मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे (Son) आकाश अंबानी (Akash Ambani) की शादी की प्री-वेडिंग पार्टी (Pre-Wedding Party) स्विट्ज़रलैंड (Switzerland) के सेंट मॉरिट्ज़ (St. Moritz) में बड़े धूमधाम से चल रही है. इस तीन दिन के सेलिब्रेशन में कई जानी-मानी हस्तियों के साथ-साथ फिल्म, खेल, राजनीति से जुड़े शख़्सियत भी शिरकत हो रहे हैं. आकाश अंबानी और उनकी मंगेतर श्लोका मेहता ने पार्टी में शाही अंदाज़ में प्रवेश किया था. वे रॉयल बग्घी में सवार होकर आए थे, सब कुछ परियों की कहानी सा लग रहा था. बर्फीली पहाड़ियां, प्यार भरा साथ, ख़ूबसूरत वादियां, रोमांटिक कपल, सभी का उमंग-उत्साह, गाना-डांस, सब कुछ हर किसी को रोमांचित कर रहा था. क्यों न हो, जब पार्टी का थीम ही विंटर वंडरलैंड हो.
यूं तो आकाश-श्लोका आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, लेकिन इन दोनों के अलावा दो जोड़े और हैं, जो स्विट्ज़रलैंड की बर्फीली वादियों में रोमांस की तपिश ले रहे हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं लव बर्ड्स रणबीर कपूर-आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा की. यूं तो इन जोड़ों का इश्क़ जगज़ाहिर हो चुका है. अब तो ये भी बिना किसी हिचक के खुलम-खुल्ला अपने प्यार का प्रदर्शन भी करते रहते हैं.
जहां रणबीर-आलिया की लव स्टोरी फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दरमियान शुरू हुई और धीरे-धीरे परवाना चढ़ने लगी, वहीं अर्जुन-मलाइका भी छुपाते-छुपाते मिलते रहे. लेकिन आख़िरकार कॉफी विद करण में मलाइका ने खुलकर अपने इस पसंद पर मुहर लगाई. वैसे बता दें कि इनके रिलेशन को लेकर प्रियंका चोपड़ा और करण जौहर ने भी हामी भरी थी. ये दोनों ही जोड़े आकाश की प्री-वेडिंग फंक्शन के साथ-साथ अपने प्यार व नज़दीकियों का भी ख़ूब लुत्फ़ उठा रहे हैं. साथी ये दोनों ही जोड़े बेहद रोमांटिक भी हो रहे हैं.
रणबीर कपूर आकाश के ख़ास दोस्तों में से हैं. सोशल मीडिया पर उनके साथ की कई तस्वीरें वाइरल हो रही हैं. शादी से जुड़े इस ख़ास समारोह में रणबीर-आलिया, अर्जुन-मलाइका के अलावा शाहरुख ख़ान, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, विद्या बालन, करण जौहर, करिश्मा कपूर, दिशा पटानी, राजकुमार हीरानी, युवराज सिंह, हेजल कीच, हरभजन सिंह के साथ-साथ क़रीब तीन सौ से अधिक मेहमान अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. यही पर यंग ब्रिगेड की बैचलर पार्टी का धमाल भी होनेवाला है. वैसे आकाश-श्लोका की शादी तो नौ मार्च को मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी. इसके बाद दो दिन तक यानी 10-11 मार्च तक रिसेप्शन रहेगा.
स्विट्ज़रलैंड में प्री-वेडिंग पार्टी के पहले अंबानी परिवार ने अपने घर यानी एंटालिया में संगीत फंक्शन रखा था. इसमें फाल्गुनी पाठक और तुषार त्रिवेदी के हिंदी-गुजराती गीतों ने समां बांध दिया था. अब स्विट्ज़रलैंड के फंक्शन ने धूम मचा रखी है. यहां भावी जोड़ों के साथ-साथ प्रेमी जोड़ों की गुटरगूं भी ख़ूब रंग ला रही है. लव बर्ड्स इन लम्हों को यादगार बनाने का कोई मौक़ा नहीं चूक रहे हैं. दिलों की दूरियां मिट रही, क्योंकि आया मौसम प्यार के इज़हार का…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…