Entertainment

काफी सिंपल लाइफ जीना पसंद करते हैं ‘रामायण’ के राम, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं अरुण गोविल (Ram of ‘Ramayana’ lives a very simple life, know how much property Arun Govil owns)

टीवी के चर्चित पौराणिक सीरियल ‘रामायण’ में मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का किरदार निभाकर अरुण गोविल को न सिर्फ घर-घर में पहचान मिली, बल्कि लोग उन्हें भगवान राम की तरह पूजने भी लगे. साल 1987 में रामानंद सागर की रामायण में अरुण गोविल ने कुछ इस तरह से राम के किरदार को जिया था कि लोग उन्हें असल ज़िंदगी में भी भगवान राम ही समझने लगे थे. यहां तक कि आज भी लोग उनके असली नाम से ज्यादा उन्हें भगवान राम के रूप में ही जानते हैं. राम बनकर हर दिल में बसने वाले अरुण गोविल असल में काफी सिंपल ज़िंदगी जीना पसंद करते हैं. आइए इस लेख में हम आपको बताते हैं कि अरुण गोविल कितनी संपत्ति के मालिक हैं.

अरुण गोविल का जन्म 12 जनवरी 1958 को मेरठ में हुआ था और उन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से बीएससी की पढ़ाई की है. बताया जाता है क उनके पिता चाहते थे कि अरुण गोविल एक सरकारी ऑफिसर बनें, लेकिन उनकी किस्मत में तो कुछ और ही लिखा था. यह भी पढ़ें: अयोध्‍या पहुंचे रामायण के ‘राम’ अरुण गोविल, श्रीराम जन्‍मभूमि पहुंचकर किए रामलला के दर्शन, राम मंदिर पर बन रही फिल्म में आएंगे नजर (Shri Ram of ‘Ramayana’ Arun Govil visits Ayodhya, Seeks blessings of Ramlala, Actor will soon be seen in movie based on Ram Mandir)

बताया जाता है कि पढ़ाई पूरी करने के बाद अरुण गोविल अपने भाई का बिज़नेस जॉइन करने के लिए मुंबई आए, लेकिन तभी बिज़नेस की जगह उनकी दिलचस्पी फिल्मी दुनिया को लेकर जागने लगी, फिर क्या था उन्होंने ग्लैमर इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आज़माई और साल 1977 में आई फिल्म ‘पहेली’ से उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया.

टीवी पर राम का किरदार निभाने से पहले अरुण गोविल कई बॉलीवुड फिल्मों और सीरियल्स में काम कर चुके थे. अरुण गोविल ने अपने फिल्मी करियर में ‘सावन को आने दो’, ‘राधा और सीता’, ‘सांच को आंच नहीं’ और ‘हिम्मतवाला’ जैसी फिल्मों में काम किया है, लेकिन सही मायनों में उन्हें पॉपुलैरिटी ‘रामायण’ में भगवान राम बनकर ही मिली.

असल जिंदगी में सादगी से जीने वाले टीवी के राम यानी अरुण गोविल की कुल संपत्ति की बात करें तो उनकी प्रॉपर्टी करीब 5 मिलियन के आसपास बताई जाती है यानी वे 38 करोड़ रुपए से ज्यादा की सपंत्ति के मालिक हैं, जबकि बीते कुछ सालों में उनके कुल नेट वर्थ में बढ़ोत्तरी हुई है. अरुण गोविल के इनकम सोर्स की बात करें तो वे एक्टिंग और विज्ञापनों के ज़रिए अच्छी कमाई करते हैं. यह भी पढ़ें: जब एक शख्स के कहने पर टीवी के ‘राम’ अरुण गोविल ने छोड़ दी थी सिगरेट, एक्टर ने खुद बताया था यह दिलचस्प किस्सा (When Arun Govil Quit Smoking at the Behest of a Person, Actor Himself Revealed This Interesting Incident)

गौरतलब है कि अरुण गोविल का मुंबई में एक आलीशान घर है, जिसमें वो अपनी पूरी फैमिली के साथ रहते हैं. उनकी फैमिली में उनकी पत्नी श्रीलेखा गोविल, उनके दो बच्चे अमल और सोनारिका शामिल हैं. बता दें कि अरुण गोविल की पत्नी भी एक्ट्रेस रह चुकी हैं.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

जया बच्चन यांच्या टॉयलेट एक प्रेमकथा सिनेमाच्या वादग्रस्त विधानावर अक्षय कुमारने सोडले मौन (Akshay Kumar breaks silence on Jaya Bachchan’s criticism for his film Toilet: Ek Prem Katha)

अक्षय कुमार सध्या त्याच्या आगामी 'केसरी चॅप्टर २' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. हा चित्रपट १८ एप्रिल…

April 13, 2025

शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना यांचा पुन्हा एकदा कपिल शर्मावर निशाणा (Mukesh Khanna Slams Kapil Sharma For Ignoring Him At An Award Function)

छोट्या पडद्यावरील 'शक्तीमान' मुकेश खन्ना यांनी अलिकडेच दिलेल्या मुलाखतीत विनोदी अभिनेता कपिल शर्मावर आपला राग…

April 13, 2025

भावंडांशी संबंध तोडल्याची सोनू कक्करची घोषणा, पण नंतर डिलीट केली पोस्ट(Sonu Kakkar Annouce Cut Ties With Neha Kakkar And Tony Kakkar Later Delete Post)

काल संध्याकाळी गायक सोनू कक्करची एक पोस्ट सोशल मीडियावर व्हायरल होत होती. ज्यामध्ये गायकाने त्याचा…

April 13, 2025

The ugly truth of unnatural sex

Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…

April 13, 2025
© Merisaheli