Entertainment

‘आदिपुरुष’ देखकर रामायण के सुनील लहरी हुए बुरी तरह निराश, वीडियो शेयर कर व्यक्त की अपनी भावनाएं, बोले- डायलॉग्स बेकार हैं, बहुत उम्मीद थी पर! (Ramayan’s Sunil Lahri Expresses Disappointment Over Adipurush, Dialogues Bekaar Hai, Bohot Ummeed Thi Par)

बाकी पब्लिक की तरह टीवी एक्टर सुनील लहरी को बड़ी बेसब्री से  फिल्म आदिपुरुष की रिलीज़ का इंतज़ार था. रामानंद सागर की ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने जब प्रभाष की ‘आदिपुरुष; देखी तो उन्हें बहुत निराशा हाथ लगी. फिल्म देखकर आहत हुए एक्टर ने सोशल मीडिया पर  निराशाजनक भावनाओं को व्यक्त किया है. यहां तक कि उन्होंने फिल्म के डायलॉग्स को बेकार कहा है.

मोस्ट पॉपुलर माइथोलोजिकल टीवी सीरियल रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी का दिल बुरी तरह से टूट गया है. एक्टर ने बड़े मन से फिल्म आदिपुरुष को देखने गए थे लेकिन फिल्म देखने के बाद सुनील लहरी बहुत अधिक निराश हुए.

ओम राउत की आदिपुरुष में प्रभास, कृति सेनोन, सैफ अली खान, सनी सिंह, देवदत्त लागे में किरदार में हैं. लहरी ने फिल्म देखने बड़े कड़े शब्दों में  फिल्म की आलोचना की है. और कहा है कि उन्हें ये फिल्म पसंद नहीं आई है. सोशल मीडिया पर एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में सुनील कहते हुए दिखाई दे रहे हैं- बहुत उम्मीद थी कि कुछ अलग हट के, कुछ डिफरेंट रामायण का वर्शन देखने को मिलेगा। पर बहुत निराशा हाथ लगी. कुछ अलग करने के नाम पर कोई भी ‘संस्कृति’ या संस्कृति के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता है.

वीडियो में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सुनील लहरी ने ये भी कहा कि फिल्म के डायलॉग्स की भी कड़ी आलोचना की और उन्हें ‘बेकार’ बताया. वीडियो की शेयर करते हुए सुनील ने कैप्शन में लिखा- फिल्म आदिपुरुष को देखने के बाद ये मेरा पर्सनल व्यू है. जो कि रामायण पर बेस्ड है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli