रामानंद सागर के टीवी सीरियल 'रामायण' (Ramayana) में भगवान श्रीराम की भूमिका निभाकर सबके हृदय में बस जाने वाले अरुण गोविल (Shri Ram of Ramayana Arun Govil) के प्रति आज भी लोगों के मन में अपार श्रद्धा है और फैंस आज भी उन्हें श्रीराम के रूप में ही देखते हैं और उन पर खूब प्यार लुटाते हैं. कल अक्षय तृतीया के अवसर पर अब टीवी के ये 'राम' अयोध्या नगरी (Arun Govil visits Ayodhya) पहुंचे और रामलला के दर्शन किए, जिनकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब शेयर की जा रही हैं. 'राम' को अयोध्या नगरी में देखकर उनके फैंस खुश हो गए हैं.
अरुण गोविल अयोध्या नगरी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे. जहां रामलला का दर्शन करने वे राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) परिसर भी पहुंचे और रामलला की पूजा अर्चना (Arun Govil deeks blessings of Ramlala) की, जिसकी तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. शनिवार सुबह 8 बजे रामलला का दर्शन और पूजन करने के साथ ही अरुण गोविल ने मंदिर निर्माण की प्रगति भी देखी. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि रामायण में कौन सा प्रसंग ऐसा है जो कम प्रेरित करता हो. सारे प्रसंग ऐसे हैं जो हम जितनी बार पढ़ते हैं उतने अर्थ निकलते हैं. इससे नई-नई प्रेरणा मिलती हैं.
बता दें कि राम मन्दिर के आंदोलन पर फिल्म बनाई जा रही है, जिसमें अरुण गोविल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में अरुण गोविल अयोध्या पहुंचे थे, जहां शूटिंग शुरू करने के पहले उन्होंने रामलला का दर्शन और पूजन किया. ये फिल्म अरुण गोविल के फैन्स के लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं है कि वह एक बार फिर अरुण गोविल को बड़े पर्दे पर देख सकेंगे. फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से उन जगहों पर की जा रही है, जो राममंदिर आंदोलन का मुख्य केंद्र था. सूत्रों की मानें आप फिल्म में मंदिर ढांचे का गिरना, मंदिर पर फैसला और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के कार्यक्रम को मुख्य रूप से दिखाया जाएगा.