैं, लेकिन उनके भाई बोनी कपूर ने पुष्टि की है कि अनिल कपूर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

बताया जा रहा है कि फ़िल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग चंडीगढ़ में हो रही थी, लेकिन फ़िल्म के सितारों और डायरेक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आने की वजह से शूटिंग रोक दी गई है. ऐसा माना जा रहा है कि फ़िल्म के लिए कुछ दिनों पहले कीर्तन के एक सीन की शूटिंग की गई थी और शूटिंग के दौरान भीड़ की ज़रूरत थी और इसके लिए भीड़ को इकट्ठा किया गया था. हो सकता है कि जाने-अनजाने में भीड़ में मौजूद लोगों में किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से दोनों सितारों और डायरेक्टर को संक्रमण हुआ हो. यह भी पढ़ें: अब बुजुर्गों के घुटनों का ट्रांसप्लांट करवाएंगे सोनू सूद, 2021 में एक्टर की नई पहल (Sonu Sood Will Now Focus on Knee-Replacement Surgeries For The Elderly, Actor’s New Initiative in 2021)

हालांकि बताया जा रहा है कि राज मेहता की फ़िल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन करते हुए की जा रही थी, बावजूद इसके वरुण धवन, नीतू कपूर और डायरेक्टर राज मेहता कोरोना से संक्रमित हो गए. कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद फिलहाल फ़िल्म की शूटिंग रोक दी गई है और इनके ठीक होने का इंतज़ार किया जा रहा है, ताकि फिर से शूटिंग शुरू की जा सके.

Jug Jugg Jeeyo
फ़िल्म 'जुग जुग जियो' स्टारकास्ट

बता दें कि धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म में अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन के अलावा कियारा आडवाणी और प्राजक्ता कोली भी नज़र आने वाले हैं. हाल ही में फ़िल्म के सेट से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें नीतू कपूर अपना कोरोना टेस्ट करवा रही थीं. वीडियो में सेट पर क्रू मेंबर्स पीपीई किट्स, मास्क और ग्लव्स पहने हुए नज़र आ रहे थे.

दरअसल, कुछ समय पहले इस फ़िल्म की शूटिंग के लिए जब नीतू कपूर चंडीगढ़ पहुंची थीं, तब उन्होंने फ़िल्म के कास्ट के साथ एक तस्वीर शेयर की थी और अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर को याद करते हुए लिखा था- उन्हें विश्वास है कि वो हमेशा उनके साथ हैं. यह भी पढे़: कंगना रनौत ने दिलजीत दोसांझ से लिया पंगा, कहा- ओ करण जौहर के पालतू… (Kangana Ranaut Hits Back At Diljit Dosanjh, Actress Calls Him ‘Karan Johar Ke Paltu’)

गौरतलब है कि अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, सनी देओल समेत बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुकी हैं, लेकिन यहां राहत की बात तो यह है कि वे इस महामारी को मात देने में क़ामयाब रहे. हम भी उम्मीद करते हैं कि वरुण धवन, नीतू कपूर और राज मेहता जल्दी ही स्वस्थ होकर आएं और 'जुग जुग जियो' की शूटिंग दोबारा शुरू करें.

Share this article