Categories: MakeupBeauty

ब्राइडल मेकअप ट्यूटोरियल: दुल्हन की कॉकटेल पार्टी के लिए ऐसे करें ब्राइडल मेकअप (Bridal Makeup (Cocktail Party) Makeup Tutorial)

ब्राइडल मेकअप करना सीखने के लिए ये मेकअप ट्यूटोरियल आपके बहुत काम आएगा. दुल्हन की कॉकटेल पार्टी में ये ब्राइडल मेकअप बहुत खूबसूरत लगता है. आप भी सीखें ब्राइडल मेकअप स्टेप बाय स्टेप.

दुल्हन की कॉकटेल पार्टी के लिए ऐसे करें ब्राइडल मेकअप

सबसे पहले फेस क्लीन करें.
इसके बाद मॉइश्चराइज़र लगाएं.
मेकअप फिक्सर लगाएं.
अब लिप बाम लगाएं.
डार्क ब्राउन आइब्रो पेंसिल से आईब्रोज़ को सेट कर लें.
इसके बाद आई प्राइमर लगाएं.
अब हाईलाइटर लगाएं.
पिंपल्स को छुपाने के लिए ऑरेंज करेक्टर लगाएं.
इसके बाद फाउंडेशन लगाएं.
नाक और चीकबोन को कंटोर करें.
फिर कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं.
चीकबोन को पिंक ब्लश से हाईलाइट करें.

यह भी पढ़ें: ब्राइडल मेकअप ट्यूटोरियल: दुल्हन के फेरा फंक्शन के लिए ऐसे करें ब्राइडल मेकअप (Bridal Makeup (Phera Ceremony) Makeup Tutorial)


इसके बाद व्हाइट शाइनी हाईलाइटर लगाएं.
अब गोल्डन आईशैडो लगाएं.
फिर ब्लू आईशैडो लगाएं.
ग्रे आईशैडो लगाएं और ब्लेंड करें.
ब्लैक लिक्विड आईलाइनर लगाएं.
लोवर लिड पर ब्लैक लिक्विड आईलाइनर लगाएं.
वॉल्यूम के लिए फॉल्स लैशेज लगाएं.
अब मस्कारा लगाएं.
आखिर में पिंक लिप कलर लगाएं.

दुल्हन की कॉकटेल पार्टी के लिए ब्राइडल मेकअप स्टेप बाय स्टेप सीखने के लिए देखें ये वीडियो:

Kamla Badoni

Recent Posts

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli