Categories: FILMTVEntertainment

राम कपूर के हनीमून की तस्वीर हो रही है वायरल, फिटनेस देख दंग रह जाएंगे आप (Ram Kapoor’s Honeymoon Picture Is Going Viral, You Will Be Stunned To See The Fitness)

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर राम कपूर (Ram Kapoor) ने इंडस्ट्री में जो खास जगह बनाई है, वो सिर्फ और सिर्फ अपने काम की बदौलत. उन्हें देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा कभी कि उन्होंने अपनी फिटनेस की तरफ कभी ध्यान भी दिया हो. जहां सभी एक्टर और एक्ट्रेस अपनी फिटनेस को लेकर काफी ज्यादा सजग रहते हैं, वहीं राम कपूर (Ram Kapoor) इस मामले में हमेशा बिंदास रहे. अपने शानदार एक्टिंग के दम पर उन्होंने लोगों के दिलों पर पर राज किया है. लेकिन राम कपूर (Ram Kapoor) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें देख हर कोई हैरान है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आजकल राम कपूर (Ram Kapoor) अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड करने में व्यस्त हैं. इसी बीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस को हैरान करने में लगी है. पहली नज़र में उन्हें देखकर यकीन करना मुश्किल सा लगता है कि वाकई ये राम कपूर ही हैं. एक्टर की वायरल हो रही तस्वीर में उनका फिट बॉडी कमाल का लग रहा है. इस तस्वीर में राम कपूर (Ram Kapoor) अपनी पत्नी गौतमी कपूर (Gautami Kapoor) के साथ हैं. ये दोनों किसी बीच किनारे हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वैसे तो इस बात में कोई शक नहीं कि राम कपूर (Ram Kapoor) के बढ़े हुए वजन ने कभी उनके एक्टिंग करियर को खराब नहीं किया. एक समय में उनका वजन 130 किलो हुआ करता था, लेकिन काफी मेहनत कर उन्होंने खुद को फिट बना लिया. हालांकि फिलहाल जो तस्वीर राम कपूर की वायरल हो रही है, वो साल 2003 की ही है. इस तस्वीर को उनकी पत्नी गौतमी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है.

ये भी पढ़ें : सिद्धार्थ शुक्ला के हमशक्ल को देखा आपने? वायरल हो रहा है डुप्लीकेट सिड का वीडियो (Have You Seen The Lookalike Of Siddharth Shukla? Duplicate Sid’s Video Is Going Viral)

तस्वीर में जहां राम कपूर (Ram Kapoor) शर्टलेस और ब्राउन शॉट्स में ऐब्स वाली बॉडी के साथ गजब के फिट लग रहे हैं, तो वहीं गौतमी ने ब्लैक बिकिनी टॉप और रेड शॉट्स पहन रखा है. इस तस्वीर को देख ऐसा लगता है, जैसे राम कपूर काफी ज्यादा फिटनेस फ्रीक हों.

ये भी पढ़ें : जब रणवीर सिंह को होस्ट से पड़ गई थी डांट, अवॉर्ड शो में मचा रहे थे शोर (When Ranveer Singh Was Scolded By The Host For Creating A Rukus)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

राम कपूर (Ram Kapoor) के चाहने वाले उनकी इस तस्वीर को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. जानकारी हो कि इसी साल राम कपूर (Ram Kapoor) ने गौतमी से वैलेंटाइन के दिन शादी की थी. दोनों ने साल 2000 में आए सीरियल ‘घर एक मंदिर’ में एक साथ काम किया था. शो में गौतमी ने राम कपूर की भाभी का रोल प्ले किया था. इसी सीरियल में काम करने के दौरान दोनों के बीच पहले दोस्ती और फिर प्यार की शुरुआत हो गई थी.

ये भी पढ़ें : रितिक रोशन ने ‘फाइटर’ के लिए बनाई ऐसी बॉडी, कि देखते रह जाएंगे आप (Hrithik Roshan Made Such A Body For ‘Fighter’, You Will Be Surprised To See)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

राम कपूर (Ram Kapoor) ने ‘कसम से’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ जैसे टीवी सीरियल्स के अलावा फिल्मों में भी अपने एक्टिंग का हुनर दिखाया. उन्होंने फिल्म ‘कार्तिक कॉलिंग कार्तिक’, ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ जैसी फिल्में में काम किया.

Khushbu Singh

Share
Published by
Khushbu Singh

Recent Posts

The ugly truth of unnatural sex

Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…

April 13, 2025

वरुण धवन- श्रद्धा कपूर के प्रपोज करने पर मैंने उन्हें मना कर दिया था… (Varun Dhawan- Shraddha kapoor Ke prapose karne par maine unhe mana kar diya tha…)

- पूजा हेगड़े के साथ पापा (डेविड धवन) के निर्देशन में बन रही ’है जवानी…

April 12, 2025
© Merisaheli