ब्राइडल मेकअप करना सीखने के लिए ये मेकअप ट्यूटोरियल आपके बहुत काम आएगा. दुल्हन की कॉकटेल पार्टी में ये ब्राइडल मेकअप बहुत खूबसूरत लगता है. आप भी सीखें ब्राइडल मेकअप स्टेप बाय स्टेप.
दुल्हन की कॉकटेल पार्टी के लिए ऐसे करें ब्राइडल मेकअप
सबसे पहले फेस क्लीन करें.
इसके बाद मॉइश्चराइज़र लगाएं.
मेकअप फिक्सर लगाएं.
अब लिप बाम लगाएं.
डार्क ब्राउन आइब्रो पेंसिल से आईब्रोज़ को सेट कर लें.
इसके बाद आई प्राइमर लगाएं.
अब हाईलाइटर लगाएं.
पिंपल्स को छुपाने के लिए ऑरेंज करेक्टर लगाएं.
इसके बाद फाउंडेशन लगाएं.
नाक और चीकबोन को कंटोर करें.
फिर कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं.
चीकबोन को पिंक ब्लश से हाईलाइट करें.
इसके बाद व्हाइट शाइनी हाईलाइटर लगाएं.
अब गोल्डन आईशैडो लगाएं.
फिर ब्लू आईशैडो लगाएं.
ग्रे आईशैडो लगाएं और ब्लेंड करें.
ब्लैक लिक्विड आईलाइनर लगाएं.
लोवर लिड पर ब्लैक लिक्विड आईलाइनर लगाएं.
वॉल्यूम के लिए फॉल्स लैशेज लगाएं.
अब मस्कारा लगाएं.
आखिर में पिंक लिप कलर लगाएं.
दुल्हन की कॉकटेल पार्टी के लिए ब्राइडल मेकअप स्टेप बाय स्टेप सीखने के लिए देखें ये वीडियो:
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…
- यूं तो मेरा स्वभाव है कि मैं किसी से बेवजह उलझती नहीं, लेकिन कोई…
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…