फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा सोशल मीडिया पर ऐसा कुछ बोल जाते हैं कि वे इंटरनेट को सुर्खियां बन जाता है. हर मुद्दे पर अपने बेबाक बोलना उनकी आदत है. हाल ही में फिल्म मेकर ने हार्दिक और नताशा के अलग होने के बाद ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया, जिस से वे एक बार फिर चर्चा में आ गए.
दो दिन पहले यानी 20 जुलाई को फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट में राम गोपाल वर्मा शफी और तलाक के बारे ने लिखा -शादी नरक में तय होती है और तलाक स्वर्ग में तय होते हैं.
इसके बाद फिल्म मेकर ने एक और पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा था – मुझे हैरानी होती है कि आजकल की शादी असल में उतनी ही लंबी चलती है, जितने दिन मम्मी-पापा शादी करते हैं.
अपने तीसरे पोस्ट में राम गोपाल ने लिखा है कि बुढ़ापे में केयर करने के लिए शादी करने की बजाय सैलरी वाली नर्स रखना बेस्ट ऑप्शन है. नर्स को नौकरी के तौर पर सैलरी मिलेगी, जबकि वाइफ बूढ़े माता पिता की सेवा करने पर इसे ताने मारेगी.उसे गलत फील कराएगी. जैसे पैरेंट्स ने बूढ़ा होकर कोई अपराध कर दिया हो.
अपने और ट्वीट में राम गोपाल वर्मा ने कहा कि ‘प्यार अंधा होता है और शादी आंखें खोलने वाली चीज है. शादी तभी सफल हो सकती है, जब आपके पास एक ही व्यक्ति से बार-बार प्यार करने की क्षमता हो.
फिल्म मेकर ने आगे लिखा- आजकल तलाक की दर को देखते हुए सबसे बड़े बेवकूफ वो गरीब माता-पिता हैं, जो शादी पर बेशुमार पैसे खर्च करते हैं.
बता दें कि इस पोस्ट के जरिए नताशा और हार्दिक पर निशाना साधा है. हार्दिक और नताशा ने तीन बार शादी की थी और दोनों ने अपनी शादी पर बहुत खर्च किया था.
लेकिन कपल एक बेटे के होने के बावजूद शादी के चार साल बाद अलग हो गए. नताशा अपने मायके अपने पैरेंट्स के पास चली और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या मुंबई में हैं.
मलायका अरोरावर दुःखाचा डोंगर कोसळला आहे. तिचे वडील अनिल अरोरा यांनी आज सकाळी त्यांच्या फ्लॅटच्या…
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके पापा अनिल अरोड़ा …
उस पेड़ पर कुछ पंछी उछल-कूद रहे थे. कभी वो इस डाली पर बैठते, तो…
जब से अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी हुई है,…
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) यारों के यार और सबसे दिलदार एक्टर्स में…
बॉलिवूड इंडस्ट्रीतून एक धक्कादायक बातमी समोर आली आहे. बॉलिवूड अभिनेत्री तसेच मॉडेल मलायका अरोराच्या वडिलांनी…